Thursday 28 July 2022

Happy Hariyali Teej Quotes

“Hariyali Teej” is the most famous festival which is celebrated by every woman on the “northern side of India”. This festival is celebrated as a reunion of “Lord Shiva and Goddess Parvati”. Every married woman and the girls who are about to get married celebrate this festival for about a month. This festival basically starts during the monsoon time of “July 14th and ends on August 12th”. Women pray to Goddess Parvati for the long and healthy life of their husband and the girls who are about to get married will pray for getting a best life partner for them.

They start the day with taking bath and wearing new clothes then start off with prayers to “Lord Shiva and Mata Parvati”. There are even Happy Hariyali Teej Quotes and blessing that are shared on the special occasion to the family members and friends as well. Then they began fasting and so on. This festival is of three types named “Hariyali Teej, Kajari Teej and Hartalika Teej. Kajari Teej, also called as Badi Teej”.

Happy Hariyali Teej Quotes

Hariyali Teej Quotes

 

May Goddess Parvati fulfils all your wishes and you get a loving husband like the mighty Lord Shiva. Happy Hariyali Teej!

 

May Lord Vishnu bless you with wealth and prosperity on the occasion of Teej.

 

Teej day is meant to celebrate, the goals and achievement that make your life full of happiness. The idols you believe in, the dream you love the best Happy Teej

 

May the divine light of God spread into your Life Wish you peace, prosperity, happiness and good health. Happy Teej

 

On this auspicious occasion of Teej, may Goddess Parvati bless you and your family with happiness and peace. Happy Hariyali Teej!

 

Let’s celebrate this auspicious festival of Hariyali Teej festival with happiness and joy!

 

May the festival of Teej brings hopes, dreams and smiles in your life. Happy Hariyali Teej!

 

Happy Hartalika Wishes and Blessings

Hartalika Teej Quotes

 

May the festival of Hariyali Teej fill your life with joy and happiness. I wish good health and prosperity to you are your family. Wish you a very Happy Hariyali Teej to all!

 

I hope Goddess Pravati accepts your prayers and fasting and bless you are your family with happiness and health. May your marriage last long and be filled with blessings!

 

May the blessings of God Shiva and Goddess Parvati bring happiness and love into your marriage. Happy Hariyali Teej!

 

May the deity hear your prayers and bless your marriage. May your married life be filled with happiness and laughter. Happy Hariyali Teej!

 

May the Lord above, showers their blessing upon you and your husband. May you too always love and care for each other, till the end of time. Happy Hariyali Teej!

 

The festival of Teej is a symbol of a woman’s love and sacrifice. Let’s celebrate the day with happiness and joy. Happy Haryali Teej!

 

Cheers to all the women who observe fast on this occasion of Teej for the long and prosperous life of their husband. Happy Haryali Teej!

 

Happy Teej Quotes

 

Wishing you a life full of happiness and positivity. May Lord Shiva and Goddess Parvati bless you and you partner with health and prosperity. Happy Haryali Teej!

 

May the magic of this Teej bring happiness in your life and all your dream come true. Happy Haryali Teej!

 

Wishing you glorious, happiness-filled moments with your loved ones on this day. Happy Haryali Teej!

 

May the swings of joy fill your heart with love, laughter and harmony. Happy Hariyali Teej!

 

May all your wishes come true and you get a loving husband like Lord Shiva. Happy Hariyali Teej!

 


 

Also visit-

 

 

The post Happy Hariyali Teej Quotes appeared first on Shayari.

Happy Hariyali Teej Shayari & Status

हरियाली तीज का त्योहार सावन महीने की तृतीया तिथि को मनाया जाता हैं। सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली होती हैं। सब कुछ हरा भरा लगने लगता हैं इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता हैं तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती माता की पूजा का विधान हैं। नव विवाहिता इस दिन माता पार्वती का श्रृंगार करती हैं। तीज के दिन ऐसा माना जाता है की जो पति पत्नी भगवान शिव पार्वती की आराधना करतें हैं उन्हें भगवान शिव पार्वती माता का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। हरियाली तीज के दिन निर्जल व्रत रखने से ईश्वर उनकी मनोकामना पूरी करतें हैं। हरियाली तीज का त्योहार बहुत उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। ये त्योहार नव विवाहिताओं के लिए बहुत खास होता हैं हरियाली तीज के एक दिन पहले सिंजारा का त्योहार मनाया जाता हैं। इस दिन नवविवाहितों को श्रृंगार का सामान, मिठाइयां, फल और उपहार दिया जाता हैं। उनके जीवन में यह त्योहार खुशियां और प्यार लाता हैं। हरियाली तीज के दिन नव विवाहिताएँ और महिलायें सौलह श्रृंगार करती हैं सजती हैं और झूला झूलते हुए सावन के गीत गाती हैं। इस दिन ऐसा माना जाता हैं की जो कुँआरी लड़कियाँ शिव पार्वती की पूजा करती हैं। उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना के लिए व्रत भी रखती हैं।इस पोस्ट में हम आपके लिए  2 lines Hariyali Teej Shayari,  Haryali Teej Special Shayari, Hariyali Teej Love Shayari for Husband & Wife  लेकर आये हैं आप इन्हे अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ शेयर कर सकतें हैं और तीज के त्योहार का आनंद ले सकतें हैं। आपको हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनायें!

 

Hariyali Teej  Wishes & Shayari

Sawan Teej Shayari

2 Lines Happy Hariyali Teej Shayari

 

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार

 


 

मेहँदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं।

 


 

सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार। तीज की शुभ कामनायें!

 


 

विष्णु जी की कृपा होगी मिलेगा आशीर्वाद
जब मनायें मिलकर तीज, मिल जाये खुशियों की सौगात
तीज मुबारक!

 


 

पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार

 


 

ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि हो.
हैप्पी तीज

 


 

आया रे आया हरियाली तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

 


 

तीज का त्यौहार है, वादियों में बहार है
हाथों में मेहँदी और दिलो में प्यार है.
हैप्पी तीज

 


 

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
तीज की हार्दिक बधाई

 


 

Hariyali Teej Shayari on Love for Husband & Wife

Hariyali Teej Love Shayari for Husband-Wife

 

मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज।
Happy Hariyali Teej 2022

 


 

तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
इसलिए मुबारक हो यह समय हर्षोल्हास का।
तीज मुबारक!

 


 

पिया प्रेम का त्यौहार आया,
आओ सखी मंगलगीत गाएं,
पिया का संग बना रहे हरदम आओ सखी तीज मनाएं।

 


 

तीज व्रत रखती हूँ, सजती हूँ पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए !!
हैप्पी तीज।

 


 

मेहँदी रचे हाथों में माथे पर श्रृंगार चमके
पिया के लिए व्रत करू मैं ऐसी तीज पर ऊपर वाले की कृपा बरसे।

 


 

अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.
Happy Teej My Love

 


 

कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा,
पिया को हर जन्म में मैं मिलू,
और मिले न कोई दूजा.
हैप्पी तीज

 


 

हाथों में मेहँदी और
मेहदी में कोई अपना है,
देखो इस हरियाली तीज
की कितनी सुंदर कल्पना है.

 


 

हाथो में मेहंदी रचाकर रखूंगी, उनके हाथो में हाथ
करुँगी सोलह श्रृंगार, रहूंगी साजन के साथ
पूजन करुँगी गौरी-शंकर की, सजाऊंगी मंदिर-घर-द्वार
निर्जल निराहार रह माँगूगी, उनका स्वास्थ्य और सुख अपार

 


 

अखण्ड सुहाग रहे मेरा, हर वर्ष यूँ ही तीज मनाऊँ
दीर्घायु हो मेरे जीवन साथी की, सातो जन्म मैं उन्ही को पाऊँ

 


 

 

Happy Hariyali Teej Shayari

 

मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब मैं झुलूं सखियों के साथ।
Happy Hariyali Teej 2022

 


 

बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारों के झूले आओ,
आज तीज का त्योहार है।
Happy Hariyali Teej 2022

 


 

आया है तीज का त्योहार,
सखियों हो जाओ तैयार,
मेंहदी हाथों में रचा कर,
कर लो सोलह श्रृंगार।
Happy Hariyali Teej 2022

 


 

बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई!

 


 

सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार

 


 

रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल

 


 

सावन का महिना है पवन करे शोर,
रिम-झिम बरसे बादल की घटा घनघोर,
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला,
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर।

 


 

हरियाली तीज का त्यौहार है,
बारिश की फुहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो मे सबके प्यार है।
हरियाली तीज की बधाई!

 


 

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी

 


 

झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
Happy Hariyali Teej

 


 

मेहँदी का रंग, लहरिये में नई नवेली नार
हाथो में चूड़ी, पायल की झंकार
आओ करे पियाजी के लिए श्रृंगार
घेवर की खुशबू, बारिश की फुहार

 


 

चलो सखिया झूला झूले बाहर
आई है हरियाली की बहार
गौरीशंकर का आशीष मिले अपार
साथ में हो पिया जी का प्यार
अमर रहे सभी का सुहाग

 


 

सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

सज-संवर कर हो जाओ तैयार,
खुशियों को है आपका इन्तजार,
स्त्री के दिल में है समन्दर भर कर प्यार
मुबारक हो आपको यह तीज का त्यौहार.
हैप्पी तीज

 


 

Also visit- 

 

The post Happy Hariyali Teej Shayari & Status appeared first on Shayari.

Tuesday 26 July 2022

Happy Parents Day Wishes in Hindi

माता पिता दिवस जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 24 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा। माता-पिता दिवस माता-पिता के महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान हमारे माता और पिता का होता है। वे हमारे लिए भगवान् समान होते है। माता और पिता हमे जिंदगी जीने का तरीका बताते है। वे हमे हर मुश्किल परिस्थिति में कठिनाइयों से लड़ना सिखाते है।

अपने माता-पिता के प्रति प्यार और सम्मान देने के लिए पैरेंट्स डे मनाया जाता है। यह दिवस उनके सभी बलिदानों को धन्यवाद करने के लिए समर्पित होता है। माता-पिता ही हैं जो जीवन में आपको बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करते हैं। उन्हें बच्चों से किसी लाभ की उम्मीद नहीं होती है। वो अपने सभी बच्चों को समान रूप से देखते हैं और उनकी तरक्की के लिए अपनी जिंदगी ही लगा देते हैं।

इस दिन बच्चे अपने माता-पिता को बता सकते हैं कि वो उनके जीवन में कितने महत्त्वपूर्ण हैं।किसी भी इंसान के लिए माता-पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। पैरेंट्स हमारे जीवन का सबसे बड़ा सर्पोट सिस्टम है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। उनका मार्गदर्शन, उनका आशीर्वाद हमारे जीवन की राह को आसान करता है। इसलिए आज का दिन ऐसा है कि हम अपने माता-पिता को  माता-पिता को समर्पित इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

हर इंसान के जीवन में माता-पिता का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है, क्योंकि माता-पिता के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश और उनके सुनहरे भविष्य के लिए अपने जीवन में कई प्रकार के त्याग और बलिदान करते हैं, इसलिए साल का एक दिन उनके लिए समर्पित किया गया है, जब सभी बच्चे अपने माता-पिता के लिए कुछ खास प्लान करते हैं और उनके सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।यह माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके हमारे लिए किए गए बलिदानों के प्रति शुक्रिया कहने का दिन है।

हम इस खास मौके पर आपके लिए कुछ विशेष हैप्पी पेरेंट्स डे विशेष एंड मैसेज इन हिंदी लाए हैं जिन्हें शेयर कर आप अपने माता-पिता को Parents Day 2022 शुभकामनाएं दे सकते हैं।पेरेंट्स डे के इस मौके पर अपने माता पिता को जरुर विश करें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं।

 

Happy Parents Day Inspirational Quotes in Hindi

Happy Parents Day Wishes in Hindi

 

मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूत नहीं पड़ेगी।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं
लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले
मां-बाप नहीं मिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है ‪‎मां-बाप को,
उनके चेहरे पे न थकावट देखी,
न उनके प्यार में मिलावट देखी।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिनको।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना की बस मां-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

 

जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई माता – पिता की तरह अनमोल नहीं होता।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

हमें छांव में रखा, खुद जलते रहे धूप में,
हमने देखा है फरिश्ता अपने माता-पिता के रूप में।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

 

माता पिता का साथ, उनका विश्वास, जीवन का सच्चा सुख है,
उनके चरणों में शीश झुके हमेशा, यही हमारा परम-धर्म है।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो मां बाप की, जन्नत भी मिलेगी
सब कुछ है मां बाप के साए में,
खुशियां, प्‍यार अपनापन।

 

पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है,
और मां को पूजने से सुख समृद्धि आती है,
याद रखना यह बात,
सम्‍मान करना सदा उनका चाहे दिन हो या रात।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

हे भगवान,
बस इतना काबिल बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…

 

मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो,
रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।

 

माँ बाप वो कीमती तोहफा है
जो हर एक की जगह ले सकते हैं
पर इनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

 

मां और पिता ऐसे होते हैं,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का बहुत होता है !

 

माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं,
जो खुद टूट जाते है लेकिन,
बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।

 

ना बताए वो हर एक बात जान लेते है
माँ बाप ऐसी शख्सियत है
जो मुस्कुराहटों के पीछे के
गम को भी जान लेते है।

 

फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नही मिलते,
मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है,
पर हजारो गलतियाँ माफ़ करने वाले
माँ-बाप नहीं मिलते है।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

मन की बात जान ले जो,
आंखों से पढ़ ले जो, दर्द हो चाहे खुशी,
आंसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे,
माता-पिता ही है वो जो बच्चों के लिए जिए।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

जो माँ-बाप के हर अरमान पूरे कर दे,
उनके हर सपनों को साकार कर दे,
ऐसे बेटे मातृ-पितृ ऋण से मुक्त होते है
जो उनके दामन को खुशियों से भर दे।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

जिसने माँ-बाप को ही अपना खुदा माना,
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

माता-पिता से बढ़कर दुनिया में मेरा कोई भगवान नहीं,
चुका  पाऊं जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

माँ-बाप के सेवा में जो लगा देते है कुछ पल,
उन्हें जिन्दगी में मिलती है खुशियाँ अपार हर पल।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

एक ही रिश्ता ऐसा है,
जो कभी खुदगर्ज नहीं होता,
माँ-बाप का कहना मानने में
कभी कोई हर्ज नहीं होता।
हैप्पी पेरेंट्स डे

 

मां धरती पिता आकाश,
मां संगीत पिता है साज़,
जीवन मेरा नृत्य बना,
इन दोनों का सुरमय साथ।
माता पिता दिवस की शुभकामनाएं

 


यहाँ देखें- माँ-बाप स्टेटस


 

The post Happy Parents Day Wishes in Hindi appeared first on Shayari.

Monday 18 July 2022

Top 20 Happy Friendship Day Status Quotes

Top 20 Happy Friendship Day Status Quotes

 

1) The greatest gift of life is friendship.

 

2) True friends are always together in spirit.

 

3) A sweet friendship refreshes the soul.

 

4) Friends are God’s way of taking care of us.

 

5) Friendship doubles your joys, and divides your sorrows.

 

6) A road to a friend’s house is never long.

 

7) Friendship is one mind in two bodies.

 

8) A friend knows the song in my heart and sings it to me when my memory fails.

 

9) Friends are like Stars.. you can’t always see them, but you know they’re always there.

 

10) A true friend sees the first tear… catches the second… and stops the third.

 

11) Everyone hears what you say. Friends listen to what you say. Best friends listen to what you don’t say.

 

12) We are best friends forever, I’ll be there for you whenever.

 

13) When life becomes a bumpy ride, real friends are always by your side.

 

14) A friend is one who knows you and loves you just the same.

 

15) Good friends, good books, and a sleepy conscience: this is the ideal life.

 

16) What is a friend? A single soul dwelling in two bodies.

 

17) One of the most beautiful qualities of true friendship is to understand and to be understood.

 

18) True friendship comes when the silence between two people is comfortable.

 

19) Friendship is the golden thread that ties the heart of all the world.

 

20) A friend is someone who understands your past, believes in your future, and accepts you just the way you are.

 


SeeFriendship Day Special

The post Top 20 Happy Friendship Day Status Quotes appeared first on Shayari.

Mahadev Motivational Quotes in Hindi

सत्य ही शिव हैं और सत्य और अच्छाई को जो व्यक्ति अपनाता है भगवान शिव उसी के साथ रहतें हैं। सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करने का सही अर्थ संसार में प्राणियों की सेवा करना हैं। और जो व्यक्ति ऐसा करतें हैं उनसे महादेव बहुत खुश रहतें हैं। शिव के मार्ग पर चलने का प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। जीवन में सच्चाई और अच्छाई को अपनाकर बुराई को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन से दयालु होकर अच्छे कर्म करने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा करने में ही भगवान शिव के प्रति सच्ची श्रद्धा हैं। हम आपके लिए इस पोस्ट में Mahadev Motivational Quotes in Hindi लेकर आएं हैं। इनके माध्यम से आप शिव मार्ग पर चलने की प्रेरणा ले सकतें हैं।

 

Mahadev Motivational Quotes in Hindi

Shiv ko Pana Motivational Shayari

 

 

इंसान को अपने कर्मों पर पूरा विश्वास हैं तो
महादेव उस पर असीम कृपा बरसाते हैं.


 

शिव के मार्ग पर चलो शिव पर भरोसा करो
शिव हमेशा आपके पक्ष में रहेंगे


 

जीवन के हर अगले कदम में
एक नया प्राणी बनें, यहीं शिव मार्ग हैं


 

एक चीज आप महादेव से सीखिए
जरुरतमंदों की मदद किया कीजिये


 

यदि खुद को बदलना चाहते हैं
तो शिव एक उपकरण है


 

अच्छाई-बुराई, सुन्दर और बदसूरत
सब महादेव का ही हिस्सा हैं


 

जब आप महादेव की शरण ग्रहण करेंगे
तो आप बुराई और बदसूरत का भी सम्मान करेंगे


 

या तो इस शरीर को शव यानी लाश बना सकते हैं,
या इस शरीर को शिव यानी परम बना सकते हैं


 

शिव को पाना हैं तो मन, वाणी, इन्द्रियों को पवित्र बनाओ
एक दयालु हृदय शिव का निवास हैं


 

देखियेबेहतरीन शिव की भक्ति और उनके भक्तो के लिए शायरी, स्टेटस

 

 

The post Mahadev Motivational Quotes in Hindi appeared first on Shayari.

Sad Love Rain Quotes

The Rain is very beautiful and pleasant for every one. Sometimes we feel alone and this rain reminds us of our partners. Some people are very lucky who have their partners with them and some are those who have only the memories of their partner, We all have our first memory of barish, like our memories of first love, Sad Memories with girlfriend, or boyfriend. Sad Memories of Love.

Though we don’t only have good memories of barish . Memories where we think of our sad breakups and loved ones who are no longer with us. So If you want to express your painful memories, then in this post we have some Sad Love Rain Quotes for you through which you can express your pain.

 

Sad Love Rain Quotes

Sad Love Rain Quotes

 

I hide my sadness behind a smile, and use an umbrella in the rain. I hide my trust behind a lie, and tarnish silver with a stain.- Alex V.

 

I cry at the rains, so nobody will notice my tears. – Caroline

 

I’m still silent to respect the rain who made me remember you to prove that I’m still loving you as the greatness of the rain. – Sarah

 

Absence makes the heart grow fonder and tears are only rain to make love grow. — Ray Charles

 

I give her sadness and the gift of pain, a new moon madness and a love of rain. — Dorothy Parker

 

A feeling of sadness and longing that is not akin to pain, and resembles sorrow only as the mist resembles the rain. — Henry Wadsworth

 

You can hide beneath the covers and study your pain, make crosses from your lovers, throw roses in the rain. Waste your summer praying in vain, for a savior to rise from these streets. — Bruce Springsteen

 

Let there be sunshine, let there be rain, let the broken hearted love again. — Bruce Springsteen

 

I love walking in the rain because no one can see me crying – Author: Rowan Atkinson

 

Let the rain wash away, all the pain of yesterday.

 

Usually when it rains, new emotions and new feelings arise in people’s minds. Rain is romantic to most people.

 

Sad people love the rain because they are no longer crying along.

 

The rain reminds me how lonely my soul is as it put me peacefully to seep. – Katelyn Gomez

 

The rain falling reminds me of you, because it’s falling hard and I am too for you.

 

I like rainy day, it reminds me that sometimes the world has sad days too.

 

On rainy Days I miss you the most with sadness.

 


 

Must CheckDeep Touching Very Sad Quotes

 

The post Sad Love Rain Quotes appeared first on Shayari.

Nag Panchami Wishes Quotes

हिंदू धर्म में इस दिन नागों की पूजा का विधान है। नाग पंचमी पर नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। नाग पंचमी पर नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है तथा सुरक्षा, समृद्धि और सर्प दोष से मुक्ति की कामना भी की जाती है। नागों को पूजने का यह पर्व 2 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा।

Happy Nag Panchami

यह दिन भगवान शिव के गले में वास करने वाले नाग देवता की पूजा का पर्व है। इस दिन नाग देवता का दर्शन करना शुभ माना जाता है।

लोग नाग पंचमी के दिन भगवा शिव की पूजा करने के अलावा रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय, काल सर्प पूजन भी करते है।  इस दिन यह विशेष फल देने वाला होता है। इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है।

नागदेव को अपने क्षेत्र के संरक्षक के रूप में पूजा जाता है, नाग पचंमी का त्योहार बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन लोग भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा भी करते हैं। मान्यता है इस दिन नागों को दूध पिलाने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं।

जिससे घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है। बिहार, बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान में लोग कृष्ण पक्ष में यह त्योहार मनाते हैं। लोग सर्प को तीनों लोक के स्वामी भगवान शिव के आभूषण के रूप में देखते हैं। इसलिए इनकी पूजा होती हैं। नाग पंचमी वाले दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में से सर्प दोष दूर हो जाते है। घरों में पकवान बनते हैं। और भजन-कीर्तन होते हैं। पूजा अर्चना के साथ-साथ लोग शुभकामनाएँ भी देते है। हम Happy Nag Panchami Quotes in Hindi, Nag Panchami Wishes in Hindi आपके लिए लाये हैं।

 

नाग पंचमी महत्व

 

  • हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सर्पों को पौराणिक काल से ही देवता के रूप में पूजा जाता रहा है। इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का अत्यधिक महत्व है।
  • ऐसी भी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने वाले व्यक्ति को सांप के डसने का भय नहीं होता।
  • ऐसा माना जाता है कि इस दिन सर्पों को दूध से स्नान और पूजन कर दूध से पिलाने से अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • यह पर्व सपेरों के लिए भी विशेष महत्व का होता है। इस दिन उन्हें सर्पों के निमित्त दूध और पैसे दिए जाते हैं।
  • इस दिन घर के प्रवेश द्वार पर नाग चित्र बनाने की भी परम्परा है। मान्यता है कि इससे वह घर नाग-कृपा से सुरक्षित रहता है।
  • नाग पंचमी के इस पर्व पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, एसएमएस लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप अपने प्रियजनों को नाग पंचमी की बधाई दें सकते है।

 

Happy Nag Panchami Quotes in Hindi

Nag Panchami Wishes in Hindi

 

 

सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्यौहार है,
बाबा भोले की कृपा है सब पर,
जो जपें नाम शिव का उनका बेड़ा पार है

नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप.
Happy Nag Panchami

 


 

 

आपके जीवन में आए,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
शुभ हो आपको इस साल की नागपंचमी
Happy Nag Panchami

 


 

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग,
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.

 


 

नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात
Happy Nag Panchami.

 


 

भोले नाथ के प्‍यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना
Happy Nag Panchami.

 


 

नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन
Happy Nag Panchami

 


 

हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारम्बार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार
Happy Nag Panchami

 


 

भगवान शिव की माया अलग है
गले में उनके सांपों का हार है
मेरी तरफ से आपको
मुबारक नाग पंचमी का त्‍योहार है

 


 

नाग पंचमी की शुभकामनाएं
महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठायी
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन।

 


 

नाग पंचमी जब आती है,
खुशिया अपार लाती है,
साँपों को दूध पिलाते है,
भगवान शिव का आशीर्वाद पाते है.
Happy Nag Panchami

 


 

बढ़िया-बढ़िया पकवान खायें,
और सापों को दूध पिलाये,
भगवान शिव खुश होंगे भक्तों से
हमारी तरफ से आपको
नाग पंचमी की बधाई दिल से

 


 

शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता को मन से चाहा
Happy Nag Panchami

 


 

शिव जी के गले में होकर सवार,
अपने फन पर लेकर पृथ्वी को लिया है तार,
ऐसे नाग देवता को हमारा कोटि- कोटि प्रणाम..
हैप्पी नाग पंचमी।

 


 

त्योहार है नाग पंचमी का आज,
दुआ है दिल से ये हमारी आज
खुश रहें सदा आप और
मुस्कुराता रहे आपका परिवार…
नागपंचमी की शुभकामनाएं।

 


 

आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं,
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएँ,
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से,
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से।

 


 

कोयल से मीठी बोली रखो,
मत बनो शब्दों का काग,
पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा,
सांपो के देवराज नाग।

 


 

सावन का महीना है तो नहीं है ठंडी हवाओं की कमी,
मुबारक देते हैं आपको खुशियों से भरी रहे आपकी नाग पंचमी।

 


 

आ गयी नाग पंचमी की शुभ बेला,
सापों को दूध पिलायें और देखने जाएँ मेला।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.
हैप्पी नागपंचमी

 


 

सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएं,
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
शुभ नाग पंचमी

 


 

 

Happy Nag Panchami Wishes & Messages

Happy Nag Panchami Wishes Quotes

 

May Lord Shiva bless you all with lots of happiness and prosperity! Wishing you all a very Happy Nag Panchami!

 

Celebrate the auspicious day of Nag Panchami with the joy and help people understand the values of Lord Shiva! Happy Nag Panchami!

 

I wish the glory of Shiva Shankar uplift your soul and banish all your troubles. Happy Nag Panchami!

 

May lord Shiva give you success and smiles May all your dreams come true These are my wishes straight from heart Coming especially for you Happy Nag Panchami 2022.

 

May Lord Shiva is always there to bless you and your loved ones with happiness and prosperity in life…. Warm wishes on Nag Panchami.”

 

“Let us celebrate the special occasion of Nag Panchami by offering prayers and milk to Nag Devta to seek forgiveness and blessings…. Happy Nag Panchami.”

 

“Wishing a very Happy Nag Panchami to you…. May the goodness of this festival fill your heart and home with eternal happiness and joy!!”

 

“May the auspicious occasion of Nag Panchami bring along positivity in your life…. May Lord Shiva shower you with His choicest blessings and love.”

 

“May Nag Devta is always there to bless you, to protect you from the bad and guide you towards the good…. Wishing a very Happy Nag Panchami to you.”

 

“Let us bow our heads in prayer to Nag Devta to seek blessings and also forgiveness for our wrong deeds…. Warm wishes on Nag Panchami!!!”

 


यहाँ देखें – Happy Haryali Teej Wishes and Status


 

The post Nag Panchami Wishes Quotes appeared first on Shayari.

Thursday 14 July 2022

Sawan Somvaar Status & Shayari

सावन हरियाली के साथ भगवान शंकर की विशेष आराधना का भी प्रतीक होता है। सावन के महीने में लोग शिव मन्दिर जाकर उनका अभिषेक करते हैं। उन्हें बेलपत्र, फल-फूल आदि अर्पित किये जाते हैं। सावन सोमवार एक ऐसा त्यौहार है जो भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण है। सावन इसलिए ख़ास होता हैं क्योंकि इस मास में भगवान् शिव की मन से आराधना करने पर भगवान् शिव उस भक्त के सारे दुखो का नाश करतें हैं।

हम आपके लिए लाए हैं भगवान् शिव और सावन महीने से जुड़ी कुछ शायरी और स्टेटस  इनके माध्यम से आप अपने परिवार के लोगो, दोस्तों को सावन की बधाई या शुभकामनाएँ दे सकते है।

 

Sawan Somvaar Status & Shayari in Hindi

Happy Sawan Shayari

 

2 line sawan somvaar status in Hindi

 

 

सारे दुख, सारे कष्ट, सारे रोग भाग जाते है,
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते है।
हैप्पी सावन

 


 

खेतों में फसल और बागों में चिड़ियां चहकती है,
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा बरसती है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

शिव के जलाभिषेक से हो जाते हैं पूर्ण काम
सावन में भोले बाबा मिलते अपने निज धाम। ।

 


 

माथे पर चंदन लगाकर हो गया मैं तैयार,
अबकी सावन में व्रत रहूँगा हर सोमवार।

 


 

जो सावन में भोले के धाम आता है
उसका बिगड़ा काम बन जाता है। ।

 


 

सावन में मन मयूर बन नाच जाता है
भोले बाबा जब भी सोमवार आता है। ।

 


 

पड़ गए झूले सावन रुत छाई है
भोले के दरबार देखो भक्तों की भीड़ आई है। ।

 


 

सारा जहां है जिसका दीवाना
सावन भी हो गया भोले का दीवाना। ।

 


 

 

 

Sawan Month Shayari  in Hindi

Sawan ka mahina Shayari

 

सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है
सावन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

देखो आया सावन का त्यौहार
संग में लाया खुशियां अपार
अपने भोले बाबा को
मैं मनाऊं बारंबार। ।

 


 

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार

 


 

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे.
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे.
हैप्पी सावन सोमवार…

 


 

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया..
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…

 


 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..

 


 

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन माह की शुभकामनाएं।

 


 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

 


 

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
Wish You Happy Sawan 2022

 


 

मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महाकाल पर चढ़ाया भस्म लगाकर तो देखो,
जिंदगी के गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुकाकर तो देखो,
Happy Sawan 2022

 


 

सावन का यह हर सोमवार
जीवन में लाये खुशियां अपार
महादेव आये आपके द्वारा
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

 


 

आज है सावन सोमवार,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 


Also visit – Bholenath Shiv Shankar Status


 

 

The post Sawan Somvaar Status & Shayari appeared first on Shayari.

Wednesday 13 July 2022

Shiv Bhakt Status in Hindi

भगवान शिव को देवों के देव महादेव भी कहा जाता हैं जो कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। भोलेनाथ की पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है। भगवान शिव की पूजा और भक्ति करने से महादेव जल्दी खुश हो जातें हैं। शिव की भक्ति करने वाला शिव भक्त कहलाता हैं। भक्त भगवान् शिव का जलाभिषेक करके इनकी कृपा प्राप्त करतें हैं। आप इनकी भक्ति करके अपने जीवन के दुखों को दूर कर सकतें हैं।भगवान शिव का नाम लेने उनकी जयकार लगाने से वह सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।उनके भक्त हर हर महादेव कहते हुए उनका जाप करते है।हर हर महादेव जपने से व्यक्ति को आनंद और सुख की प्राप्ति होती है। महादेव के भक्त उनके दीवाने हैं जो व्यक्ति महादेव को अपना मान लेते हैं उनकी ज़िन्दगी में ख़ुशी का मेला लग जाता हैं।महादेव के भक्तों के लिए हम यहां पर Shiv Bhakti Quotes in Hindi, Awesome Shiv Bhakt Status, Mahadev Attitude Status लेकर आए हैं।

 

Shiv Bhakt Status in Hindi | Bhole ki bhakti Shayari

Shiv Bhakt Status

 

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव

 


 

सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
हर हर महादेव

 


 

न कोई चेला न कोई मेला
मन मिले, तो मिल जाओ मुझसे
वरना शिव भक़्त चले अकेला
हर हर महादेव

 


 

न कोई शक न किसी और के साथ उलझने का वक्त है
यही हमारा सत्य है क्योंकि हम महाकाल के भक्त हैं।
हर हर महादेव

 


 

एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है
तू तो शिव भक्त है
तो मुश्किलों से क्यों डरता है।
ॐ नमः शिवाय

 


 

सोच समझ के तकलीफ देना
किसी महादेव के भक्त को
क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।
हर हर महादेव

 


 

मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा।

 

 


CheckFull on Attitude Mahakal Quotes


 

 

हृदय में शिव भक्ति और सिर पर हाथ रहे,
भले ही जीवन में धन-दौलत न मेरे पास रहे
हर हर महादेव

 


 

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।

 


 

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा

 


 

महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है !!

 


 

माफ करना मेरी गलतियों को,
तेरा ये भक्त अभी अनजान है,
मुझे तो बस इतना पता है भोले,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है !!

 


 

Shiv Bhakti Quotes in Hindi

Mahakal ke Bhakt Shayari

 

खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महादेव का!!

 


 

शिव से जुड़कर अब और किसी से न जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अब अपनी जिंदगी बिताएंगे !

 


 

मन में में तुझे बसा लिया जुबा से तेरा नाम लिया ,
पूछी जिसने भी पहचान मेरी , खुद को महादेव भक्त बता दिया !

 


 

संसार के कण-कण में है वो जीवन के क्षण-क्षण में है वो,
मैं शिव का भक्त हूँ मेरे रोम-रोम रग-रग में है वो
हर हर महादेव

 


 

माथे पर तिलक, दिल में मूरत, होठों पर उसका ही तो नाम है,
महाकाल की भक्ति ही मेरा सबसे पहला काम है।
जय महाकाल

 


 

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है

 


 

भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है

 


 

पहचान बताना जरूरी नही
लोग चेहरा देख कर ही बता देते है,
ये तो महादेव का भक्त है।

 


 

शिव में आस्था है, शिव में ही विशवास है,
शिव में ही शक्ति है, शिव में ही भक्ति है

 


 

कभी तो मिलेगें महादेव हम
प्रयास निरन्तर जारी हैं
हल्के में मत लेना भोलेनाथ
आपके भक्तों की आशिकी भी बडी न्यारी हैं।

 


 

ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है

 


 

खौफ फैला देना नाम का
कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का

 


 

हर-हर महादेव, हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ
हो गया, और हम चिलम में मस्त हैं.

 


 

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है
हर भक्त के लिए आप
और हर भक्त आपके लिए खास है
जय भोले बाबा!

 


 

हम हाथ जोड़ के कहते है बात का बखेड़ा न करो,
हमने पहले ही कहा था भोले के भक्त है हमे छेड़ा न करो।

 


 

प्यार हें मुझें उन सभी से, जो मुझें महाकाल भक्त के नाम से जानते हैं,
हम भी उन भक्तों को आपके जैसा मानते हैं॥
ॐ नमः शिवाय”

 


 

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का काल
भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो भोलेनाथ का

 


 

भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए
साँस आए तो नाम शिव का आए,
शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए
बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।

 


 

क्या धन क्या संपत्ति सब यही रह जाएगा
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जाएगा !

 


 

हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।

 


 

मंहाकाल तुम से छुप जाए
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई ओकात नही !!

 


 

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।

 


 

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

 


 

चेहरे पर मुस्कान हाथो में त्रिशूल है
मैं तो शिव भक्त हूँ इनकी आराधना ही मेरे जीवन का मूल है..!

 


 

किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।

 


 

Check –

 

The post Shiv Bhakt Status in Hindi appeared first on Shayari.

Shiv-Parvati Love Quotes in Hindi

भगवान शिव और पार्वती माता को अर्द्धनारीश्वर का रूप माना गया हैं।पार्वती शिव का आधा अंग है भगवान शिव वहाँ है। जहां शक्ति अर्थात माता पार्वती होती हैं। पार्वती जी ने शिव जी को पाने के लिए तपस्या भी की थी। शिव जी पार्वती माता के अटूट प्रेम को देख कर प्रसन्न हो गए थे। पार्वती माता को ही शक्ति का स्वरुप माना गया है। शिव -पार्वती का प्रेम अटूट हैं शिव और पार्वती का विवाह अमर प्रेम की कहानी हैं। शिव-गौरी का प्यार जन्म- जन्मांतर का है जो सच्ची भावना और तपस्या का प्रतीक हैं भगवान शिव ने माता पार्वती से विवाह करके इसे उम्र भर निभाने का सन्देश हम सभी को दिया हैं। शिव पार्वती का सम्बन्ध सच्चे प्रेम और त्याग का प्रतीक माना गया हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए शिव तथा पार्वती जी के प्रेम से सम्बंधित कुछ Status तथा Shayari लाये है Shiv Shakti Quotes in Hindi, Shiv Parvati Love Quotes shiv paravati prem Shayari, Shiv Parvati Vivaah Status in Hindi आप इन शायरी और स्टेटस के माध्यम से सन्देश पाकर अपने प्रेम सम्बन्ध को मजबूत कर सकतें हैं।

 

Shiv-Parvati Love Quotes & Shayari in Hindi

Shiv Parvati Ji Love Status in Hindi

 

 

इतने सरल कहाँ हैं दिलो के रिश्ते,
न जाने कितने जन्म लिए माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए
जय भोलेनाथ!

 


 

जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम व्यर्थ है,
यदि माता पार्वती प्रेम हैं तो भगवान शिव प्रेम का अर्थ है

 


 

शिव परमात्मा है तो
पार्वती उनकी आत्मा है

 


 

एक प्रेम की तपस्या थी, एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने व्रत रखा तब शिव भी निराहार थे

 


 

शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ,
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ,
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा।

 


 

शिव और पार्वती की है जोड़ी प्यारी
इनकी है कहानी निराली।

 


 

ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना
मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना

 


 

शिव ने पार्वती से शादी रचाई है,
इसे दुनिया की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
इन्होंने अपनी शादी को बड़े प्रेम से सजाया है
फिर उम्र भर उसे निभाया है।

 


 

शिव गौरा का प्यार बड़ा लुभाता है,
इन दोनों का जन्मो जन्मो का नाता है
जिसे देख हर भक्त का मन हर्षाता है
शिव गौरा के त्याग और तपस्या का एक रूप दिखाता है।

 


 

पार्वती शिव का आधा अंग है
इसलिए इन दोनों का प्यारा संग है
इन दोनों की लीला निराली
हर भक्त की करते रखवाली।

 


 

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने मतलब से भरी पायी है
पवित्र प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे शिवशक्ति में ही नजर आई है

 


 

बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते
फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते

 


 

मैं तुम्हारे लिए अपनी मोहब्बत यूँ ही लुटाती रहूँगी
तुम मेरे महादेव बन जाना मैं तुम्हारी पार्वती बन जाऊँगी

 


 

मोहब्बत तो मेरे भोले ने निभाई थी
दुश्मनी करके भी मोहब्बत ही जताई थी
पार्वती हो या सती या हो गौरी का रूप
बरसों अलग रहकर भी मेरे भोले ने मोहब्बत निभाई थी

 


 

सच्चे प्यार की यह कहानी मशहूर हो गई
जब महलों की रानी श्मशान वासी की दीवानी हो गई

 


 

शिव के संग पार्वती, जैसे चाँद के संग चाँदनी
ये साथ है खुबसुरत, जैसे की नदियों में बेहता निर्मल पानी

 


 

शंकर पार्वती की अनोखी कहानी
सारी दुनिया इनकी दीवानी
इन्होंने निभाई अपनी शादी
हर जन्म में एक हुई इनकी जिंदगानी।

 


 

शिव ने अपनी मोहब्बत निभाई,
पार्वती को पाने के लिए समाधि लगाई
किस्मत ने उनकी जोड़ी बनाई
शिव पार्वती के मिलने से सारी दुनिया में रौनक आई।

 


 

शिव और गौरा की जोड़ी प्यारी
इनकी प्यार भरी कहानी
जिसने समझी उसने जानी
इनके त्याग और इंतजार की कहानी।

 


 

प्यार में अगर स्वार्थ होता
तो पार्वती और महादेव का नाम ना होता
पार्वती थी महलों की रानी
फिर भी थी पर्वतों के राजा की दीवानी।

 


 

गौरा शंकर है प्यार की मूरत
हर किसी के दिल में बसती है
दुनिया में हर किसी से प्यारी
इनकी सूरत लगती है।

 


 

शिव आसमा तो ज़मीं है पार्वती
शिव भोला तो सती है पार्वती
इन दोनों का सबसे अटूट बंधन है
इन दोनों के मिलने से सबका मन पावन है।

 


 

शिव पार्वती की अनकही कहानी है
इनके मिलने से पूरी इनकी जिंदगानी है
पार्वती शिव का पहला प्यार है
जिनके ऊपर उनके जान निसार है।

 

 


Check This – 


 

 

Shiv Shakti Quotes in Hindi

Shiv Shakti Love Quotes in Hindi

 

रिश्ता दोनो का नेक है
शिव और शक्ति एक है।

 


 

जहाँ प्रेम वहां भक्ति है
जहाँ शिव वहीं शक्ति है।

 


 

जिसने अपनी भक्ति से मुझे
जीत लिया वो शक्ति हो तुम
मेरे हर अर्थ का आधा हो तुम
बरसो से किया जिसका मैंने इंतजार मेरा वो प्यार हो तुम

 


Also visit- 


 

 

The post Shiv-Parvati Love Quotes in Hindi appeared first on Shayari.

Tuesday 12 July 2022

Happy Mahashivratri Shayari & Wishes in Hindi

Maha Shivratri, or ‘the greatest of the night of Lord Shiva‘, is a celebration that is praised with awesome assurance and commitment among the Hindu people group of India and in parts of Nepal. The fourteenth day of every month is celebrated as Shivratri. In any case, out of the 12 Shivratri in a year, the Mahashivratri that falls in February-March is respected to be the most profoundly huge. It is said that a fan who offers true and sincere petitions to Lord Shiva on the propitious event of Mahashivratri, would be vindicated of the considerable number of sins and could even achieve ‘moksha’. Actually, according to a few sacred writings, it was Lord Shiva himself, who expressed this as a reality, when his partner, Goddess Parvati, asked him which custom performed by his aficionados satisfied him the most? There are lots of Mahashivratri Shayari in Hindi language or Happy Mahashivratri wishes in Hindi on the internet and you can choose any of them and send them to your friends and families.

Happy Mahashivratri Shayari in Hindi, शुभ महाशिवरात्रि शायरी

Happy Shivratri Shayari

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

 


 

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

 


 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।

 


 

मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ

 


 

See

 


 

शिव की महिमा अपरं पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।

 


 

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!

हेप्पी शिवरात्रि!

 


 

बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।

हेप्पी शिवरात्रि!

 


For more – भोलेनाथ शायरी


 

 

Happy Mahashivratri Shayari &  Shivratri Msg for Whatsapp

शायद कम ही लोगो को पता है की शिवरात्रि साल में 2 बार आती है, एक शिवरात्रि जिसे सभी जानते है, और दूसरी सावन की शिवरात्रि | ये शिवरात्रि भी उतनी ही मह्त्वपूर्ण होती क्युकी सावन शिव जी भगवान का सबसे पसंदीदा महीना होता है और इस सावन के महीने (श्रावण मास) में जो शिवरात्रि आती है उसे ही सावन की शिवरात्रि कहते है जोश और उल्लाश के साथ इस साल भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा | इस बार अधिक से अधिक महादेव के शिवलिंग पर जल स्नान और पंचामृत से नहलाये ताकि भगवान को हम प्रसन्न कर पाए | आप ये शिवरात्रि शायरी सावन के महीने के लिए भी अपने मित्रो और शिव भक्तो के साथ शेयर कर सकते है| हैप्पी शिवरात्रि ..

Mahashivratri Shayari

Happy Mahashivratri Shayari in Hindi Language

 

शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!

 


 

पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

 


 

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं

हर हर महादेव

 


 

ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर

Happy Mahashivaratri

 


 

Shiv Satya Hai, Shiv Anant Hai,
Shiv Anadi Hai, Shiv Bhagwant Hai,
Shiv Omkar Hai, Shv Bramh Hai,
Shiv Shakti Hai, Shiv Bhakti Hai,
Aao Bhagwan Shiv Ka Naman Kare,
Unka Aashirwad Hamesha Hum Par Rahe…!!!

Har Har Mahadev

 


 

Maha Shivratri Attitude Shayari

 

सारा जहाँ हैं जिसकी शरण में
नमन हैं उस भोले के चरण में
बने उस भोले के चरणों की धूल
आओ मिलके चढ़ाये चरणों में
उनके हम दिल से श्रद्धा के फूल

 


 

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.

 


 

. . . .”$”. . .
. “{ = = }”
. “{ = = }”
. “{ = = }”
||_~_~_~||
एक पुष्पं
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार, जय भोले बम-बम भोले

 


 

भोले की लीला में मुझको डूब जाने दो
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

 


 

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि

 


 

तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए
जिन पर महाकाल मेहरबान था।

 


 

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।

 

 


 

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।

 


 

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

 


 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

 


विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

 


 

ये भी देखिये

 

The post Happy Mahashivratri Shayari & Wishes in Hindi appeared first on Shayari.

Monday 11 July 2022

Mahadev Blessing Quotes in Hindi

शिव शंकर का जलाभिषेक करने मात्र से भक्तों को पुण्य मिलता है। भोलेनाथ प्रसन्न होने पर तुरंत आशीर्वाद दे देते हैं। भगवान शिव के प्रति जो दृढ़ आस्था रखता है उसके जीवन में कैसी भी स्थिति हो वह प्रभु की कृपा पाते ही दुखों से मुक्त हो जाता है। उसकी जीवन की नैया पार लग जाती है। भक्त के थोड़ी सी प्रार्थना से वह खुश हो जाते हैं और शीघ्र कृपा बरसाते हैं। भोले की कृपा पाकर भक्त अपने जीवन को सफल बना लेता है। भगवान शिव  जल और भांग-धतूरे आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं।शिवभक्त सदैव भोलेनाथ को खुश करने के लिए तैयार रहतें हैं इनकी कृपा मात्र से सभी बाधा टल जाती है। शिव भगवान अपने भक्तों पर जल्दी से प्रसन्न हो जाते हैं।शिव की शक्ति और उनका आशीर्वाद उस व्यक्ति को ही प्राप्त होता है जो अपने जीवन में सत्य को अपनाता है। प्राणियों के प्रति दया भाव रखता है और जनकल्याण की भावना से कार्य करता है।सोमवार भोलेनाथ का दिन होता है और इस दिन हम लोग महाकाल की आराधना करते हैं। हम आपके लिए Mahadev Blessing Quotes in Hindi लेकर आएं हैं आप इन्हे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं ताकि आपके साथ उन्हें भी महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें।

 

 Mahadev Blessing Quotes in Hindi

Mahadev Blessings in Hindi

 

Motivational Shiv Blessings in Hindi

 

उम्मीद का दरिया हो
सब्र का बांध हो
हर मंजिल मिल ही जाएगी
अगर शिव का आशीर्वाद हो।
ॐ नमः शिवाय

 


 

Mahakal ki Kripa

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल

 


 

Mahadev Blessings Quotes in Hindi

 

चिंता नहीं हैं काल की……..
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की !

 


 

Bholenath Always Bless You

 

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों
पर होती है, वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है

 


 

Tere darshan bina din ki shuruat nahi

 

तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती महादेव

 


 

Mahadev Blessings Status in Hindi

 

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर
से माँ की दुआ और महादेव का आशीर्वाद
लेकर निकलते है।

 


 

Mahadev God Bless You

 

तमन्नाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं
मगर पूरी उसकी ही होती हैं
जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं।

 


 

Mahakal ka sar par hath

 

मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !

 


 

Mahakal ka darbar aur Kripa

 

महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।

 


 

Bholenath Always Bless You

 

काल के आघात को भी जो हंसते हंसते
सह जाता है उस बंदे पर भोले
बाबा सदैव अपनी कृपा बरसाता है।

 


 

Mahadev Blessing on Me

 

कोई नही है फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर कृपा रखने वाला जिन्हें मैं महादेव कहता हूँ।

 


 

Roshan Sara Jahan

 

जिसके सिर पर हाथ महाकाल तुम्हारा हैं
रोशन उसका जहाँ सारा है

 


 

Baba Mahadev ki Rehmat Shayari

 

जो चाह से मिलता है उसे चाहत कहते हैं
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हैं
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं

 


 

Kaal Mahakal Hindi Lines

 

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो

 


 

Bhole Blessed Me in Bad Time

 

मुसीबत आयी तो छोड़ दिया मेरे अपने ने भी साथ
लेकिन क्या बिगाड़ लेगा कोई जब मेरे भोले का है सर पर हाथ।

 


 

Bholenath Ka Saya Status

 

हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।

 


 

Kashi Vishwanath Blessings on me

 

महसूस करके देखा, काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ हैं
दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं।

 


Mahadev Karam aur Kripa

 

सबके दिल नरम चहिए
महादेव की कृपा के लिए
खुद के भी अच्छे कर्म चाहिए

 


 

Need Lord Bholenath Bleesings

 

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं
हर हर महादेव

 


 

Heart Touching Shayari about Mahakal Blessing

 

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी !!

 


 

Lord Shiva Blessing Hindi Status

 

उसी ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव

 


Also Visit – Bholenath Hindi Status


 

The post Mahadev Blessing Quotes in Hindi appeared first on Shayari.

Monday 4 July 2022

Famous Quotes about New Year and New Beginnings

Life is all about ups and downs. Sometimes you may feel extremely good but at times life may knock you down. When life knocks you down it’s on you, whether you stay down or you get up. There is nothing as end as the end is considered as the start of something new. In some parts of India, there is exists a cultivation technique where the whole forests will be burned down and new plants will be planted on the ashes and in this way new plants rise u from the ashes. Similarly, after a year ends there is a New Year and we all know that New Year marks the new beginning. There are numerous happy new year beginning quotes on the internet. You can download them and share them with your close friends and relatives. Alternatively, you can share them with your status update as well.

Quotes about New Year and New Beginnings for Hope and Life

Quotes about New Year and New Beginnings

 

  • “A new year brings not only happiness, it makes us happy with a hope to fulfill our dreams or a new beginning of our life. So, a new year is very special to everyone.” – Santonu Kumar Dhar

 

  • Like many beginnings, a new year brings hope and excitement. – Melissa Buyer Witman

 

  • “New Year’s most glorious light is sweet hope.” ― Mehmet Murat ildan

 

  • “Each year’s regrets are envelopes in which messages of hope are found for the new year.” ― John R. Dallas, Jr.

 

  • “New Year = A New Life! Decide today who you will become, what you will give how you will live.” –Tony Robbins

 

  • Every man should be born again on the first day of January. Start with a fresh page.

 

  • New year is time to forget the past and celebrate a new beginning. ~Anonymous

 

  • This is a new year. A new beginning. And things will change. ~Taylor Swift

 

  • Yesterday is gone. Tomorrow has not yet come. We have only today. Let us begin. ~Mother Teresa

 


Check This – Inspirational Happy New Year Quotes & Messages


 

New year Quotes about Future Goals

 

  • Time for another year to begin. The year will be gone and we will start again. As the new year begins stay focused on your goals and let your attitude be happy, positive, and encouraging to others.

 

  • The calendar is changing, a new year is beginning. And like all new beginnings, it is a time to reflect on what you want in your life. Let this new year be a time when you set your goals and achieve what you perhaps only once dreamed of.

 

  • The new year stands before us, like a chapter in a book, waiting to be written. We can help write that story by setting goals.” ― Melody Beattie

 

  • “You’re waiting for something magical to happen in the New Year so that your dreams will come true! But the greatest and the most real magic is working and striving hard to achieve the goal!” ― Mehmet Murat ildan

 

  • “Make New Year’s goals. Dig within, and discover what you would like to have happen in your life this year. This helps you do your part. It is an affirmation that you’re interested in fully living life in the year to come.” ― Melody Beattie

 

New Year Quotes about Dreams

 

  • The beginning of a new year is a good time for reflection of the year past but also it is a good time to think about the future, your dreams, your goals, and the things that make a difference in your life.

 

  • New year is the glittering light to brighten the dream-lined pathway of future.

 

  • “In order to be successful in the new year, stay focused, develop a positive attitude and be passionate with your dreams.” ― Bamigboye Olurotimi

 

  • New goals, new dreams, new successes Everything awaits you. Forget about failures. Correct your mistakes. Success is definitely yours. Happy New Year.

 

  • You are never too old to set another goal or to dream a new dream.” —​ C.S. Lewis

 

  • A new year is a time for inspirational dreams but more importantly a time to set your goals to see the dreams turn into a reality.- Samuel Fixon

 


Must See – Happy New Year Wishes For Family


 

New Year Spiritual Quotes

 

  • “We look back and thank God. We look forward and trust God. Happy New Year to all!”

 

  • “With God as our Leader, may we be prepared to live another year under His guidance. Happy New Year!”

 

  • “I am sure god has many blessings in store for you this new year. And I hope they last for a lifetime! Happy New Year!”

 

  • “God is our strength. Let Him be the strong foundation of our life so that we will not stumble when things go bad. Happy New Year!”

 

  • “Life is not life without God by our side. He is the reason why we are alive. He is everything. Offer your prayer of thanks this New Year!”

 

  • “God bless this new year in which love overcomes. He is always with us and unfolds great possibilities all the best for the coming year.”

 

  • “Bless this year with love and light. Bless this year with faith and sight. Bless this year with grace and ease. Bless this year with joy and peace.” – Mary Davis

 

  • “New Year is God’s way of letting you know that there is still a chance for you to change for the better. Have a blessed and prosperous New Year!”

 

  • “God gives confidence by the gentle touch of his grace by which you will find happiness on your path. His love gives us confidence to embrace a great new year. Happy New Year!”

 

  • “A new year is God’s gift. In the joyful moments – thank Him. In the busy moments – bless Him. In the trying moments – trust Him. In the quiet moments – praise Him.” – Roy Lessin

 

New year Opportunity Quotes

 

  • A new year is a time to get your options clear and to make a significant decision to do what it is that makes you really happy. The real issue here is that you must take each day as a new opportunity to keep moving towards what you want.

 

  • “Approach the New Year with resolve to find the opportunities hidden in each new day. Michael Josephson

 

  • We will open the book. Its pages are blank. We are going to put words on them ourselves. The book is called Opportunity and its first chapter is New Year’s Day. Edith Lovejoy Pierce

 

  • Your life is rich with possibility, and you are the only one who can discover the opportunities that will allow you to live your dreams.” Jason Harvey

 

  • The New Year brings in new opportunities, but I am forever grateful that all those changes will include having you by my side.

 

  • “New year is another opportunity of seeing life with little more caring, compassion, maturity and beauty.” ― Amit Ray

 

  • “Whether we want them or not, the New Year will bring new challenges; whether we seize them or not, the New Year will bring new opportunities.” ― Michael Josephson

 

  • On the wonderful occasion of New Year, we take this as an opportunity to thank you for bestowing your trust in us. Wishing you a prosperous New Year and success always!

 

  • “New year gives us an opportunity and power to begin the magical first day of the rest of our lives.” – Debasish Mridha

 


Also Visit – Happy New Year Wishes For Friends


 

 

The post Famous Quotes about New Year and New Beginnings appeared first on Shayari.