हर स्टूडेंट के लिए उसकी कॉलेज लाइफ बहुत यादगार होती हैं। स्टूडेंट अपनी कॉलेज लाइफ को बहुत एन्जॉय करना चाहतें हैं। सभी को स्कूल के बाद कॉलेज में जाने का इंतज़ार होता हैं। पढ़ाई करने के साथ नए नए दोस्त बनाना और उनके साथ मस्ती करना अच्छा लगता हैं। जब हम कॉलेज जाना शुरू करतें हैं तब हमारे लिए सभी अनजान होते हैं लेकिन फिर कुछ समय बाद हमारे बहुत सारे दोस्त बन जाते है। जिनके साथ मिलकर हम अपनी कॉलेज लाइफ को बहुत एन्जॉय करते है। जिंदगी के यादगार लम्हों में कॉलेज के दिन सबसे बेहतरीन और मजेदार पल होते हैं। कॉलेज के खूबसूरत दिन हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं जब हम उन पलों को याद करते हैं तो हमारा दिल खुशियों से भर जाता हैं। कॉलेज लाइफ हमें बहुत कुछ सिखाती हैं और हमारे भविष्य के लिए हमें तैयार करती हैं। हमें हमारे करियर में नए अवसर देकर हमारे मन में आत्मविश्वास को पैदा करती हैं लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल जाता है कॉलेज लाइफ पूरी होने के बाद सभी अपना करियर बनाने में लग जाते हैं और कॉलेज के दोस्तों को याद करने का भी समय नहीं मिल पाता। इन्ही कॉलेज लाइफ की यादों को महसूस करने के लिए इस पोस्ट में हमने आपके लिए 2 Lines College Life Status in Hindi, Missing College Days Shayari प्रस्तुत किये हैं आप कॉलेज लाइफ शायरी और स्टेटस के माध्यम से आप अपने कॉलेज के दिनों की यादो को फिर से तरोताज़ा कर सकतें हैं और आप इन शायरी और स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकतें हैं।
2 Lines College Life Shayari & Status in Hindi
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं
हमेशा याद आते है कॉलेज वो के दिन
जब नहीं जाते थे कॉलेज दोस्तों के बिन।
आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम,
एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे कोलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है
जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
Also visit – Ghar Ki Yaad Shayari
Missing College Days Shayari in Hindi
आज भी जब कॉलेज के
दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के
फूल खिल जाते हैं।
स्कूल मे पढ़ा क्या था
सही से याद नही पर
कॉलेज का हर एक दिन
अच्छे से याद है।
वो कॉलेज के दिन
कुछ बातें भूली हुई
कुछ पल बीते हुए
हर गलती का एक बहाना
और फिर सबकी नज़रों में आना।
दिल जब भी उदास होता हैं,
कॉलेज के दिन याद कर लेता हूं
ऐसे जिगरी यार अब कहां मिलेंगे,
बस यही सोच कर आंखे नम कर लेता हूं।
आ जाती है अक्सर याद
कॉलेज के दिनों की तो खुल के हंस लेते है
शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी
तो हम खुद को ही खो बैठते है।
Student of College Hostel Shayari
वो नए हॉस्टल में दिन बिताना
वो लेक्चर सुनते सुनते दोस्तों का सो जाना
वो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़ना
बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना।
कॉलेज के खूबसूरत दिन
हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,
जब हम उन पलों को याद करते हैं
दिल खुशियों से भर जाता हैं।
कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई
आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर
तो बीते कॉलेजके वो दिन याद आ गए
दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे पल
कॉलेज के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए
Click for – Maa Baap Shayari
College Love Shayari
अक्सर याद आता है
कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क़ और
मन पढ़ाई में लगाना।
कॉलेज आकर एक काम
हर बार करता था,
रास्ते में सबसे पहले
तेरा इंतज़ार करता था।
आज भी याद आता है कॉलेज का पहला प्यार,
उसकी अदा मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,
वो इन सब बातों से थी बिलकुल अन्जान,
इजहार नहीं किया, कि शायद वो कर दे इनकार
Check this – 2 Lines Family Shayari
The post College Life Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment