Send warm and Heart Touching Sad Diwali Sms & Messages for a loved one who is far away from you, This Diwali Sad msg collection is for those people who are alone and missing our love. These collection having the perfact words to say to your close one that how much you are missing him/ her on this Diwali. Here you’ll get Miss You Diwali Sms in Hindi, Dard Bhari Diwali Shayari for Her & Him, Missing U Messages for Girlfriend & Boyfriend, Diwali Sad Shayari & Sad WhatsApp Status for Lonely Girls & Boys and many more.
Very Sad Diwali Sms in Hindi 2022 | Diwali Sad Shayari Quotes
1) Sad Diwali Sms in Hindi 2022
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं
2) Dard Bhari Diwali Sad Shayari for Girlfriend
दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो
3) Very Sad Diwali Love Sms for Her or Him
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना
4) Diwali Sad Shayari Messages Quotes for Boyfriend
रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,
आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी ये दिवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहट
I Miss You
Updated :-
5) Heart Touching Sad Diwali Shayari for Him
Bin sanam kaise hum diwali manaye
Tanhai me khushi k deep kaise jalaye
Diyo ki roshani se jalata hai mera dil
Kehdo in diyo se ye diwali na manaye
6) 2 Line Sad Diwali Status in Hindi for WhatsApp
झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं… |
7) Painful Diwali Sad Sms in Hindi
Yeh Raat hai roshan aur chirag jhilmila rahe hain
Khush hai wo to khushiya hum bhi mana rahe hain
Bhulakar mohabbat apani apani ek duje ke liye
Diwali wo b mana rahe hai diwali hum b mana rahe hai
8) Diwali Sad Message for Broken Heart
रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,
ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,
जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर
इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं…
9) सुनी सुनी दिवाली अपने प्रेमी के इंतजार में दिवाली दर्द कविता
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली हैं
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली हैं
है खूब हासिल यूँ तो रोनके मेरी नजरो को भी
पर तू नहीं सामने तो जैसे आंखें भी खाली खाली हैं
काश की इंतजार के इन नरम लम्हों में आ जाये तू
की तेरे बगैर लगती बड़ी ही सुनी सुनी सी ये दिवाली हैं
I Miss You My Love
10) Dard Bhari Diwali Es Saal ki
आयी अब के साल दिवाली,
मुँह पर अपने खून मले
चारो तरफ हैं घोर अँधेरा
घर में मेरे कैसे दीप जले
11) Gum Bhari Deepavali Message
एक वो दिवाली थी,
एक यह भी दिवाली हैं
उजड़ा हुआ गुलशन है
रोता हुआ माली हैं
12) Sirf Uski Yaadein Emotional Diwali Kavita
दिवाली के इस पावन उत्सव पर तेरा साथ नहीं
रह गयी बस वो यादें मेरी
हमारा तुम्हारा कोई साथ नहीं
रहो जहाँ भी, रहो खुश,
दीप जीवन में जगमगाते रहे
जब भी कभी आये दुख का साया,
मेरी दुआ है, भगवान जी का साथ रहे
12) Sad Love Shayari about Diwali By Lover Who Got Married
दिवाली दीप तुझ बिन जला रही हूँ मैं
तुझको बिन देखे मुस्कुरा रही हूँ मैं
सब देखते हैं मेरे होंठों की मुस्कराहट
पर ना जाने कितने अश्क़ सूखे बहा रही हूँ मैं
तू खुश रहे साथ जीवनसाथी के अपने
अपनी तन्हाइयों को अब तक गले लगा रही हूँ मैं
पास था तब भी थी कुछ दूरियां
अब दूरियों को ही यादों में बसा रही हूँ मैं
जब तक देख न लेती तेरा चेहरा हर त्यौहार अधूरा था मेरा
आज तेरे बिन मेरे जीवन में हैं अँधियारा
फिर भी रौशनी से घर जगमगा रही हूँ मैं
दिवाली दीप तुझ बिन जला रही हूँ मैं
तुझको बिन देखे मुस्कुरा रही हूँ मैं
~ भावना
ये जरूर देखिये – दीपावली फोटोज व्हाट्सप्प के लिए
The post Sad Diwali Shayari in Hindi, Dard Bhare Diwali Love Msg appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment