Maha Shivratri, or ‘the greatest of the night of Lord Shiva‘, is a celebration that is praised with awesome assurance and commitment among the Hindu people group of India and in parts of Nepal. The fourteenth day of every month is celebrated as Shivratri. In any case, out of the 12 Shivratri in a year, the Mahashivratri that falls in February-March is respected to be the most profoundly huge. It is said that a fan who offers true and sincere petitions to Lord Shiva on the propitious event of Mahashivratri, would be vindicated of the considerable number of sins and could even achieve ‘moksha’. Actually, according to a few sacred writings, it was Lord Shiva himself, who expressed this as a reality, when his partner, Goddess Parvati, asked him which custom performed by his aficionados satisfied him the most? There are lots of Mahashivratri Shayari in Hindi language or Happy Mahashivratri wishes in Hindi on the internet and you can choose any of them and send them to your friends and families.
Happy Mahashivratri Shayari in Hindi, शुभ महाशिवरात्रि शायरी
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ ….,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा ……..
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
See –
शिव की महिमा अपरं पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!हेप्पी शिवरात्रि!
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।हेप्पी शिवरात्रि!
For more – भोलेनाथ शायरी
Happy Mahashivratri Shayari & Shivratri Msg for Whatsapp
शायद कम ही लोगो को पता है की शिवरात्रि साल में 2 बार आती है, एक शिवरात्रि जिसे सभी जानते है, और दूसरी सावन की शिवरात्रि | ये शिवरात्रि भी उतनी ही मह्त्वपूर्ण होती क्युकी सावन शिव जी भगवान का सबसे पसंदीदा महीना होता है और इस सावन के महीने (श्रावण मास) में जो शिवरात्रि आती है उसे ही सावन की शिवरात्रि कहते है जोश और उल्लाश के साथ इस साल भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा | इस बार अधिक से अधिक महादेव के शिवलिंग पर जल स्नान और पंचामृत से नहलाये ताकि भगवान को हम प्रसन्न कर पाए | आप ये शिवरात्रि शायरी सावन के महीने के लिए भी अपने मित्रो और शिव भक्तो के साथ शेयर कर सकते है| हैप्पी शिवरात्रि ..
शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!
पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैंहर हर महादेव
ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआतजय शिव शंकर
Happy Mahashivaratri
Shiv Satya Hai, Shiv Anant Hai,
Shiv Anadi Hai, Shiv Bhagwant Hai,
Shiv Omkar Hai, Shv Bramh Hai,
Shiv Shakti Hai, Shiv Bhakti Hai,
Aao Bhagwan Shiv Ka Naman Kare,
Unka Aashirwad Hamesha Hum Par Rahe…!!!Har Har Mahadev
सारा जहाँ हैं जिसकी शरण में
नमन हैं उस भोले के चरण में
बने उस भोले के चरणों की धूल
आओ मिलके चढ़ाये चरणों में
उनके हम दिल से श्रद्धा के फूल
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
. . . .”$”. . .
. “{ = = }”
. “{ = = }”
. “{ = = }”
||_~_~_~||
एक पुष्पं
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार, जय भोले बम-बम भोले
भोले की लीला में मुझको डूब जाने दो
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि
तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए
जिन पर महाकाल मेहरबान था।
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
ये भी देखिये –
The post Happy Mahashivratri Shayari & Wishes in Hindi appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment