दुनिया बहुत खूबसूरत हैं और इस दुनिया के रचियता ईश्वर हैं। जिन्हे हम भगवान, परमात्मा, अल्लाह और रब के नाम से जानतें हैं। हर इंसान की जिंदगी में कुछ ऐसा अवसर आता हैं जब हमें ईश्वर पर विश्वास करना होता हैं। हम सब की जिंदगी में कभी कभी ऐसा समय भी आता हैं जब हमारे साथ कोई नहीं होता। हम सबको अपने जीवन में कभी न कभी परेशानियों का सामना करना पडता हैं और हमारी परेशानियों जिसमे हमारे अपने भी हमारा साथ छोड़ जाते है। हम अकेले पड़ जाते है, ये वो वक़्त होता है जब हमारा सिर्फ एक ही सहारा होता है वो है भगवान। जो हमें मुसीबतों से हमें दूर करतें हैं हमें जब हमारे भगवान पर विश्वास होता हैं तो वे हमारे विश्वास को टूटने नहीं देते। हमारा ईश्वर पर अटूट विश्वास होता हैं हमारी परेशानियों में भगवान ही हमारी सहायता करतें हैं। भगवान हमें दिखाई नहीं देतें लेकिन हमें उनकी मौजूदगी का हर पल एहसास होता हैं। ईश्वर किसी भी रूप में आकर हमारी रक्षा करतें हैं और हमें परेशानियों से बचाते हैं। हमें अपनी जिंदगी में मुसीबत आने पर ईश्वर पर अटूट विश्वास रखना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए। जब हमें जिंदगी में मुसीबतो का सामना करना पड़ता हैं तो ऐसी विपरीत परिस्थति में हमें निराश नहीं होना चाहिए। हमें उस परमात्मा पर अपना विश्वास बनाये रखना चाहिए की हमारे जीवन की नैया को वही पार लगाएगा और हमारी रक्षा करेगा। ईश्वर पर यकीन रखने वाला इंसान कभी अकेला नहीं होता हैं। यदि आपको भी भगवान पर अटूट विश्वास हैं तो ऐसे ही अटूट विश्वास के लिए हम लेकर आए है Believe in God Shayari, 2 Lines Believe in God Hindi Shayari, Believe in God Motivational Hindi Quotes जो आपको ये अहसास दिलायेंगे की मुश्किल कैसी भी हो उस मुश्किल से भगवान ही बचायेंगे और वो हर पल हमारे साथ है बस हमे उन पर भरोसा रखना है। हम भगवान को जब भी सच्चे दिल से याद करते है भगवान हमारी किसी ना किसी रूप में जरुर मदद करते हैं इसलिए हमें भगवान पर आस्था और विश्वास बनाये रखना चाहिए।
Believe in God Shayari and Status in Hindi
2 Lines Believe in God Hindi Shayari
ईश्वर में आस्था है तो
उलझनों में भी रास्ता है
यकीन करो..जब भगवान देगा
बेहतर नहीं, बेहतरीन देगा
पीछे देखे और प्रभु का धन्यवाद दे
आगे देखें और प्रभु पर विश्वास रखें
वक़्त बुरा है,पर साथ तेरा है,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास
हमारे हृदय में ईश्वर सदा करे वास
Visit – सभी देवी देवताओ की फोटोज
भगवान पर भरोसा कोट्स
किसी को डर है कि भगवान देख रहा है।
किसी को भरोसा है कि भगवान देख रहा है।
भगवान की तलाश करो
उन पर विश्वास करो और उनकी सराहना करो।
विश्वास के साथ आप आगे बढ़ना शुरू करें
ईश्वर तुम्हारे लिए रास्ता खुद बना देंगे
जब तक आप अपने आप पर विश्वास नहीं करते
तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते
मन को निराश न कर बस ईश्वर पर तू विश्वास कर
हर पल साथ है वो रखवाला इस बात का एहसास कर
Check this – Sainath Hindi Status
Trust on God Hindi Shayari
हारने ना देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान है
जीत में ही प्रभु हम दोनों का मान है
क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है
See – महाकाल के भक्तो के लिए ऐटिटूड वाली शायरी
दुनिया पर किया गया
भरोसा तो टूट सकता है
लेकिन दुनिया के मालिक पर
किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है
मेरी हैसियत से ज्यादा
तूने मेरी थाली में परोसा है,
तू मुझे लाख मुश्किलें भी
क्यों ना दे दे मालिक
मुझे फिर भी तुम पर भरोसा है..!!
ईश्वर कहते हैं, उदास ना हो
मैं तेरे साथ हूँ सामने नहीं आस-पास हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ
जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है
और उनके न्याय पर विश्वास है
उसे संसार में कोई भी स्थिति
विचलित नहीं कर सकती
तेरी हर बात पर विश्वास है मुझे
तू अल्लाह भगवान चाहे जो भी हो
फिर भी आस है तुझ पर मुझे..!
तुम्हारी किस्मत का लिखा
तुम से कोई नहीं छीन सकता
अगर भरोसा है रब पर
तो तुम्हें वो भी मिलेगा
जो तुम्हारा हो नहीं सकता।
जिंदगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतेजार करो
वो पल भी आएगा, जिस पर का इंतजार है आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो
ईश्वर पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर
अपने नसीब की यूं आजमाईश ना कर
जो तेरा है वह खुद तेरे दर पर चलकर आएगा
वह खुद तेरे दर पर चलकर आएगा
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर
ये जरूर देखिये – प्रभु राम के ऐटिटूड वाले स्टेटस
Believe in God Motivational Hindi Quotes
दुनिया उम्मीद तोड़ सकती है, पर दुनिया बनाने वाला नही।
अपने रब और खुद पर भरोसा करने की उम्मीद रखिए
खुदा में यकीन रखने वाले लोग कभी तनहा नहीं होते
उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती, जिसका ईश्वर पर अटूट विशवास होता है।
श्रद्धा का मतलब है आत्मविश्वास, और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास।
कर्म में यकीन करना, स्वयं पर यकीन करना और स्वयं पर यकीन करना भगवान पर यकीन करना होता हैं।
ईश्वर के प्रति विश्वास वो पक्षी है जो सवेरे अँधेरा होने पर भी प्रकाश को महसूस करता है।
भगवान का भरोसा बहुत बड़ी ताकत है और इस ताकत से वंचित नहीं रहना चाहिए।
विश्वास रखें कि ईश्वर हमेशा सही समय पर सही लोगों को सही कारणों से आपके जीवन में भेज देगा। ~अज्ञात
अपने बुरे समय में भगवान और समय पर विश्वास रखें, समय कोयले को भी हीरा बना देता है और भगवान रंक को भी राजा
चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो तुम्हारे साथ लेकिन यकीन रखना इसमें भी ईश्वर ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा तुम्हारे लिए
Also visit –
The post Believe in God Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment