Thursday, 29 September 2022

Jai Maa Saraswati Shayari & Status

माँ सरस्वती को विद्या और ज्ञान की देवी कहा जाता हैं बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती का पूजन किया जाता हैं। माना जाता हैं की सरस्वती माँ (Goddess Saraswati) की आराधना करने से विधार्थियों को इसका लाभ मिलता हैं उन्हें माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने से ज्ञान और सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। मां सरस्वती की विधि अनुसार पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और विवेक बढ़ता है वहीं वाणी में मधुरता आती है। माँ सरस्वती हमारे जीवन में अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटाकर हमें ज्ञान के प्रकाश का आशीर्वाद देती हैं। हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आएं है माँ सरस्वती स्टेटस और शायरी इन हिंदी , 2 Liner Maa Saraswati Status in Hindi, Maa Saraswati Shayari with HD blessings prayer images for whatsapp, Best Heart touching Saraswati mata ji messages for students and writer जिन्हें आप अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हैं ताकि आपके साथ उन्हें भी ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें।

Jai Maa Saraswati Shayari & Status in Hindi

Sarasawati Maa Vandana Prayer Message

Sarasawati Maa Vandana Prayer Message

2 Line Jai Saraswati Mata Status in Hindi

 

इस दुनिया में उसे मिलती है बड़ी ख्याति,
जिसपर माँ सरस्वती की कृपा हो जाती।

 

माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,

 

आकाश की बुलंदियों पर उड़े इन्सान रुपी पतंग,
जब माँ सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग

 

ज्ञान की देवी माँ शारदे पर स्टेटस

Maa Saraswati Shayari

Maa Saraswati Shayari in Hindi

 

माँ शारदे की कृपा से “सत्य” को हिफाजत मिले,
हे माँ सरस्वती, हर लेखनी को इतनी ताकत मिले।

 

तू स्वर की दाता हैं, तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमे ही नवाते शीष हे शारदा मैया दे अपना आशीष

 

माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण
करने वाला व्यक्ति बड़ा ही आनंदित और प्रसन्न रहता है

 

Jai Maa Saraswati Shayari with HD Pic

Saraswati Maa Blessing Shayari

Saraswati Maa Blessing Shayari

 

माँ सरस्वती ही है विद्या की दाता,
जिसको चाहे उसको बना दे ज्ञाता,
माँ के आगे ही सभी झुकाते शीश,
हे माँ शारदा दे दो अपना आशीष.

 

शत-शत नमन है आपको, हे शारदे माँ,
अज्ञानता के सागर से हमे तार दे माँ,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
उजालों से हमारा संसार भर दे माँ.

 

ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है,
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है,
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है.

 

कलम और किताब में मुझे
माँ सरस्वती के दर्शन होते है,
जिंदगी के हर मोड़ पर ज्ञान देने
वाले हर गुरू, माँ सरस्वती की
कृपा और आशीर्वाद है.

 

 

Vidhya ki Devi Sharde Maa God Status

Saraswati Maa Hindi Status

Heart Touching Saraswati Maa Hindi Status

 

हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन

 

सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे

 

ज्ञान की देवी माँ सरस्वती है
विज्ञान की देवी माँ सरस्वती है
संस्कार की देवी माँ सरस्वती है
चमत्कार की देवी माँ सरस्वती है

 

तू स्वर की दाता हैं,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है,
तुझमे ही नवाते है हम शीश,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष

 


Check ThisMata Rani Heart Touching Status

 

The post Jai Maa Saraswati Shayari & Status appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment