Happy Teachers Day Shayari in Hindi | Respect Teacher Sms
1)
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
2)
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3)
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
4)
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5)
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
6)
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से
7)
सत्य की राहो पर हमें चलना सिखाते हे
जीवन की मुश्किलों से लड़ना सिखाते हे
कोटि – कोटि नमन हे ऐसे गुरुजनो के चरणों में
जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हे।
8)
मिट्टी से जिसने सोना बनाया
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया
9)
दिया हे ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हे आभारी हे हम उन सभी गुरुओ का
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
10)
सही ज्ञान हमें वो देते हे
जीवन क्या हे वो समझाते हे
जब हार जाते हे तब वही
हमारा साहस बढ़ाते हे
ऐसे महान इंसान को ही हम
शिक्षक गुरु कहलाते हे
11)
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
12)
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
13)
आपसे ही सीखा,आपसे ही जाना आप ही को
हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे
हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना
14)
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
15)
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
The post Happy Teachers Day Shayari in Hindi | Respect Teacher appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment