Thursday, 25 May 2023

Sare Tirath Dham Apke Charno Mein Lyrics

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में” ये भजन बहुत ही प्रसिद्ध और मन मोह लेने वाला संगीत हैं| अगर आप भी श्याम जी के भक्त हैं तो ऐसे एक बार जरूर सुने | यूट्यूब पे साँवरिया चैनल पे आपको ये भजन सुनने को मिलेगा और इस लेख में हम Sare Tirath Dham Apke Charno Mein Lyrics in Hindi में साँझा कर रहे हैं

 

Sare Tirath Dham Apke Charno Mein Lyrics

 

एल्बम का नाम: आस रखो सतगुरु की
भजन गीत: सारे तीरथ धाम आपके चरनो में
गायिका का नाम: साध्वी पूर्णिमा जी
संगीत : बिजेंद्र सिंह
गीत: धार्मिक

 

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में | Sare Tirath Dham Apke Charno Mein Lyrics

 

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में ।
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ।। 2

 

हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी,
कंठ शारदा माता है।
जो भी मुख से वचन कहें,
वो वचन सिद्ध हो जाता है ।। 2

 

हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु,
हैं शंकर भगवान आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ।।
जनम के दाता मात पिता हैं,
आप करम के दाता हैं ।
आप मिलाते हैं ईश्वर से,
आप ही भाग्य विधाता हैं ।।2

 

दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ।।

 

निर्बल को बलवान बना दो,
मूर्ख को गुणवान प्रभु ।
‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी
ज्ञान का दो वरदान गुरु ।।2

 

हे महा दानी हे महा ज्ञानी,
रहूँ मैं सुबहो श्याम आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में ।।

 

।। दोहा ।।
कर्ता करे न कर सके,
पर गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में,
गुरु से बड़ा ना कोय।।

 

मैं तो सात समुन्द्र की मसि करूं,
लेखनी सब बन राय,
सब धरती कागज़ करूँ,
पर गुरु गुण लिखा ना जाए।।

 

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में।।

 


 

Official – Youtube Saawariya Channel Bajan Link –

The post Sare Tirath Dham Apke Charno Mein Lyrics appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment