Saturday, 28 January 2023

खुद्दार लोगो के लिए खुद्दारी वाले ऐटिटूड शायरी स्टेटस

खुद्दारी बहुत अनमोल हैं खुद्दार लोग इसे खोना नहीं चाहते हैं। जो हर किसी में होनी चाहिए खुद्दारी का मतलब आत्मसम्मान होता है। हर इंसान की अपनी नजर में इज्जत होती है और वही इज्जत वह दूसरों की नजरों में देखना चाहता है। जो लोग ईमानदारी से अपना जीवन जीते है वो खुद्दार ही होते है। जो लोग खुद्दार होते हैं वे अपनी जिंदगी को आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ जीना पसंद करतें हैं। ऐसे लोग कभी भी बेईमानी नहीं करतें हैं। जो खुद्दारी को अपनाते हैं वे ईमानदार होते हैं उनमे गुरुर नहीं होता बल्कि ऐसे लोग स्वाभिमानी होते हैं। इन्हे अपनी इज्जत और मान सम्मान की परवाह होती हैं और गलत के आगे झुकना पसंद नहीं होता हैं। हमेशा अपनी जिंदगी में सच्चाई के रास्तें को अपनातें हैं और बेईमानी और झूठ से दूर रहतें हैं। खुद्दार लोग अपनी इज्जत के लिए मशहूर होतें हैं खुद्दार लोग स्वाभिमानी होते हैं वे अपने सम्मान के साथ दूसरे के सम्मान का भी ख्याल रखतें हैं। हमें भी अपनी जिंदगी में स्वाभिमान से जीने के लिए खुद्दारी को अपनाना चाहिए अपने आत्मसम्मान के साथ दूसरों का भी सम्मान करना चाहिए। तभी हम जिंदगी में आगे बढ़ पाएंगे और बेईमानी के रास्ते पर न जाकर आत्मसम्मान से जिंदगी को जीने का प्रयास करेंगे। यदि आप भी खुद्दार हैं और खुद्दारी को पसंद करतें हैं तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए 2 Lines Khuddar Status in Hindi, Khuddar Shayari in Hindi, खुद्दार ऐटिटूड शायरी इन हिंदी, Motivational Khuddar Shayari प्रस्तुत किये हैं। आशा हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत खुद्दार शायरी और स्टेटस आपको जरूर पसंद आएंगे आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकतें हैं।

 

2 Lines Attitude Khuddar Status in Hindi

Attitude Khuddar Status in Hindi

 

जब समझ में आ जाएँ अपनों की मक्कारी,
तो खुद के अंदर जिन्दा कर लेना खुद्दारी

 

एक चिराग अन्धकार पर भारी है,
जीवन में खुद्दारी का सफर जारी है

 

खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊंगा,
वरना खुद्दार मुसाफ़िर हूं गुज़र जाऊंगा

 

हाँ, किरदार में मेरे अदाकारियाँ नहीं है,
खुद्दारी है, गुरूर है पर मक्कारियाँ नहीं है

 

सिर्फ हाथ को ना देखो कभी आंखें भी पढ़ो
कुछ सवाल बड़े खुद्दार हुआ करते हैं

 

खुद्दार हो गया हूँ मैं भी कुछ इस क़दर,
कि अब मुझे भी नहीं रही तेरी कोई क़दर।

 

कुछ रातें ऐसी थी जो ख्वाहिशों पे भारी थी,
उन्हें अपनी अदा पर नाज था हमें खुद्दारी प्यारी थी

 

किसी की खुद्दारी तो किसी का ईमान छीन लेता है,
पैसा ऐसा चीज है साहब चेहरे से मुस्कान छीन लेता है

 

चंद रुपयों के लिए कोई कैसे इतना गिर सकता है,
कोई अपनी खुद्दारी कैसे बेच सकता है।

 

माना कि हम छप ना पाए पुस्तक या अख़बारों में
लेकिन ये क्या कम है अपनी गिनती है खुद्दारों में

 

चंद बाते क्या बीच में आई मतलबी की उन्होंने हमे ठुकरा दिया,
हम भी खुद्दार थे इसलिए उनसे नाता ही जुदा कर लिया।

 

 


घोर कलयुग पर आधारित दिल को छू जाने वाले हिंदी स्टेटस जरूर पढ़े


 

 

Khuddar Shayari in Hindi

 

बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है
वो अपनी मस्ती में रहती है।

 

परवाह ना करो
चाहे सारा जमाना खिलाफ हो
चलो उस रास्ते पर खुद्दारी से जो
सच्चा और साफ हो।

 

चला मैं अपनी खुद्दारी की धुन में
दुनिया का कायदा नहीं देखा,
रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया
कभी अपना फायदा नहीं देखा।

 

जमाने को हमसे शिकायत बहुत है,
कि हमे जी हुजूरी आती नहीं है,
कोशिश बड़ी की झुकाने की सिर को,
पर करे क्या, ये खुद्दारी जाती नहीं है

 

khuddar Attitude shayari in Hindi

 

खुद्दारी का नशा है साहब,
उसने बात नहीं की तो हमने भी
पलटकर नहीं देखा कभी

 

माना कि ज़िन्दगी
हमारे साथ बहुत गद्दार है
फिर भी हम नेक दिल और खुद्दार हैं

 

 


ईश्वर में आस्था और विश्वास है तो ये जरूर पढ़िए


 

 

प्यार में खुद्दार शायरी इन हिंदी

 

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

 

अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है
अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।

 

Motivational Khuddar Shayari in Hindi

 

मुश्किलों से जो डरते है, जलीले खार होते है,
बदल दे वक्त की तक़दीर वो खुद्दार होते है
हजारो डूबते है ना खुदाओ के भरोसे पर,
जो खुद चप्पू चलाते है वो अक्सर पार होते है

 


यदि अकेलापन महसूस करते हो तो ये लाइन्स आपको जरूर पढ़नी चाहिए

 

The post खुद्दार लोगो के लिए खुद्दारी वाले ऐटिटूड शायरी स्टेटस appeared first on Shayari.

Wednesday, 25 January 2023

Happy Rose Day Shayari, 7th Feb Wishes Quotes

Rose day is celebrated on 7th February of every year and has a great significance for the couples out there. It is praised delightedly by every one of the lovers on the planet. In this day we witness people giving roses to each other especially the loved ones. But there are various colors of roses available in nature and each color has its usual meaning. The red rose is gifted to a person you love and it represents love and romance. The Yellow colored rose is generally given to friends and represents friendship. The white colored rose, however, means a new start and can be represent marriage. There are a lot of ways to present rose to your loved one. You can choose a single flower, a bouquet of flower and add a chocolate along with it. You can also add a greetings card to make your presentation more glamorous. So we have complied collection of beautiful heart touching Happy Rose Day Shayari in Hindi language for lovers, girlfriend, boyfriend, spouse etc. Rose Day is not only for lovers its also for friends. You can share it these rose day shayari with your friends and family members too.

आप सभी को सबसे पहले हैप्पी रोज डे या गुलाब का दिन मुबारक हो | वैलेंटाइन वीक का ये सबसे पहला और सभी का पसंदीदा दिन होता हैं इस दिन प्रेमी युगल अपने-अपने प्रेमियों को गुलाब का फूल देते हैं या फिर गुलाब देके नये प्रेमी प्रेम पाने की चाहत में अपने प्रेमी को रोज फ्लावर देकर प्रोपोज़ करते हैं | दिल को छू जाने वाली गुलाब शायरी आपको रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए मिलेगी | आप रोज डे शायरी गर्लफ्रेंड के लिए, बॉयफ्रेंड के लिए या किसी भी प्रेमी के लिए सेलेक्ट करके उन्हें व्हाट्सप्प, फेसबुक या सामने से भी शेयर कर सकते हो

Happy Rose Day Shayari & Quotes, 7th Feb Wishes Msg in Hindi for Lovers

Rose Day Shayari

Happy Rose Day Shayari 2023 Sms Status in Hindi

 

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |

हैप्पी रोज डे

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

Boy Proposing To Girl with Rose on Rose Day

 

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |

Wish You Prosperous Rose Day

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

Rose Day Images with Rose

 

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

हैप्पी रोज डे

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

Happy Rose Day Shayari

 

फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको

Happy Rose Day

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

Rose Day Wishes in Hindi

 

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये

I Love You & Happy Rose Day

 

 


See – रोज डे पर ब्यूटीफुल फोटोज


 

 

Gulab Aur Pyaar Shayari

 

तुम्हारी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तुम्हारे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तुम्हारी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं|

हैप्पी रोज डे लव

 

 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

Rose Day Shayari for Boyfriend, Girlfriend | गुलाब पर शायरी

हैप्पी रोज डे

 

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं

गुलाब का दिन मुबारक हो

 

 

 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

 

आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे

Happy Rose Day 2023

 

 

 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है

Happy Rose Day

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

 

2 line Rose Day Status in Hindi

Happy Rose Day Whatsapp Images with Girl Rose in Hand

 

बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

 

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.

 

 

 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

Rose Day Mubarak

 

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप

2023 रोज डे मुबारक हो

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

 

प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.

हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब

 

 


ये जरूर देखियेरोज डे वॉलपेपर


 

 

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियाँ मानना भी ज़िन्दगी

 

 

٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

 

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं|

Wish you a very Happy Rose Day

 

 

 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●

 

 

दर्द भरा स्टेटस गुलाब पर

Kitab-E-Dard Gulab Shayari

 

किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे

 


Incoming search terms –

rose day shayari
red rose day shayari
rose day shayari 2023
happy rose day shayari messages
valentines day rose day shayari
lovelyrose day shayari urdu
7th Feb rose day
happy rose day scraps
poems rose Hindi
happy rose day shayari
rose day sms in Hindi

 


ये 8th Feb के लिए जरूर देखिये – प्रोपोज़ डे शायरी


 

The post Happy Rose Day Shayari, 7th Feb Wishes Quotes appeared first on Shayari.

Sunday, 22 January 2023

College Life Shayari

हर स्टूडेंट के लिए उसकी कॉलेज लाइफ बहुत यादगार होती हैं। स्टूडेंट अपनी कॉलेज लाइफ को बहुत एन्जॉय करना चाहतें हैं। सभी को स्कूल के बाद कॉलेज में जाने का इंतज़ार होता हैं। पढ़ाई करने के साथ नए नए दोस्त बनाना और उनके साथ मस्ती करना अच्छा लगता हैं। जब हम कॉलेज जाना शुरू करतें हैं तब हमारे लिए सभी अनजान होते हैं लेकिन फिर कुछ समय बाद हमारे बहुत सारे दोस्त बन जाते है। जिनके साथ मिलकर हम अपनी कॉलेज लाइफ को बहुत एन्जॉय करते है। जिंदगी के यादगार लम्हों में कॉलेज के दिन सबसे बेहतरीन और मजेदार पल होते हैं। कॉलेज के खूबसूरत दिन हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं जब हम उन पलों को याद करते हैं तो हमारा दिल खुशियों से भर जाता हैं। कॉलेज लाइफ हमें बहुत कुछ सिखाती हैं और हमारे भविष्य के लिए हमें तैयार करती हैं। हमें हमारे करियर में नए अवसर देकर हमारे मन में आत्मविश्वास को पैदा करती हैं लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल जाता है कॉलेज लाइफ पूरी होने के बाद सभी अपना करियर बनाने में लग जाते हैं और कॉलेज के दोस्तों को याद करने का भी समय नहीं मिल पाता। इन्ही कॉलेज लाइफ की यादों को महसूस करने के लिए इस पोस्ट में हमने आपके लिए  2 Lines College Life Status in Hindi, Missing College Days Shayari प्रस्तुत किये हैं आप कॉलेज लाइफ शायरी और स्टेटस के माध्यम से आप अपने कॉलेज के दिनों की यादो को फिर से तरोताज़ा कर सकतें हैं और आप इन शायरी और स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकतें हैं।

2 Lines College Life Shayari & Status in Hindi

College Student Life Shayari

 

 

कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं

 

हमेशा याद आते है कॉलेज वो के दिन
जब नहीं जाते थे कॉलेज दोस्तों के बिन।

 

आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम,
एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।

 

अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे कोलेज के दिन ही ढूँढता है।

 

एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है
जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है

 

कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं

 


Also visit –  Ghar Ki Yaad Shayari


 

Missing College Days Shayari in Hindi

Missing College Days Shayari

 

आज भी जब कॉलेज के
दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के
फूल खिल जाते हैं।

 

स्कूल मे पढ़ा क्या था
सही से याद नही पर
कॉलेज का हर एक दिन
अच्छे से याद है।

 

वो कॉलेज के दिन
कुछ बातें भूली हुई
कुछ पल बीते हुए
हर गलती का एक बहाना
और फिर सबकी नज़रों में आना।

 

दिल जब भी उदास होता हैं,
कॉलेज के दिन याद कर लेता हूं
ऐसे जिगरी यार अब कहां मिलेंगे,
बस यही सोच कर आंखे नम कर लेता हूं।

 

आ जाती है अक्सर याद
कॉलेज के दिनों की तो खुल के हंस लेते है
शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी
तो हम खुद को ही खो बैठते है।

 

Student of College Hostel Shayari

वो नए हॉस्टल में दिन बिताना
वो लेक्चर सुनते सुनते दोस्तों का सो जाना
वो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़ना
बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना।

 

कॉलेज के खूबसूरत दिन
हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,
जब हम उन पलों को याद करते हैं
दिल खुशियों से भर जाता हैं।

 

कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई

 

आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर
तो बीते कॉलेजके वो दिन याद आ गए
दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे पल
कॉलेज के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए

 


Click for – Maa Baap Shayari


 

College Love Shayari

College Love Shayari

 

अक्सर याद आता है
कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क़ और
मन पढ़ाई में लगाना।

 

कॉलेज आकर एक काम
हर बार करता था,
रास्ते में सबसे पहले
तेरा इंतज़ार करता था।

 

आज भी याद आता है कॉलेज का पहला प्यार,
उसकी अदा मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,
वो इन सब बातों से थी बिलकुल अन्जान,
इजहार नहीं किया, कि शायद वो कर दे इनकार

 


Check this – 2 Lines Family Shayari

The post College Life Shayari appeared first on Shayari.

Saturday, 21 January 2023

26th Jan Happy 74th Republic Day Images

26 January Republic Day ImagesThe constitution of India came into effect in January 26th 1950 replacing the government of India act of 1935 which was then governing document of India and since then 26th January has been celebrated as the Republic Day of India. The 26th day of January was chosen as republic day because it is the same day when the declaration of Independence of India was proclaimed by INC. Although republic day has been celebrated through all parts of India but the main program sets in New Delhi where the President of India, Prime Minister and other big personalities stays present. This day remains filled with cultural events and above all the main attraction being the hosting of the National Flag. The Happy Republic day images looks very vibrant because all the elements that gets captured during the process. You can use this HD Republic Day 26th January Images for whatsapp and Facebook as they deem fit to you. 25 gantantra diwas photos in Hindi and English both languages with lovely गणतंत्र दिवस शायरी, Republic Day Status Pics Quotes and 74th republic day wishes greetings messages.

74th Happy Republic Day Images, HD Greetings Wishes, Shayari for Whatsapp

 

26th January Images

Beautiful 26th January Images with Indian Flag

26 January Republic Day Wishes Images

Beautiful 26 January Republic Day Wishes Images

Special Hindi Images for Republic Day

Special Hindi Images for 74th Republic Day

Happy Republic Day Quotes in English with Images

Happy Republic Day Quotes in English with Images

INDIA REPUBLIC DAY 26th JAN

74th INDIA REPUBLIC DAY 26th JAN 2023

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पतंग के साथ

Bhagwa Rang Ke Sath Gantantra Diwas Wishes in Hindi

Bhagwa Rang Ke Sath Gantantra Diwas Wishes in Hindi

Loktantra Shayari Status on 26 Jan Gantantra Diwas

Loktantra Shayari Status on 26 Jan Gantantra Diwas

Happy Republic Day HD Pictures

Happy Republic Day HD Pictures

74th Republic Day Wishes Images

74th Republic Day Wishes Images

Happy Republic Day Images with Quotes

Happy Republic Day Images with Quotes

Happy Republic Day Quotes with Images

Happy Republic Day Quotes with Images in English Language

Hindustan Par Status

Hindustan Par Status for Whatsapp in Hindi

I Love India with Flag

I Love India with Flag, Happy Republic Day Pic

 


See – Happy Republic Day Messages


 

Republic Day Quotes

Short Republic Day Quotes

Happy Republic Day Images

Republic Day Shayari

74th Happy Republic Day Shayari in Hindi for Facebook

Republic Day Status Images for Whatsapp

Happy Republic Day Status Images for Whatsapp

Vatan Shayari for 26th Jan

Mera Vatan Shayari for 26th Jan, Beautiful Republic Day Sms in Hindi

गणतंत्र दिवस की शुभकामना सन्देश

गणतंत्र दिवस की शुभकामना सन्देश

 


ये जरूर देखिये – देश भक्ति कविताये


 

26th Jan Photos in Hindi English

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई सन्देश

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई सन्देश राष्ट्रध्वज के साथ

Happy 26th January Photos

Happy 26th January Photos with English Wishes

वंदे मातरम गणतंत्र दिवस गाँधी जी फोटो

वंदे मातरम गणतंत्र दिवस गाँधी जी फोटो

26th January Republic Day Simple Pic

26th January Republic Day Simple Pic

गणतंत्र दिवस तिरंगा शायरी

गणतंत्र दिवस तिरंगा शायरी भारत के झंडे के साथ

हैप्पी गणतंत्र दिवस फोटोज बधाईया

हैप्पी गणतंत्र दिवस फोटोज बधाईया

26 January Status in Hindi

Happy 26 January Status in Hindi Language Fonts

26th Jan Vatan Shayari

Happy 26th Jan Vatan Shayari for Gantantra Diwas

 


 

ये जरूर देखिये

 

The post 26th Jan Happy 74th Republic Day Images appeared first on Shayari.