मरना गिरना तो उप्पर वाले के हाथ में हैं, लेकिन मौत आएगी जब आएगी | पर कुछ लोग ऐसे भी है जो ज़िन्दगी से पहले ही हार जाते है, जीते जीते ही अपने आप को मरा हुआ महसूस करते है| ये लोग या तो प्रेम में हारे हुए होते हैं या फिर ज़िन्दगी के बोझ तले दबे होते है, कुछ लोग 2 वक़्त की रोटी के लिए पल पल मरते है तो कुछ लोगो के पास सब कुछ होते हुए भी ज़िन्दगी रास नहीं आती | किसी की ख्वाइशे इतनी ज्यादा होती है की वो अपनी जरुरत से ज्यादा चाह करने लगते है और जब उसे हासिल नहीं कर पाते है तो ज़िन्दगी नरक सी लगने लगती है| बहुत से आशिक़ अपने प्यार को ना पा पाने की वजह से भी मौत की राह चुनते है, तो कुछ गरीबी से निजात पाने के लिए ऐसा करते है| इन्ही मरने की चाह रकने वालो पर मरने की शायरी, मौत पर व्हाट्सप्प स्टेटस कोट फोटोज के साथ शेयर कर रहे है, इन्हे जरूर पढ़िए|
Marne Ki Shayari | Sad Maut Bhare Status
Maut ko laga lu gale shayari in Hindi
छोड़कर चला जाऊं अब तेरी यह दुनिया,
मेरे दाता मुझको इतनी सी इज़ाज़त दे दे,
मैंने पायी है नफरत सदा तेरी दी ज़िन्दगी से,
मौत तो अब लगा ले गले, इतनी मोहब्बत दे दे
See –
खबर मरने की जब आये तो
यह न समझना हम दगाबाज़ थे..
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे ..
मोहब्बत में मरने पर शायरी
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
Gareeb ke Marne par status in Hindi
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब,
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए।
Marne ke baad ki shayari
मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
2 Line Maut Status for Sad People
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
Marne walo par naaz quotes in Hindi
खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।
Sad Shayari on Maut by Alone Boy/Girl
मेरे मरने के बाद किसी को
कोई ख़ास फ़र्क़ तो नहीं होगा;
बस एक तन्हाई रोयेगी
की मेरा हमसफ़र चला गया !
Marne se pahle kafan message
जीना सीख लिया बेवफाई के साथ अब तो,
खेलना सीख लिया अब दर्द से हमने,
दिल किस कदर टूटा है क्या बताएं
मरने से पहले कफ़न ओढ़ना सिख लिया हमने !
Dard bhari maut ke baad ki kahani
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना.
Pyar paane ke liye marna shayari by girl
कशिश तोह बहुत है मेरे प्यार मैं,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं,
अगर मिले ख़ुदा तो माँगूंगी उसको,
सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं.
Marne ki baddua with Sad Images
मेरे ज़ख्मो को हवा दे रहे हो,
किस बात की यह सजा दे रहे हो,
हमने तो कोई गुस्ताखी नहीं की,
फिर क्यों मरने की बद्दुआ दे रहे हो.
Pyar karne wale marne se darte nahi
मेरी रूह भी शायद भटकेगी दुनिया में,
सुना है प्यार करने वाले मरते नहीं कभी
क्या करेंगे जी कर हम बिन यार के खुदा,
देख मरने से भी दिलवाले डरते नहीं कभी
Yaado me marne lage hai hum
मुझे ना जीने की ख़ुशी हैं अब,
और ना ही मरने का हैं गम,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्युकी अब हर शाम है उनकी यादो के संग
Dard ke marna kabool hai
सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द कबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है.
Kafan Shayari
मेरे मरने के बाद तुम
पर एक इलज़ाम होगा
कफ़न उठा के देख लेना
मेरे होटों पर तेरा ही नाम होगा
Apni Maut par mar jayenge sanam
हम अपनी मौत खुद मर जाएंगे सनम,
आप अपने सर क्यों इल्जाम लेते हो,
जालिम है दुनिया ना जीने देगी आप को,
आप क्यों अपनी जुबा से मेरा नाम लेते हो.
Teri Saadgi Pe Marne Waala 2 Lines Quotes
मरने वाले होंगे तेरे हुस्न के लाखों शरीफ,
तेरी सादगी पे मरने वाला पहला शैतान हैं ||
दुआए मुझे मरने नहीं देती Quotes
असर तो बहुत था बद्दुआओं में तेरी,
कुछ अपनों की दुआए मुझे मरने नहीं देती ||
खुदखुशी कर रही जिंदगी कोट्स
किश्तों में खुदखुशी कर रही हैं ये जिंदगी
इंतजार तेरा मुझे मरने भी नहीं देता ||
इश्क़ मौत से शायरी
खौफ नहीं मरने का,
मैं इश्क़ मौत से करता हूँ
लाल हूँ मैं धरती माँ का,
हिंदुस्तान को दिल में रखता हूँ ||
मरने की दुआ कर रहा
जहाँ जिंदगी हैं जीने को इतनी बड़ी
वही मैं खुद से ही, खुद के लिए, मरने की, दुआ कर रहा हूँ ||
मरने दुश्मन के घर जाए
मियाँ क्यों न मरने दुश्मन के घर ना जाय जाएँ
शर्त अगर हतेली पर लाश को जलाया जाएँ ||
लोग जीते जी मार देते हैं
आज कल लोग जीते जी इंसान को मार देते हैं
तो मरने के बाद क्या खाख उन्हें याद रखेंगे |
मरने के बाद क्यों बुलाती है दुनिया शायरी
मरने के बाद क्यों बुलाती हैं दुनिया,
ना जाने की कौन सी कसर रह जाए,
मरने के बाद भी जलाती हैं दुनिया
रोने वाले हजार मिलेंगे
मरने वाले को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,
मगर जो जिन्दा हैं उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता |
जिंदगी मरने नहीं देती 2 लाइन्स कोट्स
गरीबी और खुद्दारी भी बा कमाल हैं साहब
एक जीने नहीं देती, दूसरी मरने नहीं देती ||
जिंदगी मरने नहीं देती 2 लाइन्स कोट्स
गरीबी और खुद्दारी भी बा कमाल हैं साहब
एक जीने नहीं देती, दूसरी मरने नहीं देती ||
Marne Se Pehle Pyar Jatana Chahta Hu
थोड़ा रूठना थोड़ा मना लेना चाहता हूँ
की मरने से पहले सबसे प्यार जाता लेना चाहता हूँ ||
Nahi Puchhte Marne Ke Baad
जो जीते जी हाल तक नहीं पूछते
मरने के बाद कंधा दे, दो आंसू बहा जाते हैं ||
इसे भी पढ़िए – दर्द भरी इमेजेज
मरने का समय ही नहीं है शायरी
कभी सिसकने का, कभी आह भरने का
समय ही नही है,,,,,,,,
जीने का न सही, कह ना पाओ गे इक दिन,
आज मरने का समय ही नही है,,,,,,,
Maut Aati Nahi in Hindi
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में
ना जिंदगी अच्छी लगती हैं और ना ही मौत आती हैं |
Maut bhi Takti hain
हद तो ये हैं की मौत भी तकती हैं दूर से,
उसको भी इंतजार हैं मेरी खुदखुशी का |
Jahar Pine Se Kahan Maut Aati Hain
जहर पीने से कहाँ मौत आती हैं,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए |
Ishq Hain Dhimi Maut
इश्क़ से बचिए जनाब
सूना हैं धीमी मौत हैं ये ||
अपनी मौत भी क्या मौत होगी
अपनी मौत भी क्या मौत क्या मौत मौत होगी
एक दिन यु ही मर जाएंगे तुम पर मरते मरते |
Maut Bewafai Se Behtar Hain
ना जाने मेरी मौत कैसे होगी
पर ये तो तय हैं की तेरी बेवफाई से तो बेहतर हैं |
Marne Chalte Hain Shayari
मैं जानना चाहता हूँ,
हम में क्या अच्छा हैं
चल दोस्त,
मरने चलते हैं ||
Maut Se Kya Darr
मौत से क्या डर मिंटो का खेल हैं
आफत तो जिंदगी हैं जो बरसो चला करती हैं ||
मौत लेकर जवानी आयी
साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई.
अगर मरने से मसले हल हो जाए Sad Shayari
गर जो मेरे मरने से,
तेरे सारे मसले हल हो जाए,
ऐसी जिंदगी से तो बेहतर हैं,
हम तेरी ख़ुशी के लिए मर जाए |
Jindagi Se Maut Aa Jaaye Sad Lines in Hindi
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता.
Visit –
The post Marne Ki Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment