रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के बीच प्रेम का प्रतीक हैं। भाई बहन का रिश्ता प्यार के साथ शरारत भरा भी होता हैं। भाई बहन एक दूसरे से झगडे बिना नहीं रह पाते हैं और एक दूसरे का मजाक बनाये बिना नहीं रह पाते हैं। वो भाई बहन ही क्या जिन्होंने अपनी शरारतों से पूरे घर को सिर पर न उठा लिया हो। इसके बावजूद भी भाई बहन का एक दूसरे के लिए प्यार कभी कम नहीं होता भाई बहन का रिश्ता सबसे अलग और अनूठा हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन की मस्ती और हंसी के बिना अधूरा हैं इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लाएं हैं Funny Raksha Bandhan Shayari for Brother Sister in Hindi,1 Line Funny Raksha Bandhan Shayari, 2 Line Funny Rakhi Status for Whatsapp & FB. रक्षाबंधन फनी जोक्स & कोट्स आप इन Funny Raksha Bandhan Shayari को और अपने भी बहन के साथ शेयर कर सकतें हैं।
Funny Raksha Bandhan Status in Hindi for Whatsapp Group, FB & Instagram
Raksha Bandhan Funny Status for Boys
1) वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
1 Line Funny Rakhi Status in Hindi Fonts
2) भाग भाई भाग, तेरे लूटने का दिन आ गया।
One Line Cute Funny Lines for Sister to Brother
3) मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।
Happy Rakhi Comedy Shayari Sms For Lovers
4) ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..।।।।।।
Funny Raksha Bandhan Love Status for Girlfriend Boyfriend
5) प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..।
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।
2 Line Funny Rakhi Shayari For Friends
6) खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।।
हैप्पी रक्षा बंधन फनी स्टेटस हिंदी में फॉर व्हाट्सप्प
7) फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हज़ारों में “Teri” बेहना हैं …।।
दो लाइन में मजेदार रक्षा बंधन चुटकुले फॉर फेसबुक
8) मेरे तो हाथ ही नहीं हैं, लूटने से बच गया..।। हां हां हां (ठाकुर from शोले मूवी)
New Gabbar Thakur Jokes on Raksha Bandhan 2022
9) गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकुर – ले जा भाई जल्दी से, वैसे भी राखी आने वाली है ।
2 Line रक्षा बंधन फनी कोट्स for Sms
10) वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी, वरना..कर लेते है राखी की तैयारी
Check This- Lovely Bhai Bahan Raksha Bandhan Messages
Latest Funny Happy Rakhi Alert for Boys
11) लड़की को प्रपोज करने का wait मत करो,
क्या पता लड़की रक्षाबंधन का wait कर रही हो
Short Raksha Bandhan Chutkule in Hindi Characters for Girls
12) मेरे बारे में इतना मत सोचना, क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।।
मजेदार रक्षा बंधन शायरी भाई बहन के लिए
13) राखी का त्योहार, राखी बंधवाने को भाई तैयार
भाई बोला – “बहना अब तो राखी बांध दो,”
बहना बोली – “कलाई पीछे करो, पहले पाँच हजार दो..”
2 Line Funny Happy Rakhi Status for Boys
14) ना तोप से,ना तलवार से,
लडके डरते है तो सिर्फ राखी के त्यौहार से!
हैप्पी रक्षा बंधन फनी स्टेटस हिंदी में फॉर व्हाट्सप्प
15) लड़कियों की इज़्ज़त किया करो, क्यूंकि
उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए,
उनके भाई ही काफी है |
Happy Raksha Bandhan !
भाई के लिए मजेदार शायरी इन हिंदी
16) बैठे हैं हम इंतज़ार में,
चाहिए तोहफे हमे हज़ार में,
तू भले देर से आना भैया,
पर ATM साथ लाना भैया !
हैप्पी रक्षा बंधन फनी स्टेटस हिंदी में फॉर व्हाट्सप्प
17) होली करती तन की सफाई,
दिवाली करती धन की सफाई,
और उफ़ ये कम्बखत राखी,
कर देती है प्यार की सफाई !
Funny Happy Rakhi Shayari for Friends
18)हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है
हैप्पी रक्षा बंधन फनी स्टेटस हिंदी में फॉर व्हाट्सप्प
19)डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।
Funny Happy Rakhi Shayari for Boys
20) आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
Also See- Happy Raksha Bandhan Shayari
The post Funny Raksha Bandhan Status in Hindi appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment