Saturday, 19 November 2022

Honeymoon Shayari

Happy Honeymoon Love Shayari and Status Quotes Messagesहर एक नवविवाहित शादीशुदा कपल्स के लिए हनीमून बेहद ख़ास होता हैं। हनीमून एक कपल्स के लिए बहुत ख़ास अवसर होता हैं जब उन्हें एक-दूसरे को जानने, एक-दूसरे से प्यार करने और एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता हैं। अपने हनीमून पर जाने से पहले कपल्स बहुत उत्साहित और खुश होते हैं क्योंकि यही वो अवसर होता हैं जब नवविवाहित कपल्स को अकेले कुछ ख़ास समय और सुनहरे पल बिताने का मौका मिलता है। हनीमून पर सुनहरी और प्यार भरी यादें बनती हैं। हनीमून नवविवाहित कपल्स के लिए एक जीवन भर का यादगार अनुभव होता है। शादी के बाद पति या पत्नी के साथ अकेले समय बिताने से उनकी शादीशुदा जिंदगी में एक दूसरे के प्रति प्यार और विश्वास पैदा होता हैं। हर शादीशुदा जिंदगी में पति पत्नी के रिश्तें में प्यार और विश्वास की जरूरत होती हैं। हनीमून से ही नवविवाहित कपल्स के प्यार भरे रिश्तें की शुरुआत होती हैं। उन्हें अपने हनीमून को आनंददायक और यादगार बनाना चाहिए। यदि आप भी अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहतें हैं तो इस पोस्ट में हमारे द्वारा 2 Lines Honeymoon Status in Hindi, Happy Honeymoon Love Shayari in Hindi from husband wife or boyfriend girlfriend, Romantic Honeymoon Shayari in Hindi for true lovers or fiancee, हनीमून का इंतज़ार शायरी प्रस्तुत किये किये गए हैं। जिन्हे आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ शेयर कर सकतें हैं। आशा हैं ये हनीमून शायरी और स्टेटस आपको पसंद आएंगे।

 

Honeymoon Shayari for Lovers

Honeymoon Love Status in Hindi

2 Lines Honeymoon Status in Hindi

 

वो रातें मेरी पूरी तरह से सज जाया करेंगी
जब पूरी रात हनीमून पर तू मेरे साथ होगी

 

हम आपको अपना जीवन साथी बनाएंगे
हनीमून पर आपके साथ प्यार के पल बितायेंगे

 

तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ,
शादी के बाद हनीमून का ख्वाब मैं बार बार देखूँ. .!!

 

पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाना,
इसलिए अच्छा लगता है तुम्हारे साथ हनीमून पर जाना. .!!

 

आपके साथ रिश्ता कुछ यूँ निभाएंगे,
आपके साथ हनीमून पर प्यार के कुछ पल बितायेंगे

 

 

 

Honeymoon Love Shayari

Honeymoon Love Shayari

 

थामकर तेरे हाथो में मेरा हाथ
ताउम्र का साथ चाहतें हैं
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहते हैं
हनीमून पर तेरे साथ हम
प्यार के पल बिताना चाहतें हैं

 

आपकी हर रात में मोहब्बत भरेंगे हम
प्यार से अपने उसे खूबसूरत करेंगे हम
तुम्हारे संग हनीमून पर जायेंगे हम

 

मैं आज दिल की बात कहना चाहता हूँ
मैं तुमसे बेशूमार प्यार करना करता हूँ
मैं हनीमून पर तुम्हारे साथ जाना चाहता हूँ

 

सब खुशियाँ तेरे नाम करेंगे
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान करेंगे
तुम रहोगे हमारे साथ
हम साथ हनीमून पर इतना प्यार करेंगे

 

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं
यूँ ही प्यार करतें रहें हम दिन रात
हनीमून के हसीं पल तेरे साथ बिताऊं

 

 


Check this – Mehandi Shayari for Love


 

Romantic Honeymoon Shayari for Couple

Romantic Honeymoon Love Shayari

 

कुछ पल ऐसे भी आएंगे
हम तेरी बाहों में समा जायेंगे
सिर्फ हम हो और तुम होंगे
और दिल भी ठहर जायेंगे
हनीमून हम एक साथ बितायेंगे

 

वो वक़्त वो लम्हे बहुत हसीन होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
जब आप हनीमून पर हमारे करीब होंगे

 

अब तो बस ख्वाहिश है
तेरे ही रंग में रंग जाने की
ख्वाहिश हैं तेरे संग
हनीमून के हसीन पल बिताने की

 

जादू है तेरी हर एक बात में
याद बहुत आती हैं दिन और रात में
मैंने देखा हैं सपना एक रात में
तुम मेरे साथ हो हनीमून की रात में

 

जैसे चाँद को सितारे पसंद हे
वैसे ही इस दिल को तेरा साथ पसंद हैं
मुझे तेरे साथ हनीमून की हसीन रात बिताना पसंद हैं

 

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे
आप जो हमें इतना चाहेंगे
हम हनीमून तुम्हारे साथ बिताएंगे

 

आप जब मुझे हंसाते हो अच्छा लगता है
आप मुझे मनाते हो अच्छा लगता है
आप जब मुझे प्यार करते हो अच्छा लगता है
आपके साथ हनीमून पर वक़्त बिताना अच्छा लगता हैं

 

ख्वाहिशों के समंदर में डूब जाने की चाहत है
आज रात प्यार में खो जाने की चाहत है
बुला के तुम्हे अपने ख्यालों में
बस तुम्हारे साथ हनीमून पर जाने की चाहत है।

 


Click for – Love Status & Quotes with Images


 

हनीमून का इंतज़ार शायरी

 

आ जाओ हमारा हमसफ़र बनकर
आपके साथ ज़िंदगी बिताने की फ़रियाद करतें हैं
हम आपके साथ हनीमून पर जाने का इंतज़ार करते है…!!

 

बेपनाह मोहब्बत जो है तुझसे तो
तुम्हारा इंतज़ार तो करूँगा मैं
एक वक़्त आएगा जब शादी के बाद
हनीमून पर तुझसे प्यार करूँगा मैं

 

वो दिन जल्द आएगा जब तुम बनोगी दुल्हन ओर
मैंने सर पर दूल्हे का सहरा पहना होगा
मन तो करता है अभी हनीमून को चले जाएं
लेकिन अभी थोड़ा और ठहरना होगा

 

एक दिन नही एक महीनें तक हम यार करेंगे
हम दोनों मिलकर एक दूसरे से आँखे चार करेंगे
बस कुछ और पल मेरा इंतज़ार करना
हम अपने हनीमून पर जी भर के प्यार करेंगे

 

Honeymoon Sad Shayari

 

मुझे ही सहना हैं ग़म जुदाई का
तुम्हारा क्या तुम तो पति के साथ
हनीमून मनाने चली जाओगी

 


Also Visit – Cute Shayari for Girlfriend

The post Honeymoon Shayari appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment