गांधी जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर गांव में हुआ था। गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी था महात्मा गांधी को बापू और राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन गांधी जी के जन्म दिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता हैं उन्होंने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने हमेशा से यही सीख दी है की सत्य और अहिंसा के राह पर चलते हुए कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। गाँधीजी को सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन गाँधी जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। गाँधी जयंती के इस मौके पर यदि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आएं हैं 2 Liner Gandhi Jayanti Status in Hindi, Happy Gandhi Jayanti Wishes & Gandhi Ji Birthday Messages in Hindi & English. आप इन स्टेटस और मेसेजस को उनसे शेयर कर सकतें हैं ताकि उन्हें गाँधी जी के जीवन से प्रेरणा मिल सकें।
Happy Gandhi Jayanti Wishes & Messages in Hindi & English
2 Liner Gandhi Jayanti Status in Hindi
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं बात कहनी हैं
जिन्दगी की हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतनी हैगांधी जयंती की शुभकामनाएं
जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैंहैप्पी गाँधी जयंती
दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमालगांधी जयंती की शुभकामनाएं
जो सत्य-अहिंसा की ताकत को पहचानता है,
वो महात्मा गाँधी के बताएं मार्ग पर चलता हैहैप्पी गाँधी जयंती
सत्य का तेल अंहिसा की बाती अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू दुनिया सारी चलती रहेगांधी जयंती की शुभकामनाएं
See – महात्मा गाँधी प्रेरणादायक कोट्स
ऐनक, धोती और लाठी, है जिसकी पहचान,
वह है हमारे बापू महात्मा गांधी महानHappy Gandhi Jayanti
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया हैहैप्पी गाँधी जयंती
कर्म ही मेरी पूजा हैं खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है और हिन्दुस्तान मेरी जान हैंगाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जिन्दगी में तुम अपने हमेशा ये याद रखना,
सत्य और अहिंसा के जज्बात रखनाहैप्पी गाँधी जयंती
गांधी जी के विचारों को अपने मन में उतारना है,
जन-जन को अपने योगदान से देश का भविष्य संवारना हैगांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गाँधी जी अच्छे लोगो के हृदय में विराजमान है,
गांधी जी भारत देश की शान और सम्मान हैहैप्पी गाँधी जयंती
Happy Gandhi Jayanti Wishes in Hindi
भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम
Happy Gandhi Jayanti
राष्ट्रपिता है गांधी जी महात्मा है गांधी जी
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी
Happy Gandhi Jayanti
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
Happy Gandhi Jayanti 2022
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई
दागी ना तोप, ना कोई बंदूक चलाई
दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई
वाह रे बापू तुमने कैसी करामत दिखाई
Happy Gandhi Jayanti 2022
खादी जिसकी पहचान है
कर्म ही जिसकी शान है
सत्य अहिंसा जिसकी जान है।
हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है
वो बापू हमारी शान हैं
हैप्पी गाँधी जयंती
बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।
आंख पे ऐनक, हाथ में लाठी,
बापू चलते सीना ताने शान से,
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के
Happy Gandhi Jayanti
देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा
जो बन गया इस भारत की आत्मा
गांधी जयंती की शुभकामनाएं।
हैप्पी गांधी जयंती शायरी एव शुभकामनाएं भरे सन्देश
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
बदल दिया जिसने देश का हाल
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।गांधी जयंती की शुभकामनाएं।
सीधा-साधा वेश था
ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शानगांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया
हमें वो बापू लाठी वालागांधी जयंती की शुभकामनाएं
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
साँस दी हमें आजादी की
जन जन है जिसका बलिहारी।गांधी जयंती की शुभकामनाएं
तुमने मानवता का है मान बढ़ाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी
इस युग की है पहचान गांधी!गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gandhi Jayanti Wishes in English
Its day of celebration
Its day to value a special person
Person who is the cause of our nation
Who taught world the lesson of non-violence
Its Mahatma Gandhi The Father of Nation…
Happy Gandhi Jayanti!
G = Great
A = Amazing
N = Nationalist
D = Daring
H = Honest
I = Indian
Happy Birthday ‘Father of the Nation’
Father of India Promoter of
Non violence and justice
Creator of harmony
Preacher of Simplicity
A mahatma in truest sense
Happy Gandhi Jayanti to you
Follow the path
of truth Spread
Bapu’s great
Ideas to inspire everyone
Happy Gandhi Jayanti!
2nd October Gandhi Ji Messages with Patriotic Images
A salute to the man
who led us to the Freedom of
thoughts, words and actions
Happy Gandhi Jayanti!
One man made a difference
Got us independence and made us proud
Chant his name, clear and loud.
Wish you a Happy Gandhi Jayanti
Gandhiji aimed at perfect harmony
His pure thoughts made him a mahatma too
Non violence can solve a lot of problems
Happy Gandhi Jayanti to you
Mahatma Gandhi taught us to live
With peace and love all through
Its time we put his thoughts to action
Happy Gandhi Jayanti to you
Also visit –
The post Happy Gandhi Jayanti Wishes in Hindi & English appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment