हाथो में मेहँदी लगाने की प्रथा काफी समय से चली आ रही हैं| वैसे तो कई धर्मो में मेहँदी लगाने का रिवाज़ है, लेकिन वर्तमान में लगभग हर धर्म इसे अपना रहा हैं, कुछ मॉडर्न युवा इसको शोक के तोर पर भी अपना रहे हैं| पर असल में मेहँदी लगाने के अलग ही मायने हैं, इनका बहुत महत्व है, हम इस लेख में महत्व के बारे में तो नहीं जान रहे लेकिन मेहँदी शायरी हिंदी और उर्दू भाषा में जरूर साँझा करेंगे | जिस तरह मेहँदी लगाना जरुरी है, उसी तरह शायरी में लिखे शब्द भी हमारे लिए उतने ही मायने रखते है, क्युकी मेहँदी अकसर शादी या उत्सव, त्योहारों पर लगायी जाती हैं और हर त्यौहार पर ये किसी मतलब के लिए लगायी जाती है| कभी सुहाग के लिए, कभी अच्छे वर के लिए तो कभी पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए | अगर माना जाए तो ये प्रेम का प्रतीक होती है, हर महिला अपने-अपने आशिक़, प्रेमी, पति के लिए उनके नाम की मेहँदी अपने हाथो में संजोती हैं और ऐसी मान्यता हैं की जिसका जितना गहरा रंग होता हैं उसके प्यार में उतनी ही चमक रहती हैं| तो आईये ऐसी ही कुछ मेहँदी शायरी इमेजेज के साथ पढ़ते हैं जिनके अंदर की फीलिंग हमे पढ़ने से ही पता चलेगी, और हम भी अपने प्यार के साथ इन्हे शेयर कर सकते हैं|
Mehndi Love Shayari with Images
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो
जो वक्त आने पर
सूख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो
जो पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में
रँग भर देते है।
नाम यूँ ही मेहंदी का आता है,
रंग सरे पिया के होते है…
इन्हे जरूर देखिये – बेहतरीन प्यार भरी शायरियाँ
Tumhare naam ki mehndi 2 line whatsapp status
तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है,
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है.
Hatho me mehndi shayari
वो जो सर झुका के बैठे हैं,
हमारा दिल चुराये बैठे हैं,
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो,
तो बोले हम तो हाथो में मेहँदी लगा के बैठे हैं.
Deep Mehandi Shayari | Rangat Bhi Fiki
उजली उजली धूप की रंगत भी फीकी पड़ जाती है,
आसमान के हाथों में जब शाम की मेहंदी रच जाती है
Beautiful Mehndi Love Shayari for Girlfriend and Wife
तेरे मेहंदी भरे हाथों में,
मेरा नाम ढूंढ़ता हूँ,
मेरे बियाबान से दिल में तेरा
अक्ष हर सुबह शाम ढूंढ़ता हूँ
Mehndi Lagaye Bethe
वह आये महफ़िल मैं मेरे, सामने बैठे हैं,
अपने हाथों में मेरा दिल दबाये बैठे हैं,
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथों मैं,
मुस्कुरा के बोले जान मेहँदी लगाए बैठे हैं !
Chura ke mutti me dil
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं
See – Romantic Hindi Shayari for Lovers
Kash Tumhari Mehndi Me Humara Naam Dikh Jaye
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके , पैगाम दिख जाए
पर्दो में , न छिपाओ आंखों का तुम काजल
काश के मेहंदी में तुम्हारी ,हमारा नाम दिख जाए ।
Mahandi Shayari by Gulzar
रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले
क्या करू, कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले…
~गुलजा़र
Mehndi wale hatho se aadaab urdu shayari
कुछ और जज्बातो को बेताब किया उसने,
आज मेहंदी वाले हाथो से आदाब किया उसने..!!
Phoolo par patto ke rang
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो..!
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो..!!
मेहँदी का रंग गहरा शायरी
उसे शक है
हमारी मोहब्बत पर
लेकिन गौर नहीं करती
मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं
2 Line Sad Status about Mehndi | Naam Mera Chipaya
बहुत गहरा चढ़ा होगा मेहंदी का रंग,
जिस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा.
2 Sad Lines about Mehndi
सुर्ख़-रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के बाद
रंग लाती है हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद
2 Line Mehndi Love Shayari in Hindi
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है
Fika rang mehndi ka | Mehndi Sad Shayari
मेहंदी के पत्तों सा मुक़द्दर भी नहीं अपना…
रंग उतना भी नहीं आया जितना पीसा गया
Kisi aur se shadi ki dhamki aur Mehndi ke hath
खुदा-ऐ-रेहमत तू मेरा हो जाये,
वरना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा,
रचाये जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा.
See – Very Very Sad Hindi Images
Dard Bhari Mehndi Shayari for Whatsapp
कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है
शुरुवात में चटख, बाद में फीके पड़ जाते है
Broken Heart Sad Mehndi Shayari
वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई,
अब मैं हुँ किसी और की, ये मुझे बता कर रोई,
कैसे कर लुँ उसकी मोहब्बत पे शक यारो…
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई
Visit –
The post Mehndi Love Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment