Sunday, 2 April 2023

श्रीकर भरत का जीवन परिचय

आज के समय में क्रिकेट के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक खिलाडी उभर कर आ रहे हैं। इनमें से आज के वर्तमान समय के उभरते खिलाड़ी है श्रीकर भरत जिनका हम इस आर्टिकल में परिचय करवाने वाले हैं। श्रीकर भरत आंध्रप्रदेश के जाने माने खिलाडी है। कोना श्रीकर भरत भी एक अच्छे खिलाडी के रूप में जाने जातें हैं। श्रीकर भरत वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाडी हैं। ये अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जातें है। उनके नाम फरवरी 2015 में, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर होने का रिकॉर्ड है। केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू (First Class Debut) पर कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर सभी को हैरान कर दिया था इसी कारण वे चर्चा का विषय बने हुए हैं। रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले अभी तक ये एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज है।

Srikar Bharat Biography in Hindi

 

इस आर्टिकल में हम आपको श्रीकर भरत के जीवन से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उनके बारे में और अधिक जानने का मौका मिलेगा तो आइये जानते हैं कौन हैं श्रीकर भरत।

 

श्रीकर भरत का व्यक्तिगत जीवन (Srikar Bharat’s Personal Life)

श्रीकर भरत एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी हैं। इनका पूरा नाम कोना श्रीकर भरत हैं और इनका उपनाम के. ऐस भरत हैं। श्रीकर भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को रामचंद्रपुरम, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश, मे हुआ था। इनकी वर्तमान उम्र 29 साल है। श्रीकर भरत भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। ये दाएं हाथ (right handed batsman) के बल्लेबाज़ हैं।

 

 श्रीकर भरत की व्यक्तिगत जानकारी ( Srikar Bharat’s Personal Information)

पूरा नाम (Full Name) कोना श्रीकर भरत (Kona Srikar Bharat)
उपनाम ( Nickname) के. एस भरत (K S Bharat)
जन्म (DOB) 3 अक्टूबर 1993 ( 3 october1993)
जन्म स्थान (Birth Place) रामचंद्रपुरम,आंध्र प्रदेश (Ramachandrapuram,Andhra Pradesh)
आयु (Age) 29 वर्ष 2023 के अनुसार (29 Year)(According to 2023)
माता का नाम (Mother) कोना देवी (Kona Devi)
पिता का नाम (Father) श्रीनिवास राव (Srinivasa Rao)
बहन (Sister) मनोघना लोकेश (Manoghana Lokesh)
पत्नी ( Wife) अंजलि नेदुनूरी (Anjali Nedunuri)
शिक्षा (Education) ग्रेजुएट (Graduate)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hindu)
पेशा (Profession) क्रिकेटर (Cricketer)
कोच ( Coach) जे कृष्णा राव (J Krishna Rao)
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) दाएं हाथ बल्लेबाजी (Righthanded Batting)
शौक ( Hobby) जॉगिंग, तैराकी (Jogging,Swimming)
कुल संपत्ति (Net Worth) 2 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये (लगभग)( 2 Cr.to 4Cr.Rupees approx.)

श्रीकर भरत का परिवार (Srikar Bharat’s Family)

श्रीकर भरत आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। इनके परिवार में माता पिता,बहन और पत्नी है। पिता का नाम श्रीनिवास राव और माता का नाम कोना देवी है। इनकी एक बहन भी है, जिसका नाम मनोघना लोकेश है। इनकी पत्नी का नाम अंजली है इन्होने अंजलि नेदुनूरी के साथ 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 5 अगस्त 2020 में शादी की थी।

 

श्रीकर भरत की शिक्षा और करियर (Srikar Bharat’s Education & Career)

इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा आंध्रप्रदेश से प्राप्त की है और श्रीकर ने ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त की हैं। श्रीकर भरत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। वह बड़े होकर बड़े क्रिकेटर बनना चाहते थे। भरत ने अपना पहला घरेलू टी20 मैच 17 मार्च 2013 को तमिलनाडु के खिलाफ भद्रावती में खेला था। श्रीकर की क्रिकेट मे रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर चुना और इसमे ही अपना भविष्य बनाने के लिए बचपन से ही मेहनत करने लगें। उनके कोच जे कृष्णा राव जी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हे विकेट कीपर बल्लेबाज बनने की सलाह दी। श्रीकर भरत ने अंडर -13 से लेकर अंडर -19 आंध्रप्रदेश के लिए ही क्रिकेट खेला। 2014-15 के रणजी ट्रॉफी सीजन मे श्रीकर भरत ने गोवा के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए तिहरा शतक जमा दिया और ऐसा करने वाले पहले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए। घरेलू क्रिकेट करियर में भरत अबतक 86 मैच खेल चुके हैं।

 

श्रीकर भरत का आईपीएल डेब्यू ( Srikar Bharat’s IPL Debut)

उन्होंने (RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आईपीएल की शुरुआत की। श्रीकर भरत की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। आईपीएल मे 2015 मे ही चयन होने के बाद 2021 मे बैंगलोर की टीम से भरत ने डेब्यू किया। आईपीएल मे 20 सितंबर 2021 को आबूधाबी मे अपना डेब्यू मैच कोलकाता के खिलाफ खेला और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल किया गया। श्रीकर भरत ने 9 फरवरी, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

 

श्रीकर भरत का भारतीय टीम में चयन (Srikar Bharat’s Selection in Indian Team)

  1. श्रीकर भरत को फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
  2. फरवरी 2023 में, श्रीकर भरत ने बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
  3. श्रीकर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनको पहली बार 9 फ़रवरी 2023 को पहली बार टीम इंडिया खेलने का मौका मिला।

 

श्रीकर भरत की कुल संपत्ति (Srikar Bharat’s Net Worth)

यदि श्रीकर भरत की कुल संपत्ति (Net worth) की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये (लगभग) है।

 

श्रीकर भरत का पसंदीदा ( Shrikar Bharat’s Favorite)

क्रिकेटर ( Crickter) राहुल द्रविड़, एम एस धोनी, विराट कोहली (Rahul Dravid, MS Dhoni, Virat Kohali)
खेल (Games) गोल्फ और टेबल टेनिस (Golf & Table Tennis)
संगीत (Music) हिपहॉप और रॉक ( Hiphop & Rock)

श्रीकर भरत के बारे में रोचक तथ्य ( Interesting Facts about Srikar Bharat)

  • इन्हें क्रिकेट के अलावा गोल्फ और टेबल टेनिस खेलना पसंद हैं।
  • श्रीकर ने  इंडिया के लिए 11 मैचों में 700 रन से ज्यादा बनाए हैं।
  • श्रीकर भरत को पहली बार 16 साल की उम्र में राज्य की टीम में शामिल किया गया।
  • श्रीकर भरत के पिता ने उनका नाम लोकल क्रिकेट एसोसिएशन में बॉल बॉय (Ball boy) के तौर पर दर्ज कराया।
  • श्रीकर भरत ने 10 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और क्रिकेट से दोस्ती कर ली थी।
  • इन्होने अंजलि नेदुनूरी के साथ 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 5 अगस्त 2020 में शादी की थी।

 

भविष्य में श्रीकर अपने अच्छे प्रदर्शन के बल पर यह भारत के सर्वश्रेष्ठ वीकेटकीपर बल्लेबाज बनने की योग्यता रखतें हैं। उनका धैर्य और आत्मविश्वास इस बात को साबित करता हैं की यदि आप में हुनर और कुछ करने का जज्बा हैं तो आप अपने मेहनत के बल पर सफलता जरूर हासिल करतें हैं। यदि आप भी क्रिकेट के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना चाहतें हैं तो आप श्रीकर भरत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकतें हैं। बस आपको अपनी मेहनत पर और खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है।

 


Visit – मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

The post श्रीकर भरत का जीवन परिचय appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment