कहते हैं ना गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिना मोक्ष नहीं | तो इससे हमे गुरु के होने ना होने का महत्व पता चलता है| गुरु हर इंसान के जीवन में उसके जनम लेते ही साथ हो जाता है, जैसे पैदा होने पर एक इंसान के गुरु उसके माता पिता होते है, आगे वो विद्या ग्रहण करता हैं तो उसके अध्यापक गुरुजन होते है| ऐसे ही जीवन के लम्बे समय में हमारे गुरु बदलते रहते है| गुरु चाहे कितने भी बदले लेकिन हर कोई बिना किसी स्वार्थ के वो हमे ज्ञान प्रदान करते है| और हम जितना अनुसरण किसी ज्ञानी पुरुष का करेंगे उतना ही हमारा जीवन सफल होगा | इसलिए ये भी कहा जाता है की हर इंसान को अपने जीवन के उद्धार के लिए एक मुख्य रूप से गुरु का अनुसरण लेना चाहिए | आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाये | इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन अपने अपने गुरुओ से आशीर्वाद ले, उन्हें भेंट दे और यदि आप उनसे दूर है तो उन्हें हैप्पी गुरु पूर्णिमा विशेष मैसेज द्वारा बधाई संदेश दे|
Happy Guru Purnima Wishes, Shayari, Messages in Hindi
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..
Thanks for being my Guru!
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
See – Teachers Day Special
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!
Guru Purnima Poem in Hindi
जीवन में दिया जो पहला ज्ञान
उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम
था मैं केवल माटी का पुतला
रग रग में था केवल अंधकार भरा
उनकी शरण में आया था जब मैं
हो गया परिवर्तन मेरे जीवन में
शिक्षा का पहला पाठ पढ़ाया
अबोध को जीवन मार्ग बताया
जौहरी की आँखों से परखा
ज्ञान के हथोड़े से तराशा
आशा की जो किरण दिखाई
साहस की नई राह दिखाई
सत्य मार्ग में चलना सिखलाया
अनुशासन का पाठ पढ़ाया
कभी कड़क कभी नरम हुए
विचलित हमको न होने दिए
उर्जा का ऐसा संचार किया
सपनों को हकीकत बनने दिया
आज खड़ा हूँ मैं जिस पथ पर
सफलता के ऊँचे शिखर पर
उस गुरु की महिमा अपरम्पार
कर दिया मेरे जीवन में चमत्कार
आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन
Happy Guru Purnima Wishes Messages
May guru’s blessings Always shower on you. Wish you a very Happy Guru poornima
Be devoted to Guruon this holy day and always. Happy Guru poornima
Guru is Aspiration, Guru is Inspiration. Happy Guru poornima
When it comes to teaching ..you are the BEST. Happy Guru Purnima!!
Today is the day to be grateful towards whom you learn from wishes on guru purnima. Happy Guru Purnima
May guru’s blessings always shower on you. Wish you a very Happy Guru purnima. Be devoted to Guruon this holy day and always. Happy Guru Purnima
Be Grateful towards who met you with yourself wishes on guru purnima. Happy Guru Purnima
On this day we honor guru like you, Who give of themselves in all that they do. Happy Guru Purnima
Happy Guru Purnima: Thank you for making me what I am today!
A Guru takes a hand, opens a mind, and touches a heart. Happy Guru Purnima
Be devoted to Guruon this holy day and always. Happy Guru Purnima
You have been my living inspiration Giving me lessons of truth and discipline wishing you joy and happiness on Guru Purnima
Guru always helps one to get the knowledge & stands beside the students, when they have problems. Happy Guru Purnima
Guru poornima Quotes & Status
- A Guru’s purpose is not to create shishya in his own image, but to develop shishya who can create their own image.
- A guru is like a candle – it consumes itself to light the way for others.
- The best Guru teach from the heart, not from the books.
- It is an incomparable journey where the Guru leads you from the visible to the invisible, from the material to the divine, from the ephemeral to the eternal.
- The heart of a guru is filled with enough love and courage to share with an entire classroom.
- To the world you may be just a Guru, but to your shishya you are everything.
- When it comes to teaching .. you are the BEST. Happy Guru Purnima!!
- Guru is everything in our eternal life, Nothing is possible without him. Happy Guru Purnima!
- Life needs some power to push you up, Guru is that super power. Happy Guru Purnima!
- As you walk with the Guru, you walk in the light of Existence, away from the darkness of ignorance. You leave behind all the problems of your life and move towards the peak experiences of life. Happy Guru Purnima
For More – Guru Purnima 2020 Special
The post Happy Guru Purnima Wishes Messages appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment