अगर आप एक हिंदुस्तानी है तो जरूर रानी लक्ष्मीबाई के बारे में सुना ही होगा | स्कूल की किताबो में, किसी की बातो में या फिर किसी कहावत में | वैसे तो इन वीरांगना पर हिंदी भाषा में मूवी भी बन चुकी है| जब जब कोई भारतीय अपने देश का इतिहास पलट कर देखना चाहेगा तो उसको ऐसे बहुत से किस्से और सच्चाई सुनने को मिलेगी, क्युकी ये देश वीरों की भूमि वाला देश है| इन सभी इतिहासों में से रानी लक्ष्मी बाई का इतिहास भी बहुत खास है, इन्हे रानी लक्ष्मीबाई भी कहा जाता हैं क्युकी ये झाँसी की रानी थी| बहुत ही कम उम्र में बहुत बड़े बड़े कारनामे और परिपक्वता का परिचय इन्होने दिया था जब ये मात्र 23 साल की उम्र में अंग्रेज़ो की सेना से लड़ी थी | वाराणसी में जन्मी लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था |
इस लेख में आपको इन्ही वीरांगना लक्ष्मीबाई की कविताये, लक्ष्मीबाई पर शायरी फोटोज के साथ मिलेगी जिन्हे आप अपने मित्रो और साथियो के साथ भी साँझा कर सकते है| लक्ष्मीबाई पोएम जो शायद आपके दिल को छू जाएगी और आपको उनकी वीरता का एहसास दिलाएगी |
Rani Laxmi Bai Shayari, Short Poem with Images
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कुछ विचित्र थी उसकी कहानी,
मातृभूमि के लिए प्राणाहुति देने की ठानी
अंतिम सांस तक लड़ी थी वो मर्दानी
उखाड़ फेका हर दुश्मन को,
जिसने झाँसी का अपमान किया..
मर्दानी की परिभाषा बन कर
आज़ादी का पैगाम दिया..
Check – Mata Rani Ke Shandaar Status
The post Rani Laxmi Bai Shayari Poem appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment