Friday 30 April 2021

Thakur Attitude Status Images

 

ठाकुरों की जब बात की जाये तो उनकी बात ही निराली हैं, ठाकुर लोग अपनी आन बान शान के लिए जाने जाते हैं| आज भी ठाकुरों पहले की ही तरह शान दिखाई देती और कई जगह जहा मेट्रो सिटी हो वह पर लोग नार्मल रहते हैं| लेकिन कई कसबे जैसे राजस्थान राज्य में आज भी कई जगह ये अब भी उसी अंदाज़ में जीते हैं, ये किसी से डरते नहीं हैं और कोई भी मुसीबत का डटकर सामना करते हैं, क्युकी ये सब इनके खून में ही बसा हैं| आईये कुछ ऐसे ही ठाकुर स्टेटस ऐटिटूड से भरी इमेजेज देखते हैं –

 

Thakur Attitude Status Images for Whatsapp

 

Thakur Hai Hum Unchi Shaan Humari

 

मान मर्यादा अनुशाशन,
यही पहचान हमारी है।
ठाकुर है हम,
उची शान हमारी है।

 


 

Thakur Attitude Status Images

 

अक्सर हम हमारा
परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही
कह देते है, ठाकुर आये है।

 


 

Thakur Sahab Status

 

जली को आग और
बुझी को राख कहते है,.
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे ठाकुर साहब कहते है।

 


 

 

Hathiyar Wafadar Thakuro Ke Status

 

हथियार न दिखाना
हमको गलती से भी,
सदियों से हथियार ठाकुरो के
वफादार रहे है।

 


 

Thakur Aur Dushman Attitude Status

 

चीर कर बहा दो लहू,
दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है,
ठाकुर होकर जीने का

 


 

कोशिश तो सब करते है, लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन ठाकुरो वाला अंदाज़ नहीं होता

 


 

जिन्दगी तो ठाकुर जिया करते है,
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
राजपूत तो अपना राजतिलक स्वयं किया करते है

 


 

अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ #ठाकुर शेरों का काम है।

 


 

See –

  1. Royal Rajput Quotes in Hindi
  2. Rajputana Whatsapp Images

 

The post Thakur Attitude Status Images appeared first on Shayari.

Thursday 29 April 2021

कोरोना: एक वैश्विक महामारी

वर्तमान समय में पुरे विश्व में अगर कोई बात चर्चा में हैं तो वो है कोरोना जिसे कोविद-१९ का भी नाम दिया गया हैं| पूरी दुनिया में फैलने के कारण कोरोना सिर्फ कोई बीमारी ही नहीं बल्कि कोरोना एक वैश्विक महामारी बन गयी है, जिसका प्रकोप इतना भयंकर रूप ले लेगा हमने कभी नहीं सोचा था | आईये हमने कोरोना एक वैश्विक महामारी है पर निबंध लिखा हैं, जिसे पढ़ते हैं और बारीकी से कोरोना वैश्विक महामारी को जानते हैं और इसके सारे पहलुओं पर बात करते हैं-

 

Corona Ek Vaishvik Mahamari

 

कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस को सबसे पहले शोधकर्ताओं ने 1937 में खोजा था। यह ब्रोंकाइटिस का एक प्रकार था और यह रेस्पिरेटरी या श्वसन तंत्र पर अपना प्रभाव डालता है।

ये सबसे पहले चिड़ियों और मुर्गियों में पाया गया था । लेकिन 1960 में मानव शरीर में पहली बार कोरोना वायरस के सबूत मिले । विशेष रूप से वे व्यक्ति जिनको हल्का जुकाम या सर्दी हुआ करती थे, उनकी “नाक” में साधारण रूप से यह वायरस पाया गया।

उस समय इसका असर सिर्फ, सर्दी-जुकाम तक ही सीमित हुआ करता था। फिर समय के साथ-साथ इसने अपने रूपों को बदलना भी शुरू किया ।

यदि इसके नाम का विश्लेषण किया जाए तो, लैटिन भाषा में, “कोरोना” का अर्थ है “क्राउन“, क्योंकि यह दिखने में लगभग एक क्राउन या मुकुट जैसा ही दिखता था।

साधारणत: इस वायरस का असर मौसम बदलने के अनुसार, होने वाले सर्दी जुकाम के साथ-साथ हलके बुखार आदि के साथ होता था और इसका कोई निश्चित समय नहीं होता था, यह कभी भी हो सकता था।

 


 

ये भी जरूर देखना चाहिए –

 


 

कोरोना वायरस विश्व में कैसे फैला?

Coronavirus Spread in World

 

कोरोना वायरस 1937 से अपने रूप या प्रकार को लगातार बदलता रहता था।

चिड़ियों, मुर्गियों के साथ-साथ यह कोरोना वायरस दूसरे जानवरों, चमगादड़ों के साथ मानव शरीर पर भी इसका प्रभाव पाया गया।

चूँकि यह एक संपर्क में आने से होने वाली बीमारी है और इसका रूप अब और भी खतरनाक हो चला था, वुहान, चीन से इसके इस खतरनाक रूप की शुरुआत हुई थी।

पशु-पक्षियों के अलावा जब से यह मनुष्य शरीर में आया है, और चूँकि मनुष्य सबसे ज़्यादा सबके पास रहता है और अक्सर भीड़ में ही होते हैं, तो इस वायरस का संक्रमण मानव शरीर पर ज़्यादा असर डालता है।

 

कोरोना वायरस की शुरुआत का मुख्य स्थान

COVID-19 spread from Wuhan

इस वायरस की खोज के शुरूआती दिनों में इसको “वुहान कोरोना वायरस” और कभी-कभी “वुहान निमोनिया” भी कहा जाता रहा है । भौगोलिक आधार पर इसको “स्पेनिश फ्लू”, “मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम” और “ज़ीका वायरस” के नाम से भी जाना जाता रहा है।

मार्च 2020 में इस वायरस का नाम COVID -19 दिया गया जिसका अर्थ था, “CO for Corona ” “VI for Virus”, “D for disease” aur चूँकि यह 2019 में इसने कहर बरपाना शुरू किया था, इसलिए इसको “COVID-19” नाम दिया गया ।

कोरोना एक वैश्विक महामारी, के रूप में दिसंबर 2019 में देखा गया था और इसका असर मानव शरीर पर बहुत ही खतरनाक और जानलेवा था। लेकिन शोधकर्ताओं का एक अनुमान है कि वुहान, चीन के एक मांस-मछली बेचने वाले बाज़ार से शुरुआत हुई थी ।

COVID -19 एक तरह की संपर्क द्वारा फैलने की बीमारी है, जो मुख्य रूप से “Severe acute respiratory syndrome coronavirus 2” (SARS -COV 2 ) द्वारा जीव-जंतुओं में फैलती है।

इस वायरस को सबसे पहले “वुहान”, चीन में पाया गया था, जिसका प्रकोप इतनी तेज़ी से बढ़ा कि, पूरे विश्व में तहलका मचा दिया। अभी, अप्रैल 2021 तक यह लगभग 20 मिलियन लोगो को विश्व में अपनी चपेट में ले चुका है।

चूँकि या पहले सामान्य से सर्दी-जुकाम, बुखार के रूप में लोगो के सामने आया, तो बहुत से लोगो के बचने का एक तरीका यही रहा है , कि सर्दी-जुकाम, बुखार के इलाज़ एकदम शुरू किया जाए।

 

कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण

Coronavirus Symptoms

पिछले 84 वर्षों में इस वायरस से होने वाली बीमारियों लक्षण समय के साथ-साथ बदलते रहे हैं, जो कि हलके सर्दी, जुकाम, बुखार, से लेकर जुकाम, बुखार, सर दर्द, सूंघने की शक्ति काम होना, जीभ पर स्वाद खो जाना, नाक में कंजेशन, नाक का बहना, खांसी, मांस-पेशियों में दर्द रहना, गले का सुखना और गले में दर्द रहना, थकन, डायरिया और सांस लेने में तकलीफ होना हैं ।

यह लक्षण व्यक्ति की फिसिओलॉजी पर भी निर्भर करता है कि उस व्यक्ति विशेष की इम्युनिटी कितनी ताकतवर या कमज़ोर है। लगभग 81 % लोगो में यह हलके और सामान्य लक्ष्यों को दिखाता है, यह तक कि हल्का निमोनिया भी हो सकता है, जबकि 14 % लोगो में गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, जिसमें सांस लेने में तकलीफ होना, ऑक्सीजन की कमी होना (जो आजकल बहुत देखा जा रहा है) और लगभग 50 % फेफड़ों से सम्बंधित बीमारियों का होना शामिल है।

यहाँ तक यह भी देखा गया है कि कभी-कभी ये लक्षण इतने सूक्ष्म भी होते हैं, कि, किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस अपन असर भी दिखा देता है और चूँकि उनके इम्युनिटी कुछ ताकतवर होती है, और यह वायरस अपने आप चला भी जाता है, जिसको “असिम्पटोमैटिक” लक्षण भी कहा जाता है, और शोध में या भी पाया गया है, कि इस तरह के व्यक्तियों से यह वायरस तेज़ी से फैलता है, चूँकि उनको भी यह पता नहीं होता कि वे इन्फेक्टेड हैं।

लेकिन अभी “कोरोना एक वैश्विक महामारी” के रूप में सामने आया है, इसमें जो वायरस है, मूलतः यह एक “अधूरा स्ट्रक्चर” है, जो स्वयं को पूरा करने के लिए व्यक्ति के शरीर के प्रोटीन को उपयोग करके पूरा करने की कोशिश करता है, और इसका “म्युटेशन” या शरीर में फैलाव इतना तेज़ और फ़ास्ट है कि यदि व्यक्ति की इम्युनिटी यदि स्ट्रांग नहीं है तो यह जल्द ही पूरे शरीर पर कब्जा कर लेता है और अंततः आपको बहुत बीमार करके, आपको ऑक्सीजन की नौबत तक भी ला सकता है, और आज अप्रैल 2021 में यह सब देखा जा रहा है।

 

कोरोना वायरस से बीमारी फैलने के कारण

Corona Spreading Reason

कोरोना वायरस से बीमारियां मुख्य रूप से, श्वसन तंत्र या रेस्पिरेटरी सिस्टम के माध्यम से होती है, जिसमें किसी पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आना, उसकी साँसों द्वारा असर होना, उससे बात करने पर भी इन्फेक्शन होना, सर्दी, जुकाम आदि भी शामिल है।

जनवरी 2020 में कोरोना वायरस का संचार मुख्यतः पानी की फुहार या “ड्रॉपलेट” के माध्यम से होना शुरू हुआ था, जो अब 1 साल बाद यह हवा में भी आ गया है और इसलिए भारत में कोरोना वायरस के केस काफी बढ़ रहे हैं, जिसको “दूसरी लहर” भी कहा जा रहा है ।

इसके साथ पहले यह असर या इन्फेक्शन 4-7 दिन रहा करता था, लेकिन यह आज अप्रैल 2021 में लगभग 10 से 15 दिन तक हो गया है और साथ ही, फेफड़ो में आक्सीजन की कमी बहुतायत में पायी जा रही है।

 

कोरोना एक वैश्विक महामारी से बचाव और उपाय

सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कोरोना वायरस का “इलाज़” इस वायरस से “बचाव” में ही है। जिसमें शामिल है कि :

कोरोना से बचाव और उपाय

 

  • कहीं भी खुले में रहे, 
  • लोगो के ज़्यादा पास ना रहे, 
  • जब भी लोगो की बीच जाना हो तो “फेस मास्क” ज़रूर पहने, 
  • ज़्यादा से ज़्यादा वेंटिलेशन रखें, 
  • हवादार जगह पर रहे, 
  • आसपास सफाई रखें, 
  • हाथ, मुँह, पैर समय-समय पर धोते रहे, 
  • सेनिटाइजर का उपयोग आवश्यकता पर करते रहे, 
  • लिफ्ट, कॉरिडोर, आदि जैसे जगहों जहाँ पर वेंटिलेशन पर्याप्त ना हो, इस तरह की जगहों का उपयोग ना ही करें 
  • यदि लक्षण कुछ ज़्यादा दिन तक रहें तो डॉक्टर से अवश्य मिल लें 
  • घर की रसोई में उपलब्ध मसालों और जड़ी बूटियों से “काढ़ा” बना कर अवश्य पीते रहे, ताकि इम्यून सिस्टम मज़बूत बना रहे 
  • खाने में हरी सब्ज़ियां और ताजे फलो या सब्ज़ियों का जूस पियें 
  • जंक फ़ूड, फ्रिज में रखी चीजें, देर रात में खाना खाना, बाहर खाना खान आदि से दूर ही रहें 
  • ठंडी चीजें ना ही खाए और ना पीये, 
  • गर्म पानी पीते रहे, 
  • जो भी सरफेस आप छूते हैं उनको लगातार साफ़ करते रहे

 

कोरोना के लिए वैक्सीन

Coronavirus Vaccination

 

10 जनवरी 2020 को SARS-CoV-2 का जेनेटिक सीक्वेंस डाटा “GISAID ” को दिया गया और 19 मार्च 2020 को “ग्लोबल फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री” ने यह ऐलान किया कि वे “COVID -19 ” से बचाव के लिए वैक्सीन के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं ।

इसके मेडिकल लेवल पर कुछ ट्रायल किये गए हैं, और फेज 3 में इस वैक्सीन ने लगभग 95 % लोगो पर अपना पॉजिटिव असर दिखाया है, जिनको कोरोना के लक्षण मौजूद थे।
अप्रैल 2021 को 13 वैक्सीन को ऑथोराइज़ किया गया है जिसमें किसी देश की कम से कम एक “नेशनल रेगुलेटरी अथॉरिटी” ने COVID – 19 से बचाव हेतु इलाज़ के लिए अधिकृत किया है।

जिसमें 2 RNA vaccine (Pfizer-BioNTech & Moderna Vaccine), 5 Conventional inactivted vaccines (BBIBP-CorV, CoronaVac, Covaxin, WIBP-CorV and CoviVac), 4 Viral vector vaccine (Sputnik V, Oxford-Astrazeneca vaccine, Convidecia & Johnson & Johnson vaccine), 2 protein subunit vaccine (EpiVacCorona and RBD-Dimer) शामिल हैं।

मार्च 2021 तक, 308 कैंडिडेट जो वैक्सीन निर्माण की अलग-अलग स्टेज पर हैं, 73 क्लीनिकल रिसर्च में हैं जिसमें 24 फेज 1 ट्रायल्स में, 33 फेज 1 -2 ट्रायल में और 16 कैंडिडेट फेज 3 में हैं ।

इस वैक्सीन के लम्बे समय में क्या-क्या इफ़ेक्ट होने वाले हैं, इसका अभी तो पता नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस का प्रभाव सिर्फ अभी 1 साल से ही है, लेकिन शार्ट टर्म में ये इफ़ेक्ट हो सकते हैं :

  • इंजेक्शन की जगह दर्द होने
  • उस जगह पर सूजन आ जाना
  • थकान महसूस होना
  • सर में दर्द और मांस पेशियों में दर्द होना
  • बुखार का आना भी हो सकता है

ऐसा इसलिए होता है, कि, विशेष रूप से ये वैक्सीन इसलिए दी जा रही है, जिससे हमारे “इम्यून सिस्टम” के ताकत बढ़े जिससे कोरोना वायरस से शरीर लड़ाई कर सके और हम सुरक्षित रहे ।

वैक्सीन के दूसरे फेज में भी इस तरह के और भी इफ़ेक्ट दिखाई दे सकते हैं ।
अप्रैल 2021 तक 1.03 बिलियन वैक्सीन को पूरी दुनिया में भेजा जा चुका है, जिसमें सम्बंधित फार्मेसी कंपनियों से अपना कीमती योगदान दिया है।

 

मनुष्य जीवन पर कोरोना महामारी का प्रभाव !

Corona Virus Impact on Human

कोरोना को मानव सन्दर्भ में देखा जाए तो यह तो 100 % निश्चित है कि, मानव जीवन में “मानव-मूल्यों” का महत्त्व काफी बढ़ गया है, इसके अलावा भविष्य के प्रति सजगता में सकारात्मक बदलाव देखा गया है।

अपने घर में सीमित रहते हुए “अपनों” के संपर्क में रहना, अब हम सबने भली-भांति सीख लिया है, साथ ही “अपने और अपनों” के स्वास्थ्य के बारे में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ कैसे रखें, इससे सम्बंधित काफी सारी जानकारी बहुतायत मात्रा में सरलता से उपलब्ध है।

कोरोना एक वैश्विक महामारी के दूसरे पक्ष को देखा जाए तो, देश के अर्थव्यवस्था “पूर्णतः बंद” होने के बाद भी अपने जीवन को भविष्य की ओर कैसे लेकर जाना है, इसका थोड़ा-बहुत ज्ञान इस महामारी से मिल चुका है। जाहिर सी बात है, कि, किसी देश की जीडीपी यदि ऋणात्मक भी हो जाए तो भी, देश के हर नागरिक को आवश्यक ज़रूरतो को मुहैया कराने हेतु, देश की राजनीतिक रणनीति पर थोड़ा यकीन हो चला है।

देश-व्यापी आधार पर यदि देखा जाए तो इतिहास गवाह है, कि, किसी भी देश में कोई भी महामारी हुई है, तब उस देश ने येन-केन-प्रकारेण स्वयं को “मुख्य धारा” में ला खड़ा किया है। इसमें वक्त कितना भी लगा हो, लेकिन हर वक्त एक जैसा भी नहीं हो सकता है।

 

कोरोना एक वैश्विक महामारी के बाद पृथ्वी पर जीवन

Earth After Corona

जिस तरह “प्लेग” से मानव और जानवर प्रभावित हुए थे, कम से कम, कोरोना काल में “जानवरों” पर इसका प्रभाव बिलकुल भी नहीं पड़ा, अन्यथा, मौतों का सिलसिला, मानव के साथ-साथ जीव-जन्तुओ पर भी होता और तब यह स्थिति और भी “भयानक और भयावह” होती ।

हम मानव माने चाहे या माने, “प्रकृति” ने हमेशा से ही हमारा पालन-पोषण किया है, और इस तरह की स्थितियां निर्मित की हैं, जिससे मानव और जीव-जंतुओं के साथ पेड़-पौधे, पादपों का जीवन भी स्वस्थ तरीके से कायम रहे।

जब भी महामारी का प्रकोप आया है, तो “समय” के साथ सभी कुछ ठीक हो चला है।
अब समय है, कि जीवन-शैली को आवश्कतानुसार बदला जाए और सजगता के साथ पूरी सावधानियां रखते हुए पर्याप्त साधनो का उपयोग और उनका विकास किया जाए, तभी जीवन एक सुनहरे कल की ओर बढ़ेग।

 

महामारी के बाद आवश्यक नीतियों का निर्धारण

Wear a Mask Govt Action Due to Corona

कोरोना वैश्विक महामारी के बाद प्रत्येक देश के कर्तव्य है कि वह अपने देश की सामाजिक, भौगोलिक और वातावरण के अनुसार मानव और जीव जंतुओं के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नीतियों का निर्धारण करे और सभी बेसिक ज़रूरतों द्वारा जीवन को गति प्रदान की जाए ।

साथ ही जीवन-शैली में बदलाव के साथ, भविष्य के प्रति सावधानी और आवश्यक जानकारियों द्वारा जीवन को सुरक्षित रखा जाए ।

चिंता का एक विषय यह भी है, कि यह “कोरोना वायरस” अपने एक ही रूप में स्थिर नहीं है, यह लगातार अपना रूप बदल रहा है, जिससे इससे बचाव हेतु चिकित्सा क्षेत्र में आवश्यक शोध के लिए उतना समय ही नहीं मिल पा रहा है जिससे इसके लगभग हर “रूपों” से बचाव किया जा सके।

लेकिन अब तक अधिकतम लोगो के शरीर में “एंटी बॉडीज” बन जाने के कारण, मानव शरीर में इससे लड़ने की शक्ति तो अवश्य आयी है, और कुछ माह या कुछ वर्ष बाद, यह संभव हो सकता है कि इसका प्रभाव मानव जीवन पर इतना “भयानक” ना हो।

 


 

ये पढ़िए – नौकरियों पर कोरोना का कहर

 

The post कोरोना: एक वैश्विक महामारी appeared first on Shayari.

कोरोना मुक्त विश्व बनाना है

दोस्त कुछ ही चाहिए, आगे तक साथ निभाने को।
अनगिनत न सही गिनती के, पर सुन सके अनकहे भावों को।
भीड़ है बहुत यहाँ .. सब अपने राग में मग्न हैं।
तुमसे ही विश्व बना है… तुमसे ही विश्व बना है…
अपने राग को छोड़ कर अब इस राग पर आना है।
अपने आप को सुरक्षित रख कर दूसरों को जिताना है..
कोरोना मुक्त विश्व बनाना है।
अब तक कितने अपनो को खोया? अब किसका इंतज़ार है?
अब और नहीं जाने देना जानें आओ ऐसी दोस्ती निभायें,
हम भी जीतें… और दूसरों को भी जितायें।
आओ सब मिलकर इसे अपनी आवाज़ बनाएं..

 

~ Urvashi soni

 

The post कोरोना मुक्त विश्व बनाना है appeared first on Shayari.

Wednesday 28 April 2021

Mothers Day Quotes from Daughter

A mother’s love for her children is most precious, whether she is young or old. Children remain children for their mother throughout their lives. Most precious relation is the world is a Mother and Daughter. So here we are updating best inspirational emotional heart touching lines mothers day quotes from daughter to mom on this Mother’s Day 2021. Express your deep feelings and thoughts via these truly touching wishes to your mother on mothers day.

 

Heartfelt Thank You Quotes for Mothers Day From Daughter

Mothers Day Quotes from Daughter

Happy Mothers Day Quotes from Daughter

 

 

1) “My mother wanted me to be her wings, to fly as she never quite had the courage to do. I love her for that. I love the fact that she wanted to give birth to her own wings.” – Erica Jong

 


 

2) I love my mother as trees loves water and sunshine. She helps me grow, prosper, and reach great heights. -Terry Guillemets

 


 

3) I love my mom because she gave me everything: she gave me love, she gave me her soul, and she gave me her time.

 


 

4) My Mother: She is beautiful, softened at the edges and tempered with a spine of steel. I want to grow old and be like her. -Jodi Picoult

 

 


Beautiful Lines for Mothers Day From Son


 

Thank You Quotes from Daughter to Mother

Heartfelt Thank You Quotes from Daughter to Mother

 


 

5) “A mother is the only person in the world, who can turn a daughter’s worries and fears into happiness.”

 


 

6) “Dear mom, you’re the one person on this whole earth who understands me always, Thanks for always being there for me always when I need you.” ~ unknown

 


 

7) I believe in love at first sight, because I love my mom since I opened my eyes…

 


 

8) “My mom is literally a part of me. You can’t say that about many people except relatives, and organ donors.” — Carrie Latet

 


 

9) I did not give you the gift of life, life gave me the gift of you.

 


 

10) “A mother and a daughter always share a special bond, which is engraved on their hearts.”

 


 

11) “A mother and daughter’s love is never separated.” — Viola Shipman

 


 

Mother is Best Friend Quotes

 


 

12) The older I grow, the more I realize that my mother is the best best-friend that I ever had. ~ Daughter

 


 

13) “A mom forgives us all our faults, not to mention one or two we don’t even have.” — Robert Brault

 


 

14) “A mother’s love for her child is like nothing else in the world. It knows no law, no pity, it dares all things and crushes down remorselessly all that stands in its path.” — Agatha Christie

 


 

15) Today a bride tomorrow a wife forever your little girl.

 


 

Mother and Daughter Love Quotes

 


 

16) “The woman who is my best friend, my teacher, my everything: Mom.” — Sandra Vischer

 


 

17) No matter how old you get, sometimes, you still just need a hug from mom to make everything better.

 


 

18) Words cannot express the gratitude that you deserve for all that you have done for us throughout the years.

 


 

19) ‘I know as mother and daughter we might not always see eye to eye, but we’ll always be heart to heart.’

 


 

Happy Mothers Day Quotes from Daughter

My World My Mom From Daughter

My World My Mom From Daughter

 


 

20) No matter what we go through. No matter how much we argue. In the end, you are there for me always, and I love you for that.

 


 

21) Mom, I cannot thank you enough for what you have done me. You were always there when I needed you the most.

 


 

22) ‘Each and every day I feel so lucky to call you my Mom. Enjoy your special Mother’s Day, you deserve it!’

 


 

I Love You Mom Quotes from Girl

I Love You Mom Quotes from Girl

 


 

23) ‘You are an amazing Mom. Words seem to be too little to express my gratitude for all that you do.’

 


 

24) ‘Happy Mother’s Day to the best role model I could have ever asked for!’

 


 

25) I believe in love at first sight because I loved my mom since I opened my eyes.

 


 

26) Mom, because of you, I am what I am today. Thank you. Happy Mother’s Day My Mom

 


 

Inspirational Quotes from Daughter to Mother

Inspirational Quotes from Daughter to Mother

Inspirational Quotes from Daughter to Mother

 


 

27) No matter your age, you always need your mom.

 


 

28) A mother’s arms are more comforting than anyone else’s. -Princess Diana

 


 

29) First my mother, forever my friend.

 


 

30) ‘Thank you for every hug, word of encouragement, and act of love you’ve given me. You are an amazing mother. Happy Mother’s Day!’

 


 

My Beautiful Quotes By Daughter

My Beautiful Quotes By Daughter

 


 

31) ‘Mom, words will never be enough to thank you for the lifetime of things you have done me. No matter what, you have always there for me whenever I have needed you. I am forever grateful to be your daughter.’

 


 

32) A mother is the truest friend we have, when trials heavy and sudden fall upon us; when adversity takes the place of prosperity; when friends desert us; when trouble thickens around us, still will she cling to us, and endeavor by her kind precepts and counsels to dissipate the clouds of darkness, and cause peace to return to our hearts. -Washington Irving

 


 

33) ‘I am so blessed to call you Mom. Since I was born, your love, patience, and kindness has guide me through. I know some days that was not easy, but you always showed up and did your best. I have always felt your love. And for that I am forever grateful. You truly are the most wonderful Mom I could have ever wished for.’

 


 

See –

 

The post Mothers Day Quotes from Daughter appeared first on Shayari.

आसुओं की बुँदे टपक रही हैं

जिन आखों से आज आसुओं की बुँदे टपक रही हैं,
कभी उन में से दरिया -ए- नूर बरसा करता था,
ये जो चारों और बंजर सा जमीन देख रहे हो ना
कभी यहां पर भी मुस्कुराहट का सैलाब हुआ करता था

 

~ Biswajit Rath

 

The post आसुओं की बुँदे टपक रही हैं appeared first on Shayari.

Tuesday 27 April 2021

Birthday Love Poems in Hindi

वैसे तो जन्मदिन पर सभी हमे बधाई सन्देश भेजा करते हैं, लेकिन जब किसी खास इंसान के सन्देश की चाह हो और वो उसी अंदाज़ में आये जैसे हम उम्मीद कर रहे हो तो जन्मदिवस वाला दिन बहुत ही स्पेशल हो जाता हैं| इसलिए हम आपके साथ कुछ प्यार भरी कविताएं जन्मदिवस पर अपने आशिक़ प्रेमी के लिए प्रकाशित कर रहे हैं, इन्हे जरूर पड़े और अच्छी लगने पर अपने प्यार के साथ शेयर करे |

Happy Birthday My Love Poems in Hindi

Happy Birthday Love Poem for Girlfriend in Hindi

 

आज का दिन बहुत खास है
आज मेरे प्यार का जन्मदिवस है
वो है कितनी सुन्दर
वो है कितना प्यारी
मीठी उसकी बातें
सूरत है भोरी भारी
करता हूँ खुदा से बस यही दुआ
उसकी झोली में भर दे सिर्फ खुशियां
वो हमेशा मुस्कुराये
खुशियां मनाये
कभी मुझसे रूठे
फिर खुद मान जाये
जन्मदिन उसका हर साल आये
और मेरे संग वो यूं ही मनाये

-अनुष्का सूरी

 

 


See More – Beautiful Deep Love Poems


 

 

Janamdin Mubarak Dil Se 

Birthday Love Poems in Hindi

 

फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भवरों से
भवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
वही हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से

 


 

 

Happy Birthday Love Kavita

Bday Love Kavita for Couple

 

आज बड़ा ही मुबारक़ दिन है
मेरी जानू का आज जन्मदिन है
ये सुँदर सा चेहरा
यूही रहे खिलता
ऐसा महबूब
है बड़ी किस्मत से मिलता
सदा खुश रहे
दुआ है हमारी
मिल जाये तुमको
जहाँ की ख़ुशियाँ सारी

– अनुष्का सूरी

 


 

Hindi Love Blessing Poem for Lover

 

तुम्हारे जन्मदिन पर
हँसे हवा
हँसे फूल
हँसे पृथ्वी
जल ऋतु अंतरिक्ष
हँसें सितारे हँसे कूल
और इनके साथ साथ
हँसो मेरी तुम
हँसे तुम्हारा दुकूल

~ अनिल जनविजय

 


 

Aapka Sath Pyar Bhari Birthday Poetry

 

अपनी दुआओं में हमें याद किया
तहे दिल से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बेहतर रहे बेहतर रहे
बढ़ कर रहे कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे

 


 

Happy Birthday My Love Poem in Hindi

Happy Birthday My Love Poem in Hindi

 

बेहतरीन एक बेमिसाल आशिक़ हो तुम
मेरे हसीन खवाब की सच्चाई हो तुम

मेरी रौशनी हो तुम, दिशा भी हो तुम
जीने की परिभाषा और आशा हो तुम

जनम दिन के इस शुभ अवसर पे
मेरी दुआ हैं, सदा ही खुश रहो तुम

इश्क़ में सारी ख्वाइशें पूरी की तुमने
बेहतरीन एक बेमिसाल आशिक़ हो तुम

तहे दिल से जन्मदिन मुबारक हो


 

Check –

  1. Birthday Shayari and Images
  2. Happy Birthday DP for Girlfriend

 

The post Birthday Love Poems in Hindi appeared first on Shayari.

Monday 26 April 2021

Royal Rajput Attitude Images

Royal Rajput Images DPवैसे तो सभी समाज का अपना अपना महत्व है लेकिन जब बात राजपूत या राजपूतों के योगदान की की जाये तो, ये सबसे अपने आपको अलग करता हैं| राजपूत समुदाय का भारतीय इतिहास में बहुत ही खास और प्रमुख योगदान रहा हैं| 6ठी शताब्दी ईस्वी से 12वीं सदी के बीच राजपूतों ने काफी संघर्ष किया | राजपूतों की आन, बान और शान सबसे ही अलग थी | इसके लिए ये अपनी जान पर न्योछावर हो जाते थे और आज भी राजपूत लोग इसको इतनी ही महत्व देते हैं| तो आईये राजपूत इमेजेज ऐटिटूड से भरी हम आपके साथ साँझा कर रहे हैं, इन्हे जरूर देखे और अगर अच्छी लगे तो अपने व्हाट्सप्प स्टेटस, इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जरूर प्रोफाइल फोटो के तौर पे लगाए | जय राजपुताना

Royal Rajput Attitude Images

 

Kshatriya Rajput DP Whatsapp Images

Attitude Royal Rajput DP Quotes Status

 


Visit – Akad Hindi 2 Liner Status


 

Jai Rajputana

Beautiful Rajputi Girl in Pink Poshaak

Fadu Rajputana Profile Pictures

Lady Girl in Rajpuri Poshak Dress

Paiso ka nahi Rajput ka Ghamand Status Quotes

Rajput Proud Images

Being Rajput

वीर भोग्य वसुंधरा

Rajput Boy in Long Moustache

Jai Rajputana Attitude DP for Whatsapp

Jai Rajputana Photos with Talwar

Rajput Couple with Rajput Poshak Dress

Jay Rajputana Profile Pictures

Rajput hai hum - moustache

Rajput Lion Pic

Rajput Veer

Rajput on Horse

Rajput Sahab DP

Rajput Sher Profile Picture

Woman in Rajputi Dress

Rajput Talwar

Rajputana on T-shirt

Royal Rajput

Solanki Rajput - Buring Fire

राजपुताना

 


 

Check More –

 

The post Royal Rajput Attitude Images appeared first on Shayari.