Dard Bhari Sad Love Shayari with Images
Marham | Zakhm Shayari

अकेले थे हम
अकेले ही रह जाते है,
मरहम लगाने वाले ही
जख्म दे जाते है।
Meri Uljhan Mere Halaat Gum Se Bhari Line

बहुत मगरूर हूँ
मैं शायद,
तेरे ख्यालात
ऐसे थे,
पर तू क्या समझे
मेरी उलझन,
मेरे हालात कैसे थे!
ये जरूर जरूर देखिये – दर्द का सैलाब दर्द भरी फोटोज के साथ
Jinko Bhulane Me Zamane Lage Wahi Yaad Aane Lage

जिन्हे भुलाने में
यारो इतने जमाने लगे,
जब दिल दुखा तो
वो ही लोग याद आने लगे!
Koi Wajah Nahi Muskurane Ki

ना जाने कैसी नजर लगी है
जमाने की,
अब तो कोई वजह भी नहीं
मिलती मुस्कुराने की !
Bewafai Bhul Kar Tanhai Se Pyar Shayari

कुछ इस तरह से मेरी जिन्दगी को
मैंने आसान कर लिया,
भूल कर तेरी बेवफाई,
अपनी तन्हाई से प्यार कर लिया!
Dard Mera Sad Shayari with Images

मंजिलों से बेगाना
आज भी सफर मेरा,
रात बेसहर मेरी
दर्द बेअसर मेरा!
Sad Shayari on Zulm aur Zalim

जुल्म के सारे हुनर हम पर
यूँ आजमाएं गए,
जुल्म भी सहा हमने
और जालिम भी कहलाये गए!
ये भी पढ़िए – मौत पर दर्द भरी शायरी
Dard-E-Sitam Shayari in Hindi

बहुत हो चूका इंतजार उनका,
अब और जख्म सहे जाते नहीं,
क्या बयान करें उनके सितम को
दर्द उनके अब कहे जाते नहीं!
Sakhs Yaad Aayega Marr Jane Tak

दिल की खामोशी से
साँसों के ठहर जाने तक,
याद आएगा मुझे वो शख्स
मर जाने तक!
Dukh Bhari Lines Whatsapp Status Profile Pictures
Gum Shayari with Images

जिनको चाहा था हमनें अपना बनाना,
ना जाने क्यों वो हम से दूर हो गए,
हमनें सोचा था बिताएँगे जिन्दगी हंस कर
मगर गमों को अपनाने पर मजबूर हो गए!
Gum, Dard aur Udaas Shayari

गम हूँ, दर्द हूँ,
साज हूँ,
या आवाज हूँ,
बस जो भी हूँ
तुम बिन बहुत
उदास हूँ।
2 Sad Lines in Hindi By Broken Heart

कुछ बोल की अब
खामोशियाँ तड़पाने लगी हैं,
चुप रहने से मजबूरियाँ
याद आने लगी हैं!
Broken Heart Shayari Sad Lover with Upset Boy Pic

हर रोज कोई ख्वाब टूट जाता है,
हर रोज कोई अपना रूठ जाता है,
ना जाने मेरी किस्मत में क्या है
जिसे मैं याद करूँ वही मुझे भूल जाता है!
Two Line Famous Sad Status for Whatsapp, FB

दिल ना-उम्मीद तो नहीं,
नाकाम ही तो है,
लम्बी है गम की शाम,
मगर शाम ही तो है!
Teri Kami Sad Shayari for Love Couple

सारी दुनिया की
खुशी अपनी जगह,
उन सबके
बीच तेरी कमी
अपनी जगह।
Chah Kar Tutne Wali Shayri

बहुत अजीब है यह
बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को बहुत
टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर
टूट जाता है।
Apne Hi De Rahe Hai Zakhm Short Sad Love Shyari

कोई नहीं दुश्मन
अपना फिर भी परेशां हूँ में,
अपने ही क्यों दे रहे है
जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं।
Takleef Ehsaas Whatsapp Profile Status with Sad DP

तकलीफ मिट गयी
लेकिन एहसास रह गया,
चलो कुछ तो
मेरे पास रह गया!
Labon Ki Hansi Short Instagram Sad Love Status

यादो में तेरी
तन्हा बैठे है,
तेरे बिना लबो
की हसी
गवा बैठे है।
Unko Chahne Ki Bhool Hindi Shayari

कसूर उनका नहीं जो धोखा दिया उन्होंने,
आदत तो हमें ही है धोखे खाने की,
टूटेगा दिल एक दिन जानते थे हम
फिर भी भूल की उनको चाहने की!
Visit –
The post Sad Shayari Images appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment