ज़िन्दगी को मानो तो बहुत छोटी सी है और समझो तो बहुत बड़ी, जिसमे उतार चढ़ाव लगे रहते है| शायद ही इस संसार में ऐसा कोई इंसान होगा जिसका जीवन शुरू से अंत तक समान्तर रहा होगा | कुदरत का नियम है और सिखाया है की ज़िन्दगी वही जिया है, जिसने जीवन में काफी संघर्ष किया हो, क्युकी एक संघर्षपूर्ण व्यक्ति ही हमे बता सकता है की एक दुखी वक़्त के बाद सुख पाने का जो आनंद होता है वो कितना मनभावक होता है| लेकिन कई बार ऐसा भी होता आया है की हम जीवन में सिर्फ संघर्ष ही करते रहते है और दुःख के सिवा कुछ हाथ नहीं लगता और हम अपने जीवन की राह भटकने लगते है, अपने मार्ग से विचलित हो जाते है, क्युकी हमारे पास सही मार्गदर्शन नहीं होता | बड़े बड़े विद्वानों ने भी अपने अपने गुरु, अपने अपने मार्गदर्शक का सहारा लिए अपना मुकाम, अपनी मंज़िल हासिल करने के लिए | तो जब इतने बड़े बड़े लोग सहारा ले सकते है तो हम क्यों नहीं, हमे भी कुछ सीख लेनी चाहिए | इसी को ध्यान में रखते हुए हम कुछ प्रेरणादारक फोटोज सुविचार सन्देश के रूप में आप सभी से साँझा कर रहे है जो की निश्चित रूप से आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने, अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित करेगी और आने वाले कल को अच्छे कल के लिए सुनिश्चित करेगी | इस एक छोटी सी कोशिश में आपके योगदान की जरुरत है, ये सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि इन पंक्तियों को अपना आधार बनाकर ज़िन्दगी में कुछ कर गुजरने की गाँठ बांधनी होगी | कहते है ना की आग लगाने को छोटी सी चिंगारी ही काफी है, तो उसी तरह सुनहरे भविष्य के लिए ये शब्द उस चिंगारी का काम क्यों नहीं कर सकते | आप जरूर पढ़िए ये प्रेरणादारक सुविचार सन्देश को और अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर दीजिये और अच्छा लगे तो अपने मित्रों और परिवारजन के साथ साँझा भी कीजिये | आपका दिन मंगलमय हो | आज का दिन शुभ है |
Inspirational Suvichar in Hindi about Life with Images
Beautiful Suvichar in Hindi with Images | गिरकर उठने वालो के लिए सुविचार सन्देश
महानता कभी ना
गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार
गिरकर उठ जाने में है।
Prerna dene wala suvichar sandesh | ज़िन्दगी में उजाला और हारने पर प्रेरणा देने वाला मैसेज
उनके लिये सवेरे नहीं होते,
जो जिन्दगी मे कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की उम्मीद रखे हैं ।
Check – सुप्रभात इमेजेज सुविचार सन्देश के साथ
Suvichar Sandesh on Waqt | वक़्त, घडी, ख्वाइश और सपने पर हिंदी सुविचार
वक्त, ख्वाहिशें और सपने
हाथ में बंधी घङी की तरह होते हैं.
जिसे हम उतार कर रख भी दे
तो भी चलती रहती है ।
“वक्त कभी ठहरता ही नहीं”
Jarurat padne par sath dene walo par lines | जरुरत पर साथ रहने वालो पर पंक्तिया
जरूरी नही की इंसान
सुदंर और बेहद खुबसूरत हो,
अच्छा तो वही इंसान है जो आपके साथ तब हो
जब आपको उसकी जरूरत हो !
Safalta pane ke liye suvichar images sandesh | बड़ा होंसला और तकलीफ पर प्रेरणादायक सन्देश सफलता चूमने के लिए
अपने हौसले को ये मत बताओ,
कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है,
अपनी तकलीफ को बताओ,
कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है
Jeet pane ke liye suvichar status | दिन अच्छा और जीत पर सुविचार
अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला
बस अभी शुरू ही हुआ हो।
Sapno ko such karne ka mauka status | सुप्रभात सन्देश अच्छे कल के लिए
ये महज एक दिन नहीं है,
ये अपने सपनो को सच करने का
एक और मौका है।
Visit – सुबह को उत्साहपूर्ण बनाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी इमेजेज
Future ke liye suvichar lines in Hindi | अच्छी आदतें सुनहरा भविष्य
आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते है,
तथा सुनिश्चित मानें
आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी.
Zindagi ki thokar Hindi suvichar | इंसान, बादाम, अक्ल और ठोकर पर सत्य वचन
इंसान को बादाम खाने से नही,
जिन्दगी में ठोकर खाने से अक्ल आती है!
Suvichar Quotes and Status in Hindi
Khushi par suvichar msg | कुछ को दुःख ना देना स्टेटस
हर किसी को खुश करना
शायद हमारे वश मे न हो ,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे
ये तो हमारे वश मे है !
Satya vachan suvichar Quoetes in Hindi | बातें दिल में और कमजोर रिश्तो पर सुविचार कोट्स हिंदी भाषा में
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं
Mehnat parishrm par suvichar | सौभाग्य पर लाइन
सौभाग्य को यदि ढूँढना है
तो वह परिश्रम के साथ
खड़ा नजर आएगा…!
Ek seekh bhara suvichar sandesh | अपनी कमजोरी का जिक्र दूसरों से पर एक सही राय भरा सन्देश
अपनी कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से,
लोग कटी पतंगों को जमकर लुटा करते हैं !!
More – Motivational Quotes in Hindi Language
Bhagye, Karm, Luck, Karma Hindi Suvichar | इंसान के भाग्य, कर्म ना काम आये तो ईश्वर का ख़याल सुविचार
जब भाग्य और कर्म से बात नहीं बनती है,
तो इन्सान को ईश्वर के ऊपर छोड़ देना चाहिये
ईश्वर अपने बन्दों के बारे में बेहतर सोचता है
Gehrayi bhara suvichar sandesh for manzil pane walo par | मंज़िल पाने वाले अनुभवहीन लोगो पर हिंदी सुविचार इमेजेज
जो बिना ठोकर खाए
मंजिल तक पहुंच जाते हैं,
उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं
ये देखना बहुत जरुरी है –
- जीवन के कट्टु सत्य को प्रदर्शित करने वाली लाइफ शायरी फोटोज के साथ
- दर्द भरी पंक्तिया जीवन के सही अर्थ और फोटोज के साथ
The post Suvichar in Hindi appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment