Wednesday, 24 August 2022

Happy Ganesh Chaturthi Sms Shayari Wishes

जब भी हिन्दू धर्म में भगवानों की बात की जाती हैं तो सबसे पहले गणेश भगवान को याद किया जाता हैं, जब भी कभी कोई अच्छा काम हिन्दू धर्म में किया जाता हैं तो श्री गणेश करके ही काम को प्रारम्भ करते हैं।सबसे पहले अगर कोई आरती की जाती हैं तो गणेश जी की ही की जाती हैं। तो इसी प्रकार से गणेश चतुर्थी भी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती हैं,इस दिन गणेश जी प्रभु का जन्मदिवस हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता हैं।वैसे तो हर राज्य में वर्तमान में ये उत्सव धूमधाम से मनाया जाता हैं परन्तु महाराष्ट्र में ये पर्व सबसे ज्यादा मनाया जाता हैं। इस दिन गणेश जी की दिल से पूजा की जाती है, बहुत ही जगह प्रतिमाएँ स्थापित की जाती है। इन प्रतिमा को नो दिन तक पूजा जाता हैं फिर उन्हें किसी बड़े तालाब या नदी में विसर्जन किया जाता हैं।इस लेख में हम गणेश चतुर्थी शायरी मैसेज, स्टेटस लेकर आये हैं जो की आप भी अपने परिवारगण और मित्रो को साँझा कर सकते हैं।

Happy Ganesh Chaturthi Shayari Wishes

Happy Ganesh Chaturthi Sms

Happy Ganesh Chaturthi Sms Shayari Image

 

1) Best Happy Ganesh Chaturthi Sms in Hindi Fonts

 

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

Happy Ganesh Chaturthi

 


 

2) Vinayagar Chaturthi Msg Quotes Shayari in Hindi 

 

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।

Happy Ganesh Chaturthi

 


 

3) Happy Ganesh Chaturthi Text Messages

 

Hoping that this Ganesh Chatruthi will be
The start of year that brings the happiness
That lord Ganesh fills your home
With prosperity and fortune…..!!!!!!

Wish you a Happy Ganesh Chaturthi

 


 

4) भगवान गणपति शायरी सन्देश

 

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।

 


 

5) Happy Vinayak Chaturthi Wishes

 

Smiling is a sign of good mood
Laughing is a sign of good company
Praying is a sign of good faith
And having you as my friend
Is a sign of Ganesha’s Blessings!

Happy Ganesh Chaturthi

 


 

6) हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी सन्देश हिंदी में

 

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

 


 

7) Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 

 

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!

हैप्पी गणेश चतुर्थी

 


 

8) Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 

 

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।

हैप्पी गणेश चतुर्थी।

 


 

9) हैप्पी गणेश चतुर्थी स्पेशल शायरी इन हिंदी 

 

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे.!
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
ओर गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे..!!

 


 

10) Happy Ganesh Chaturthi wishes

 

May Lord Ganesha gives you
A rainbow for every storm;
A smile for every tear;
A promise for every care;
And an answer to every prayer!
Happy Ganesh Chaturthi

 


 

11) Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 

 

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के
गुणगान से मंगल फिर हर काम हो।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

 


 

12) Happy Ganesh Chaturthi wishes

 

As rains bless the Earth
Likewise may Lord Ganesha bless u
With never ending happiness
Keep smiling and receiting

Ganapatti Bappa Morya !!!!

 


 

13) Happy Ganesh Chaturthi Shyari in Hindi 

 

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार

 


 

14) हैप्पी गणेश चतुर्थी स्पेशल शायरी इन हिंदी 

 

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

15) Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 

 

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता,
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता,
जब गणेश नाम का जाप है करता।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

 

 

SeeGanesh Chaturthi Hindi Shayari

 

The post Happy Ganesh Chaturthi Sms Shayari Wishes appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment