हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे सभी दोस्तों।ये दिन कुछ अलग ही फील देता है,और क्यों ना अलग हो।आज के दौर में खून के रिश्तो से ज्यादा बहुत सी जगहों पर दोस्ती ही काम आती है, ये सुनने में थोड़ा कड़वा है लेकिन सत्य भी है दोस्त अच्छा हो तो हमारा अकेलापन, हमारे जीवन के दुःख और भी कई जगहों पर सहायता मिलती है। ये ऐसा रिश्ता है जो अटूट विश्वास से बनता हैं। दोस्ती का रिश्ता हमारे जीवन में बहुत अनमोल होता हैं क्योंकि दोस्ती के इस रिश्ते को हम खुद बनाते हैं।सच्चा दोस्त हमारे लिए बहुत जरूरी होता हैं वो कठिनाइयों में हमारा साथ देता हैं और हमारे गमों को बाँट लेता हैं सच्चा दोस्त हमारे लिए इसलिए भी ख़ास होता हैं। जब सब लोग हमारा साथ छोड़ देतें हैं तो उस कठिन समय में हमारे साथ वही होता हैं जीवन में दोस्त होना भी जरूरी हैं दोस्तों के बिना हमारी जिंदगी अधूरी हैं।
तो इन्ही दोस्तों की दोस्ती को विश करने के लिए हम सभी फ्रेंडशिप डे मानते हैं| आईये कुछ दिल को छू जाने वाली शायरी और स्टेटस हम लाये है जो आप भी अपने सभी घनिष्ठ मित्रो के साथ साझा करके उन्हें भी इस फ्रेंडशिप दिवस की मुबारक बाद दे सकते है। ये हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी, हिंदी स्टेटस और कविता उनके दिल को जरूर छुएगी।
Happy Friendship Day Shayari in Hindi
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
Happy Friendship Day Shayari in Hindi
Jinhe chaho dil se unhe dil ke pas rakhna,
Har pal har mod par inhe khas rakhna,
Najuk hote hain ye dosti ke rishte,
Kbhi tut na jaye isliye inpe vishvas rakhnaHappy Friendship Day 2022
Best Friendship Day Wishes in Hindi Fonts
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.
Sweet Friendship Day Shayari for True Friend
Dosti mein dooriyan to aati rehti hain,
Phir bhi dosti dilon ko mila deti hai,
Woh dost hi kya jo naraz na ho,
Par sachhi dosti doston ko mana leti hai!Happy Friendship Day
Hindi Friendship Day Quotes for True Friend
Tere sath gujra lamha jb bhi yaad aayega,
Is janam ke baad bhi tera khayal layega,
Agar baakshi bar-bar zindagi khuda ne,
Tujse dosti karna ye dil har bar chahegaa.Have A Happy Friendship Day
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
Cute Funny Friendship Day Status in Hindi
Dosti do dilon ki mulakat hain
Isme to Dairy Milk ki mithas or Pani Puri ki tikhas h
Sad Happy Friendship Day Sms for Old Friend
Guzre dinon ki bhuli huyi baat ki tarha,
Ankhon mein jagta hai koi raat ki tarha,
Tum se ummeed thi ki nibhaoge dosti,
Tum bhi badal gye mausam or halaat ki tarha!
Friendship Day Message on Love & Dosti
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
Happy Friendship Day Status for Whatsapp in Hindi
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं|
Mausam ki khushgawari ka ek hi ishara hai
Yaadein hain jiski woh yaar humara hain..!!
Happy Friendship Day Sms in Hindi
Geet ki zaroorat mehfil mein hoti hain,
Pyar ki zaroorat dil mein hoti hain,
Bin dosti ke adhuri hain yeh zindagi,
Kyun ki dost ki zaroorat hr pl mehsus hoti h.Happy Friendship Day Doston
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!दोस्ती दिवस दिल से मुबारक दोस्तों
Dost hi zindagi Shyari
लोग मंज़िल को मुश्किल समझते हैं
हम मुश्किल को मंज़िल समझते हैं,
बड़ा फर्क हैं लोगो में और हम में,
लोग ज़िन्दगी को दोस्त और
हम दोस्त को ज़िन्दगी समझते हैं…
ए-दोस्त दिल से दुआ दी हमने
आप यूँही सदा मुस्कुराते रहो
चाँद तारों पर पहरा है तुम्हारा
यूँही सितारों की महफ़िल सजाते रहो
तुमसे दोस्ती कर ली है हमने
सामने तुम हमारे हमेशा आते रहो
रखेंगे याद ता-उम्र तुमको
आप चाहे हमको भुलाते रहो
Emotional Friendship Day Sms Msg in Hindi
Zindagi ki rah kaisi bhi ho gujar jayenge,
Ek din hum bhi chupke se chale jayenge,
Aaj rahenge doston ke dil me yaad banke
Kal aansu banke aakhon se nikal jayenge.
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
सच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में
ना किसी के कदमों में।
दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता।
दोस्त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा
ख़ामोशी को समझें।
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है।
तेरी दोस्ती तो वो तोहफ़ा है
जिसके बिना जिंदगी अधूरी है
तेरे होने से नूर है दोस्त
वरना तो हर पल में बेनूरी है।
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड देते है।
Dosti Acchi ho toh rang laati hai
Dosti Gehri ho toh sabko bhati hai
Dosti Nadan ho to Tut jaati hai
Par agar dosti apne jaisi ho
to Itihaas banati hai
Bada hi ajeeb hota hai hai ye rishta dosti ka,
Dil ke behad karib hota hai ye rishta dosti ka,
Rehna asan nhi iske bina
Kuch itna aziz hota hai ye rishta dosti ka…
Juda nhi hoti kabhi dosti dil se,
Har kisi pe ye kabhi fida nhi hoti,
Sachai ho to ye pyar ko piche chod deti hai
Kyoki sachi dosti kabhi bewafa nhi hoti.
Mujhe sabse khas yaari teri,
Tere hone se hai zindagi pyari meri,
Tere hone se hai yaar zindagi mein mere khushiyan
Bin tere to ye zindagi bhi bekaari meri.
Read –
The post Happy Friendship Day Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment