थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी,
ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे,
तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी
~ शाकिब खान
The post मोहब्बत में बेईमानी शायरी appeared first on Shayari.
थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी,
ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे,
तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी
~ शाकिब खान
The post मोहब्बत में बेईमानी शायरी appeared first on Shayari.
Father’s Day is also known as Dad’s Day and this is the best day of the year for every child to let their father know how much he means to their kids as a father and also to show the amount of love, care, and respect that they have towards their father. There are many ways that every child can make Father’s Day special for their dad. To make the Father’s Day of this year special for your dad, you can try writing some dad poems, or writing thank you notes, etc. If you are looking for more awesome ways to wish your dad on Father’s Day, then using Dad Images with quotes is another cool way to let your father know how much you love him. If you are in search of the best father’s Day Images on the internet, then today we bring you the only list of Happy Fathers Day Images in Full HD size, best beautiful Dad wallpaper for papa from kids, daddy’s day wishes pictures with heart touching messages lines that you will need.
Happy Fathers Day Images | I Love You Daddy
हैप्पी फादर्स डे इमेजेज 2020
Happy Fathers Day Images in Hindi
Beautiful Fathers Day Images HD
See – Fathers Day Images from Daughter and Son in Hindi
Father Status in Hindi for Whatsapp, Facebook
Fathers Day English Messages Images
Fathers Day Images with Shayari from Daughter
Fathers Day English Messages Images
Check –
Beautiful Fathers Day Wishes in Hindi Language Fonts
My Father Hero Messages From Son
Most Beautiful Lines from Son to Dad on Father Day in Hindi
Fathers Day Images
Cute Father Daughter Images
Fathers Day Images with Shayari from Son
Fathers Day Images in English
HD Hindi Father Shayari Photos
See – Shayari on Father
Fathers Day Images from Kids
Heart Touching Lines on Father in Hindi
Beautiful Papa Shayari
Dad Images in English
Papa Images for Fathers Day
Papa Love Status in Hindi
Fathers Day Status Images for Whatsapp
Visit – Whatsapp DP for Papa
Papa Messages in Hindi
दिल छूने वाला पापा स्टेटस
Meaning of Dad in Hindi
Visit – Beautiful Images for Mother
Best Dad Quotes for Father’s Day
Father and Friend Quotes from Daughter
सबसे प्यारे पापा शायरी फोटो
हैप्पी फादर्स डे इमेजेज
Greatest Dad in the World
Happy Fathers Day Quotes Images
Thank You Dad Images
Papa Images in Hindi
We Love You Dad Images
Check –
The post Fathers Day Images appeared first on Shayari.
तुझसे और तेरे इश्क़ से मैं मुँह मोड़ना नहीं चाहता,
तू लाख शिखवे करले मुझसे मेरे मेहबूब,
पर मैं तुझे छोड़ना नहीं चाहता
~ रोहित सिंह
The post मैं तुझे छोड़ना नहीं चाहता appeared first on Shayari.
Eid Mubarak Wishes in Hindi
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारें मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आप सबको हमारी तरफ से,ईद मुबारक
उठा दो दोस्तो इस दुश्मनी को महफ़िल से
शिकायतों के भुलाने को ईद आई है~ असदुल्लाह
या खुदा! अपनी रहमतों से सबके दिलों को नेक कर दे
इस ईद पर मेरे मुल्क के लोगों को फिर से एक कर दे
ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा है.
See – Eid Love Shayari
Eid Mubarak Shayari in Hindi
खुशी चारों तरफ फैले, कलुषता द्वेष खो जाए
अमन का चाँद धरती पर, नई उम्मीद बो जाए..
ईद मुबारक
बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती हैईद की हार्दिक शुभकामनाएं
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए..!
Aashirwaad Mile Badoon Se
Sahyoog Mile Chhoton Se
Khushiyaan Mile Jag Se
Pyaar Mile Sab Se
Yahi Dua Hai Khuda Se
Eid Mubarakh Sabko Dilse
Check –
The post Eid Mubarak Shayari appeared first on Shayari.
Sad Eid Shayari, Missing Something
ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन
इक उदासी भी साथ लाती है
ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के
जाने किस किस की याद आती है~फ़रहत एहसास
किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन
फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन
अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा
तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
~ ZafarIqbal
Check – Eid Love Shayari and Status
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
गरीब माँ अपने बच्चों को बड़े प्यार से यूँ मनाती है
फिर बना लेंगे नए कपडे यह ईद तो हर साल आती है
ना किसी का दीदार हुआ, ना किसी के गले मिले
कैसी खामोश ईद थी, जो आई और चली गई
तुम दरवाजे पे कभी दस्तक न देना
कुछ आहटों में उम्मीद होनी चाहिए!
क्यूँ हो ये रिवाज इतने पकवानों का
गरीब के घर भी तो ईद होनी चाहिए!
Visit –
The post Sad Eid Shayari appeared first on Shayari.
Eid Mubarak Love Shayari Wishes in Hindi
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है
उसे मालूम है उसके आने से हो जायेगी ईद मेरी,
चाँद सा वो मेरे आँगन में उतर क्यों नहीं आता।
बस एक झलक उसकी भर देगी खुशियों से मुझे,
वो मोतियों सा मेरे होठों पे बिखर क्यों नहीं जाता।
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हमको लगा लो~ Mushafi
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से
दे दे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के..
उधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखे
निगाहें इस तरह टकराएं की दो दिलों की ईद हो जाएँ
Visit –
ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई
अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
तुम दिख जाओ कभी,,
वो दिन भी मेरा ईद से कम नहीं होता
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मेरी ईद मुबारक कर दे– दिलावर अली आज़र
कितनी मुश्किलों से फलक पर नज़र आता है
ईद के चाँद का अंदाज़ तुम्हारे जैसा है
लगता है, आज वो बेपर्दा निकल आए है बाज़ार में,
चारों तरफ शोर है… ईद मुबारक, ईद मुबारक…
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो
ये बताओं ईद पे तो मिलने आओगे ना
कोई कह दे उनसे जाकर की छत पे ना जाए
बेवजह शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी
तुझे याद करते है तो ईद मना लेते है
हम ने अपने लिए त्यौहार अलग रखा है
“तेरी दुनिया, तेरी उम्मीद तुझे मिल जाए
चाँद इस बार तेरी ईद तुझे मिल जाए
जिसकी यादों में चिराग़ों सा जला है शब-भर
उस सहर-रुख़ की कोई दीद तुझे मिल जाए…”– डॉ कुमार विश्वास
Check –
The post Eid Love Shayari appeared first on Shayari.
बस इतना ही है मुझको तुमसे कहना..
बड़े अच्छे हो तुम, ख्याल रखा करो अपना..!!
कर्ज है तेरे ऊपर मेरे सजदो का..
मैंने एक अरसे से तुझे खुदा माना है..!!
Karz hai tere upar mere sajdo ka..
maine ek arse se tujhe khuda maana hai..!!
सिर्फ ये सोचकर हमने अपनी आस्तीन नहीं झटकी..
ना जाने कितने सांप और सपोले बेघर हो जाएंगे..!
ये इनायते गजब की, ये बला की मेहरबानी…
मेरी खैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी ..!!
बहुत सीमेंट है साहब आजकल की हवाओं में..
दिल कब पत्थर बन जाता है पता ही नहीं चलता..!!
इससे भी दर्दनाक मंजर क्या होगा वहां..
खंजरों की जगह जुबाने बिक रही हो जहां..!!
खामोशी भी अब रास आ गई है..
ज़िन्दगी इसी बहाने पास आ गई है..!!
सजा बन जाती है गुज़रे वक़्त की निशानियां..
ना जाने मतलब के लिए क्यों मेहरबान होते है लोग..!!
The post Karz hai tere upar mere sajdo ka Shayari appeared first on Shayari123.