Sunday, 20 June 2021

मंदिर का मेरे भगवान कहाँ हैं

शायर सी मेरी पहचान कहाँ हैं
किराये का मेरा मकान कहाँ हैं

जान दे दे यहाँ किसी के लिए
अब इतनी किसी में जान कहाँ हैं

दिल से बेघर हुए लापता भी हुए
कौन जाने मेरे अरमान कहाँ हैं

सिर्फ सुनते रहे जो बेगम की हम
आज ढूढ़ा किये खानदान कहाँ हैं

पुजारी ने थाने में लिखाये रिपोर्ट
मंदिर का मेरे भगवान कहाँ हैं

 

~ साजिद घायल

 

The post मंदिर का मेरे भगवान कहाँ हैं appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment