दिल
मेरा चुराकर वो
बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने
आए तो जान
भी ले
लूंगी। 
इसांन चाहे कितना भी खुश क्यों न रहे,
पर वो अकेले में सिर्फ उसी इंसान को याद करता है
जिससे वो दिल
से प्यार करता है और वो तुम हो ।
किसी
को दिवाना 
पसंद
है,
तो
किसी
को परवाना

पसंद
है,
मगर
हमे
तो बस
अपनी जान
का
मुस्कुराना 
पसंद। 
कभी भुला देते हो,
कभी याद कर लेते हो
कभी रूला देते हो,
कभी हंसा देते हो
पर सच कंहू
जब आप दिल से याद करते हो जिंदगी का एक पल बढ़ा देते हो। 
तुम्हारे
खयालो से फुरसत नहीं मिलती,
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती यु तो सब कुछ हमारे
पास है,
बस देखने
के लिए आप
की सूरत
नहीं मिलती। 


नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
मत पुछ
कितनी #मोहब्बत 
है तुमसे…
#बारिश की #बूंद भी अगर
तुम्हे छू ले तो…
दिल
में आग
लग जाती हैं।
*


The post हिंदी में लव शायरी, दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment