Vijay Dashami marks the victory of truth over the worst lie or Triumph of truth over evil. Dussehra or Vijayadashmi is being celebrated with enthusiasm all across the country. People of the nation are eagerly waiting for ‘Ravana Dahan’, a ritual of burning effigies of demon king Ravana, Meghnath and Kumbhakaran, ‘Ravana Dahan’ commemorates the day when Lord Rama killed Ravana, as written in epic ‘Ramayana’. This year we are going to celebrate raavan dahan on 15th of October, 2021. For this purpose we are presenting some Best Dasara Msg about Ravan. Happy Dussehra Sms, Happy Dussehra Wishes Messages, Hindi Dussehra Poem, 2 Line Happy Dussehra Status on Ravan in Hindi, हैप्पी विजयदशमी स्टेटस, हैप्पी दशहरा पोएम, रावण शायरी सन्देश, दशहरा कविता, Motivational Dussehra Poem in Hindi Language, Inspirational दशहरा शायरी हिंदी में, रावण पर कविता, Happy Vijayadashami Kavita in Hindi Fonts and many more. Happy Dussehra
Best Dasara Msg about Ravan 2021 | Hindi Dussehra Poem with Image
1) Happy Dussehra Message about Ravan
रावण को तो कल बहुत से लोगों ने जलाया होगा
लेकिन जिसको जलाया हैं वो तो हज़ारों साल पहले मर चूका हैं
और जिसको जलाना हैं वह तो खुद के भीतर बैठा हैं
उसका क्या किया?
जलाया नहीं न?
जलना हैं तो अपनी सोच को जलाओ,
पुतले जलाने से सिर्फ प्रदुषण हुआ हैं बदलाव नहीं
2) हैप्पी दशहरा शायरी सन्देश
सतीत्व मर्यादा के लिए,
कुदरत ने कहर बरसाया था।
जब रावण की मौत आयी,
समंदर ने पत्थरो को तैराया था।
By Aanshal Singh
3) हैप्पी दशहरा स्टेटस हिंदी में
रावण हम सबके अंदर हैं,
फर्क इतना हैं की कोई राम हमें ढूंढ नहीं रहा।
Click for – हैप्पी दशहरा इमेज
4) Vijaya Dashami Message in Hindi
अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा।
अब हर घर से एक राम निकलेगा..।।।
मंगलमय हो दशहरा
5) हैप्पी विजयदशमी स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प
शोक से रावण जले, बस इतनी सी शर्त हो,
तीली वही लगाए जिसमे राम का अक्स हो।
by Sandeep Vyas
6) Inspiring Dasara Message for Shri Ram
शान्ति अमन के इस देश से अब,
बुराई को मिटाना होगा।
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर से श्री राम को आना होगा।
Also Visit – दिवाली पर बेहतरीन शायरी सन्देश
7) Beautiful Poem In Hindi about Ravan
इस समय लोग रावण भी हो जाये वही बहुत हैं,
रावण बनना भी कहां आसान ….।
रावण में अहंकार था तो पश्चाताप भी था
रावण में वासना थी तो संयम भी था।
रावण में सीता के अपहरण की ताकत थी
तो बिना सहमति परस्त्री को स्पर्श भी न करने का संकल्प भी था।
सीता जीवित मिली ये राम की ही ताकत थी..
पर सीता पवित्र मिली ये रावण की भी मर्यादा थी।
राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था..
दस के दस चेहरे, सब “बाहर” रखता था..।।
8) Happy Dussehra Poetry in Hindi Characters
किस्सा एक पुराना दोस्तो लंका मे था रावण,
राजा एक महा अभिमानी कांपता जिससे कण-कण।
उस अभिमानी रावण ने था सबको खूब सताया,
रामचंद्र जब आये वन में सीता को हर लाया।
झलमल-झलमल सोने की लंका पैरो पर झुकती,
और काल की गति भी भाई उसके आगे रूकती।
सुंदर थी लंका, लंका में सोना ही सोना था,
लेकिन पुन्य नही, पापों का भरा हुआ दोना था।
तभी राम आए बन्दर भालू की लेकर सेना,
साध निशाना सच्चाई का तीर चलाया पैना।
लोभ-पाप की लंका धू-धू जलकर हो गई राख,
दीए जले थे तब धरती पर अनगीन, लाखों-लाख।
इसलिए तो आज धूम है रावण आज मरा था,
कटे शीश दस बारी-बारी उतरा भार धरा का।
लेकिन सोचो, कोई रावण फिर छल न कर पाए,
कोई अभिमानी न फिर से काला राज चलाए।
तब होगी सच्ची दीवाली होगा तभी दशहरा,
जगमग-जगमग होगा तब फिर सच्चाई का चेहरा।
9) Happy Dussehra Poems in Hindi for Kids
आज दशहरे की घड़ी आई
झूठ पर सच की जीत है भाई।
रामचन्द्र ने रावण मारा
तोड़ दिया अभिमान भी सारा।
एक बुराई रोज हटाओ
और दशहरा रोज मनाओ।
हार के भी वो जीता रावण
मुक्ति पाई राम के चरणन्।
– गुलशन मदान
10) हैप्पी दशहरा पोएम हिंदी में
रावण शिव का परम भक्त था
बहुत बड़ा था ज्ञानी,
दस सिर बीस भुजाओं वाला
था राजा अभिमानी।
नहीं किसी की वह सुनता था
करता था मनमानी,
औरों को पीड़ा देने की
आदत रही पुरानी।
एक बार धारण कर उसने
तन पर साधु – निशानी,
छल से सीता को हरने की
हरकत की बचकानी।
पर – नारी का हरण न अच्छा
कह कह हारी रानी,
भाई ने भी समझाया तो
लात पड़ी थी खानी।
रामचन्द्र से युद्ध हुआ तो
याद आ गई नानी,
शिव को याद किया विपदा में
अपनी व्यथा बखानी।
जान बूझ कर बुरे काम की
जिसने मन में ठानी,
शिव ने भी सोचा ऐसे पर
अब ना दया दिखानी।
नष्ट हुआ सारा ही कुनबा
लंका पड़ी गँवानी,
मरा राम के हाथों रावण
होती खत्म कहानी।
11) Inspirational Dasara Poem in Hindi
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत।
गढ़ टूटेगा झूठ का, करें सत्य से प्रीत॥
सच्चाई की राह पर, लाख बिछे हों शूल।
बिना रुके चलते रहें, शूल बनेंगे फूल॥
क्रोध, कपट, कटुता, कलह, चुगली अत्याचार
दगा, द्वेष, अन्याय, छल, रावण का परिवार॥
राम चिरंतन चेतना, राम सनातन सत्य।
रावण वैर-विकार है, रावण है दुष्कृत्य॥
वर्तमान का दशानन, यानी भ्रष्टाचार।
दशहरा पर करें, हम इसका संहार॥
– अजहर हाशमी
12) हिंदी दशहरा पोएम
भीतर के रावण को जो, आग खुद लगायेंगे ।
सही मायनों में वे ही, दशहरा मनायेंगे।।
छिप कर बैठा ये दानव, आज हर एक दिल में
भड़काता वैर की आग, हँसते-खेलते घरों में,
कलुषित मनोवासना को, जो सदा मिटायेंगे।
सही मायनों में वे ही, दशहरा मनाएंगे….।
मन रावण फुंकार करे, रक्त अपनों का बहे
मूली गाजर के जैसे, मानव आज कट रहे
दया धर्म सद् भावों के, जो दीप जलायेंगे।
सही मायनों में वे ही, दशहरा मनाएंगे….।
मनाता है रंगरलियां, ये काँटे बिखेरकर
दिखाता झूठे पंख है, ये सत्य समेटकर
चुनकर काँटे राहों के, जो फूल बिछायेंगे।।
सही मायनों में वे ही, दशहरा मनाएंगे….।
धन-वैभव की इच्छा से, सराबोर रहता हर पल
बुद्धि ज्ञान को बिसराये, दुष्कर्म करे हरपल
“पूर्णिमा” मरे जमीर को जो, सचेत कर पायेंगे।
सही मायनों में वे ही, दशहरा मनायेंगे….।
~ Dr. Purnima Rai
13) हैप्पी विजयादशमी कविता हिंदी में
विजयादशमी विजय का, पावन है त्यौहार।
जीत हो गयी सत्य की, झूठ गया है हार।।
रावण के जब बढ़ गये, भू पर अत्याचार।
लंका में जाकर उसे, दिया राम ने मार।।
विजयादशमी ने दिया, हम सबको उपहार।
अच्छाई के सामने, गयी बुराई हार।।
मनसा-वाता-कर्मणा, सत्य रहे भरपूर।
नेक नीति हो साथ में, बाधाएँ हों दूर।।
पुतलों के ही दहन का, बढ़ने लगा रिवाज।
मन का रावण आज तक, जला न सका समाज।।
राम-कृष्ण के नाम धर, करते गन्दे काम।
नवयुग में तो राम का, हुआ नाम बदनाम।।
आज धर्म की ओट में, होता पापाचार।
साधू-सन्यासी करें, बढ़-चढ़ कर व्यापार।।
आज भोग में लिप्त हैं, योगी और महन्त।
भोली जनता को यहाँ, भरमाते हैं सन्त।।
जब पहुँचे मझधार में, टूट गयी पतवार।
कैसे देश-समाज का, होगा बेड़ा पार।।
~ Dr. Roopchandra Shastri Mayank
14) Status About Raavan in Hindi
रावण जैसा
स्वभाव हम सब में हैं
लेकिन उसे क़ुबूल करने
के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए
लेकिन उससे भी बड़ी इच्छा शक्ति चाहिए
जो उस दुर्भावना को जलाने के लिए
15) Best Status on Vijyadashmi
अज्ञान अणि अहंकारचा करुण नाश
आत्मविश्वास आरोग्य रुपी घेऊ श्वास
शत्रुवर माववतेच्या घेऊन प्रहार ध्यास
सशत्र साहित्य लेखनीचे बनवूपा ख़ास
Happy Vijya Dashmi!!
16) रावण दहन कविता हिंदी में
रावण को तो जला दिया
कुकर्म अभी ज़िंदा हैं
खुद के रावण को देख ज़रा,
कह दे की हम शर्मिन्दा हैं |
जिस दिन तू घोर अँधेरे को
भीतर से मार भगाएगा …
उस दिन ही सही मायने में
ऐ दोस्त दशहरा आएगा |
17) Truth of Life Message Related to Raavan
अहंकार में तीन गए
धन वैभव और वंश
ना मानो तो देख लो
रावण- कौरव- कंश
18) Inspiring Shri Ram Message on Vijyaa Dasmi
त्याग दी सब ख्वाहिशे
निष्काम बनने के लिए
राम ने खोया बहुत कुछ..
श्री राम बनने के लिए
19) Special Poem About Raavan in Hindi
नौ सर वाला रावण
आज है उसका दहन
रावण ने किया सीता हरण
किया सीता से विवाह प्रयोजन
राम-लक्ष्मण हए अचंभित
सर काटें और लगे सर वापिस
विभीषण बना राम हमराज़
बताया नाभि का राज़
राम बाण ने हरे प्राण
बोलो जय सिया राम
रावण था बड़ा विद्वान
दिया अंतिम प्रवचन महान
अच्छे काज को करो तुरंत
बुरा काज को टालो कल पर
इन्ही अनमोल वचन का ध्यान
करेगा जो बनेगा महान
Read More – Maa Durgaa Puja 2021 Status
20) रावण था अभिमानी Msg हिंदी में
रावण था दंभी अभिमानी,
उसने छल -बल दिखलाया,
बीस भुजा दस सीस कटाये,
अपना कुनबा मरवाया ||
21) जीवन में मेल जोल खुशहाली हो Msg in Hindi
आज सभी की यही सोच है,
मेल -जोल खुशहाली हो,
अंधकार मिट जाए सारा,
घर घर में दिवाली हो.
22) Happy Vijayadashmi Msg in Hindi
मिली बड़ाई सदा उसी को
जिसने की अच्छाई है.
हैप्पी विजया दशमी
23) एक था रावण स्टेटस इन हिंदी
किस्सा एक पुराना बच्चों,
लंका में एक था रावण ,
राजा एक महाभिमानी
उस अभिमानी रावण ने था
सबको खूब सताया
रामचंद्र जब आये वन में
सीता को हर लाया
झील मिल झील मिल सोने की
लंका पैरो पे झुकती
सुंदर थी लंका, लंका में
सोना ही सोना था
तभी राम आये बंदर, भालू
की सेना लेकर
सादा निशाना सच्चाई का
तीर चलाया
लोभ पाप की लंका धू धू
जल कर राख हो गयी
दिए जलते तभी धरती पर
अगिनत लाखों लाख
इसलिए आज धूम हैं,
रावण आज मारा था
काटे शीश दस दस बरी
उतरा भार धरा का
लेकिन सोचो की
रावण फिर ना छल कर पाए
कोई अभिमानी ना फिर
काला राज चलाये
तभी होंगी सच्ची दीवाली
होंगा तभी दशहरा
जगमग जगमग होंगा जब
फिर सच्चाई का चेहरा !!
24) Shri Ram Status on Dussehra
हो अगर विचलित मन
तो डटे रहना अंगद से सामान
ध्यान करो श्री राम का
मन करें जब रावण के सामान
25) Seeta Special Msg on Vijayaa Dashmi
वर्षो पूर्व काश सीता से ही
रावण दहन करवाया होता
तो शायद आज समाज में
इतने रावण नहीं होते
26) Funny Vijayadashmi Status
उसने कहा विजयादशमी के दिन
बुरे ख्यालों को जला डालो
मैंने कहा तुझे कैसे जला दालु जानेमन
27) Kalyug Kaa Raavana Aajaad
वह सतयुग था
तभी रावण जल गया
यह कलियुग हैं
तभी हर रावण आज़ाद घूम रहा हैं
28) Best Dussehra Status
सोच रहा हूँ इस दशहरा
अपने अंदर उस रावण को जला लू
जो हर परायी स्त्री को भोग की चीज़ समझता हैं।
और उस रावण को बचा लू
जिसने अपनी बहन के मान के लिए
अपने संपूर्ण कुल का दीपक बुझने दे दिया..।।।।
by Rohit
Read More – माता रानी स्टेटस हिंदी में
The post Best Dasara Msg about Ravan | Hindi Dussehra Poem appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment