Spread the cheer and excitement of this New Year by sending Happy New Year 2020 Images for whatsapp to all your contacts. If you can make your own messages by using your creativity, then it would be the most innovative and cute effort from your behalf. But in case you cannot, then you need not worry. You can just look for New Year Whatsapp Images with Messages in this blog and look for the ones you are looking for. Then simply copy and paste those and forward to all your near or dear ones be it your family, friends or acquaintances. Make this occasion beautiful for them and also for you. This is an exceptional and extraordinary way to send warm wishes to those of your connections who stay abroad. Suggest them to fill their life with more joy and hope in the upcoming year and give them encouragement to leave behind every sad memories and start afresh.
Happy New Year 2020 Whatsapp Images
Latest Full HD Happy New Year 2020 Whatsapp Images
ब्यूटीफुल हैप्पी न्यू ईयर 2020 हिंदी फोटोज
Most Beautiful Happy New Year 2020 Images, Greetings
हैप्पी न्यू ईयर 2020 व्हाट्सप्प फोटोज | Hindi Lover Heart Pic
कैसे मैं बताऊं किस कदर उसके सपने सजते है,
उसके दिलकश नजारो के आगे चाँद तारे भी फ़िके लगते है।
शराब से ज्यादा नशीली है उसकी आंखें,साहब..,
तुम क्या जानो हमको पता है हम कैसे बचते है…
सबसे पहले तो हम सभी भारवासियों के लिए खुशखबरी हैं की अयोध्या नगरी जो की प्रभु राम की जन्मभूमि मानी जाती हैं, वो अब भारत सरकार द्वारा भी मान ली गयी | इतने समय से चल रहा विवाद अब समाप्त हो चूका हैं तो आईये ऐसी ख़ुशी में हम अपनी ख़ुशी कुछ श्री राम फोटोज और जय श्रीराम स्टेटस शायरी के साथ अपने मित्रजनो और परिवार वालो के साथ जाहिर करे | आप सभी भी कमेंट में जरूर बोलिये – जय श्रीराम |
Jai Shri Ram Whatsapp Images
Beautiful Sita Ram DP | सुन्दर जय श्रीराम इमेज
Attitude 2 Lines on Ayodhya Decision Shri Ram Status
दोस्तों जैसा की हम सभी नव वर्ष पर अपने प्रियजनों, साथी और मित्रो को नए साल की शुभकामना देते हैं और उनके जीवन की मंगलकामना करते हैं ताकि नया साल उनके जीवन में खुशियाँ लेकर आये और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण हो, इसीलिए आज हम आपसे Happy New Year 2020 Shayari शेयर करने जा रहे हैं, जिससे की आप अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामना दे सके।
Happy New Year 2020 Shayari in Hindi Language
दोस्तों जैसा की नया साल, मतलब की साल का पहला दिन जो की एक जनवरी होता हैं, और दुनिया भर के लोग इस दिन नए साल की शुरुआत करते हैं। दरअसल 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित हैं। इसकी शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई हैं। नए साल को दुनियाभर में नए उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता हैं। नया साल का आत्मबोध हमारे अंदर नया उत्साह भरता हैं और नए तरीक़े से जीवन जीने का संदेश देता हैं। हलाकि नया साल दुनिया में अलग अलग दिन मनाया जाता हैं क्युकी दुनियाभर में कई कैलेंडर हैं और हर देश का अपना एक कैलेंडर होता हैं और उसी के अनुसार नया साल मनाया जाता हैं। भारत में भी हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ हिन्दी पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता हैं। इसी दिन से वासंतेय नवरात्र का भी प्रारंभ होता हैं। हिन्दू नववर्ष का पंचांग विक्रम संवत् से माना जाता हैं। मुस्लिम समुदाय में नया वर्ष मोहर्रम की पहली तारीख से मनाया जाता हैं। मुस्लिम पंचांग की गणना चांद के अनुसार होती हैं। मलयाली समाज में नया वर्ष ओणम से मनाया जाता हैं। तमिल नववर्ष पोंगल से प्रारंभ होता हैं। महाराष्ट्रीयन परिवारों में चैत्र माह की प्रतिपदा को ही नववर्ष की शुरुआत होना माना जाता हैं। पंजाबी समुदाय अपना नववर्ष बैसाखी में मनाते हैं। जैन समुदाय का नया साल दीपावली के दिन से माना जाता हैं। गुजराती बंधुओं का नववर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन पड़ने वाली परीवा के दिन खुशी के साथ मनाया जाता हैं। गुजराती पंचांग भी विक्रम संवत पर आधारित हैं। इस तरह भारत में भी अलग अलग समुदाय में नव वर्ष अलग अलग दिन मनाया जाता हैं पर फिर भी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सभी वर्ग के लोग 1 जनवरी को नया साल मानते हैं और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं या फिर हैप्पी न्यू ईयर बोलकर विश करते हैं।
दोस्तों यहाँ आपको नए साल से सम्बंधित सभी तरह के नव वर्ष शुभकामना सन्देश मिलेंगे जैसे की Happy New Year Shayari in Hindi for Friends and Family, Nav Varsh Messages in Hindi 140 Character, Motivational Nav Varsh Shayari Images, Dosto ke Liye Attitude Wali Naye Saal Ki Shayari, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में, स्पेशल नव वर्ष शुभकामना सन्देश इमेजेस, Happy New Year in Advance Shayari, Sad Love Shayari for New Year 2020, गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए न्यू ईयर लव शायरी, Inspirational New Year Quotes in Hindi for Children & Students about Success and Dream Goal etc. Happy New Year 2020.
Happy New Year 2020 Shayari, Wishes & Messages in Hindi
नव वर्ष बधाई शायरी 2020
1) Nav Varsh Shayari in Hindi Fonts
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
3) Nav Varsh Shubhkamna Sandesh
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
4) Nav Varsh Wishes in Hindi
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
5) नूतन वर्ष शायरी सन्देश
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
6) प्रेरणादायक नव वर्ष सन्देश
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
7) हैप्पी नई ईयर शायरी हिंदी में
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
8) नया साल मुबारक शायरी हिंदी भाषा में
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
9) नए साल की शुभकामना सन्देश
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
10) Naye Saal Ki Shayari
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year Wishes in Hindi for Friends & Family
Happy New Year Shayari for Friends & Family | Naya Saal Mubarak Shayari
11) Welcome Shayari for New Year 2020
नये बरस की पहली घड़ी हैं,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं,
मन से एक दुआ निकली हैं,
यह धरती जो हम को मिली हैं।
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
के ये धूप में बहोत जली हैं।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
13) नए साल की शुभकामना सन्देश
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
14) Nav Varsh Message in Hindi
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
15) Motivational New Year Special Shayari
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
16) Nav Varsh Swagat Shayari
भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
17) New Year Hindi Wishes for Friends
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
18) New Year Msg in Hindi Language
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
19) Happy New Year Special SMS in Hindi
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
20) हैप्पी न्यू ईयर विशेष मैसेज हिंदी में
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
Advance Happy New Year SMS in Hindi | एडवांस न्यू ईयर शायरी
Happy New Year Advance Shayari in Hindi
21) हैप्पी न्यू ईयर एडवांस शायरी | Good Bye 2019 Shayari
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
22) Happy New Year Advance Wishes in Hindi
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा। हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
23) न्यू ईयर एडवांस विशेष हिंदी में
सोच रहे हो कि आज क्युं Wish कर रहा हूँ?
अब Don को सिखाओंगे कि Wish कब करना हैं, हाँ
Don जब भी चाहता हैं तब Wish करता हैं
ले फिर से Happy New Year 2020
24) एडवांस न्यू ईयर शायरी
सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2020 Happy New Year in Advance
Sad New Year Shayari | Naye Saal Ki Dard Bhari Shayari
New Year Sad Shayari for Broken Heart Lover | टूटे दिल की सेड न्यू ईयर शायरी
25) New Year Sad Shayari in Hindi
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
December के महीने का वो शायद आखरी दिन था,
बरस गुज़रे कई मैने “मोहब्बत” लफ्ज़ लिखा था,
कोई कागज़ के टुकड़े पर अचानक याद आया हैं,
किसी से बात करनी थी उससे कहना था जान-ए-जान,
मुझे तुमसे मोहब्बत हैं मगर मैं कह नही पाया,
वो कगाज़ आज तक लिपटा पड़ा है धूल मैं लेकिन,
किसी को दे नही पाया,
दोबारा चाह कर भी मैं मोहब्बत कर नही पाया।
Cute Romantic New Year Love Shayari for Her & Him
Happy New Year Love Shayari | रोमांटिक न्यू ईयर लव शायरी
27) न्यू ईयर लव शायरी
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो,
उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
29) New Year Shayari for Ex Girlfriend-Boyfriend
सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा।
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में।
30) Cute Funny and Flirty Love Shayari for New Year
रह गई हमारी अधूरी कहानी,
Don’t Worry अभी तो बहुत हैं जवानी।
पटाएगे फिर एक महारानी,
फिर लिखी जाएगी Es Hero की नई प्रेम कहानी।
31) प्यार भरी नव वर्ष शायरी हिंदी में
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
32) Romantic New Year Love Shayari for Her
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।
33) Happy New Year Love Message in Hindi
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं।
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।