जानवर मानव जीवन का अहम हिस्सा होते हैं। जानवर कभी भी इंसान की तरह धोखा और बेईमानी नहीं करतें हैं। वे इंसान के प्रति बहुत वफादार होते हैं। जब जानवर की वफ़ादारी की बात आती हैं तो वफ़ादारी में सबसे पहला नाम डॉगी (कुत्ता) का आता हैं। कुत्ता बहुत ही वफादार होता हैं वो अपने मालिक के साथ कभी भी बेईमानी नहीं करता। कुत्ता अपने मालिक की सेवा के प्रति समर्पित होता हैं वो अपने मालिक से बहुत प्रेम करता हैं और उसके घर की रक्षा करता हैं। बदले में कुत्ता भी अपने मालिक से प्रेम की आशा करता हैं। कुत्ता अपने मालिक का सबसे अच्छा दोस्त होता हैं वो अपने मालिक को धोखा नहीं देता। कुत्ते की प्रवृति उसके मालिक के प्रति बहुत शांत, सौम्य और विश्वसनीय होती हैं। वह कैसी भी परिस्थिति हो अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ता है। कुत्ते को उसकी वफ़ादारी के लिए जाना जाता हैं क्योंकि एक बार के लिए इंसान आपका साथ छोड़ सकता है लेकिन आपका पालतू डॉग कभी आपको अकेला नही छोड़ता है। क्योंकि कुत्ता अपनी जान पर खेलकर भी अपनों की रक्षा करता है और वफ़ादारी का सबूत देता है। कुत्ता वफादार होने के साथ ईमानदार और समझदार भी होता हैं जिसे कई लोग अपने घर की रक्षा के लिए पालते हैं। हमें इस वफादार जानवर के प्रति लगाव रखना चाहिए। इस पोस्ट में हमारे द्वारा 2 lines Dog Shayari in Hindi, Dog Love Quotes in Hindi, वफादार डॉग हिंदी स्टेटस दिए गए हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं हमें आशा हैं की ये Dog Shayari, Status & Quotes आपको बहुत पसंद आएंगे।
Dog Shayari in Hindi
2 lines Dog Shayari in Hindi
कुत्ता वफ़ा का वो फ़रिश्ता होता है,
जो इंसान से मरते दम तक वफ़ादारी निभाता है
वफ़ादारी का किस्सा जब भी कोई सुनायेगा
हर बार कुत्ते का नाम जरूर आएगा।
कुत्ते की वफ़ादारी पर कभी शक नही करते,
जो शक करते है, कुत्ते उनके साथ नही रहते.
वफ़ा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो,
इंसानों के फितरत में वफ़ा नही, ये मान लो
इंसान मतलबी होते हैं कुत्ते समझदार होते है,
इंसान दागदार होते है कुत्ते वफादार होते हैं।
इंसान तो बस दिखने के अच्छे होते हैं
कुत्ते तो दिल के अच्छे होते हैं।
इंसानों से ज्यादा वफ़ादार तो ये डॉगी होते हैं
जो अपनी वफादारी निभाते हुए अपनी जान तक दे देते हैं।।
डोगी वफ़ा का फ़रिश्ता होता है,
उसका इंसान से वफ़ादारी का रिश्ता होता है।
डोगी ही सच्चा साथी होते हैं,
ना तो कोई सवाल करते हैं और ना ही कोई बेईमानी करते हैं।
कई बार घर में कुत्ते से लगाव इस हद तक हो जाता है,
उसके जाने के बाद जिंदगी में एक खालीपन सा आ जाता है।
यदि आप चाहते है कि कोई आपसे हमेशा के लिए प्यार करें,
तो एक कुत्ता खरीदें उसे खिलाएं और उसे अपने आस-पास रखे।।
Check this – Shani Dev Images
Dog Love Quotes in Hindi
कुत्ते मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।
मेरा कुत्ता मुझे बहुत हँसाता है और आनंद देता है।” ~स्टेना कटिक
कुत्ता इस धरती का एक मात्र जीव है जो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है.
कुत्ते की आवाज वही समझ सकते है जो समझने की कोशिश करते है.
कुत्ते बड़े ही अजीब जानवर होते है, जो बिना संदेह और शर्त के वफ़ा करते है।
मैं जितना नकली लोगों से मिलता हूं, मुझे अपने कुत्ते ज्यादा पसंद आते है।।
यदि आप एक वफादार और सच्चा दोस्त ढूंढ रहे है तो एक कुत्ता पाल लीजिये.
आपको दोस्तों द्वारा अनदेखा किया जा सकता है लेकिन कुत्ते द्वारा नहीं।
कुत्ते बड़े ही अनोखे जीव होते है जो बिना शर्त के प्यार देते है. मेरे लिए मेरा कुत्ता एक आदर्श है.
कुत्ते का प्रेम पवित्र होता है वह आपको अपना पूरा विश्वास देता है आपको विश्वासघात नही करना चाहिए.
एक कुत्ता आपको बिना शर्त प्यार सिखाएगा। यदि आप अपने जीवन में ऐसा कर सकते हैं, तो चीजें बहुत बुरी नहीं होंगी।
कोई भी अन्य जानवर इंसान से उस तरीके से नही जुड़ सकता जैसे कि एक कुत्ता जुड़ता है। और मेरा मानना है कि ऐसा कोई अन्य जानवर नही होगा, जिससे इंसान भी एक कुत्ते जितना ही लगाव महसूस कर पाएं।” ~रॉबर्ट क्रेस
वफादार डॉग हिंदी स्टेटस
एक कुत्ता सिर्फ पालतू जानवर नहीं है,
बल्कि वे सुरक्षात्मक गार्ड भी हैं।।
भूखा रह कर भी साथ नहीं छोड़ा,
कुत्ते जैसी वफ़ा इंसानों में कहाँ।।
एक कुत्ते के लिए इंसान बहुत कुछ कर सकता है,
पर कुत्ते की वफादारी के आगे बस कुछ फीका है।।
कुत्तों को हमारा पूरा जीवन नहीं है,
लेकिन वे हमारे जीवन को पूरा करते हैं।।
यदि आप सच्चा प्यार चाहते हैं,
तो कुत्ते को अपनाना।।
बहुत से किस्से मशहूर है, कुत्ते की वफ़ादारी के,
बहुत कुछ सीखना है अभी इंसानों को कुत्तों से।
Also visit – गौ माता हिंदी शायरी
The post Dog Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment