जीवन क्या है? (What is life?) असल जीवन वही है, जिसने जीवन के मायने को जानकर, अच्छे से समझकर जीवन जीना शुरू कर दिया| ज़िन्दगी जितनी आसान हमे लगती हैं उतनी कभी होती नहीं है| या यूँ कहे की जिंदगी को जान पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है और सारा जीवन हम इसको खोजने में ही निकल देते है तो ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा| लेकिन हर इंसान अपने-अपने जीवन के उतार चढ़ाव से कुछ न कुछ जरूर सीखता है, और जो व्यक्ति इन सीखी हुए बातों से आगे के जीवन में ध्यानपूर्वक चलता है वो सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए अनुकूल होता है|
ज़िन्दगी की सच्चाई को प्रदर्शित करने वाली कुछ फोटोज व् शायरी (Sad But Life Shayari with Images) हम आपसे साँझा कर रहे है, जिसे लाइफ में अनुभव करने वाले कुछ लोगो द्वारा लिखी गयी है जो की अटूट सत्य भी है|
Life Shayari with Images | True Sad Zindagi Status
कौन कहता है की जिन्दगी
बहुत छोटी है. . .
सच तो ये है की हम
जीना ही देर से शुरू करते है. .
बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है।
खुशियों से नाराज है मेरी जिन्दगी,
प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिन्दगी!
यूँ तो ए जिन्दगी
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे
तो कतारे बहुत थी !!
See – Motivational Hindi Status
जिंदगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।
जिन्दगी गुजर गयी
सारी काँटों की कगार पर,
और फूलों ने मचाई है
भीड़ हमारी मजार पर!
देखा है ज़िन्दगी को
कुछ इतना करीब से
चेहरे तमाम
लगने लगे हैं अजीब से– साहिर लुधियानवी
जिन्दगी तो सभी के लिए
रंगीन किताब है,
फर्क है तो बस इतना कि कोई,
हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है
और कोई दिल रखने के लिए
पन्ने पलट रहा है!
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिन्दगी
सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की लेकिन
कमाल की दे!
जिंदगी
दो लफ्जों में यूँ अर्ज है,
आधी कर्ज है,
तो आधी फर्ज है!
ज़िन्दगी की सच्चाई को प्रदर्शित करने वाली फोटोज व् शायरी
जिंदगी ने कुछ इस तरह का रूख लिया,
जिसने जिस तरफ चाहा मोड़ दिया,
जिसको जितनी थी जरुरत साथ चला
और फिर एक लम्हें में तन्हा छोड़ दिया।
मिल के बिछड़ना दस्तूर है जिन्दगी का,
एक ये ही किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,
बीते हुए पल लौट के नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का!
Visit – Hindi Positive Status and Shayari
नजरिया बदल के देख,
हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ जिन्दगी यहाँ
तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे!
अपनी तो जिन्दगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है,
हस्ते हैं दुनिआ को हँसाने के लिए वरना
दुनिआ डूब जाये इन आँखों मैं इतना पानी है!
चैराहे पर खड़ी जिन्दगी,
बीच रास्ते पड़ी जिन्दगी,
बच्चों सी है शायद
आज अपनी जिद पर अड़ी जिन्दगी।
जिंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है।
बड़े अजीब है यह जिंदगी के रस्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे.
बिछड़ने का गम जरूर दे जाते है।
हे जिंदगी,
ले चल मुझे वहाँ,
जो मुकाम आखरी हो,
जिंदगी तेरी सफर का
जो अंजाम आखरी हो!
ऐ जिन्दगी
तेरे जज्बे को सलाम,
पता है कि
मंजिल मौत है
फिर भी
दौड रही है तू।
सबके कर्जे चुका दूँ
मरने से पहले,
ऐसी मेरी नीयत है,
मौत से पहले
तू भी बता दे जिंदगी,
तेरी क्या कीमत है।
Must Check –
The post Life Shayari with Images appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment