सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
Good morning 



खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good morning 

दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल !!
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता।
किन रिश्तों के सामने कब और कहाँ पर हारना है,
यह जानने वाला भी विजेता होता है।
Good morning 
मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है,
किस्मत में जो लिखा होता है, उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनिया से, यहाँ किसी के चाहने से,
नहीं किसी का बुरा होता है, मिलता है वही,
जो हमने बोया होता है, कर पुकार उस प्रभु के आगे,
क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है।
सुप्रभात
The post सुबह है नयी, नया है सवेरा appeared first on Shayari.

No comments:
Post a Comment