कभी कभी आदमी इतराता बहुत है,
होता कुछ नहीं पर दिखाता बहुत है।
झूठी शानोशौकत में जीना चाहता है,
भेद खुल जाने पर वह शर्माता बहुत है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post झूठी शानोशौकत और दिखावा करने वालो पर 4 पंक्तिया appeared first on Shayari.
कभी कभी आदमी इतराता बहुत है,
होता कुछ नहीं पर दिखाता बहुत है।
झूठी शानोशौकत में जीना चाहता है,
भेद खुल जाने पर वह शर्माता बहुत है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post झूठी शानोशौकत और दिखावा करने वालो पर 4 पंक्तिया appeared first on Shayari.
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर, अब किसी और पर नहीं होता
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में, की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
~ Rishabh Agnihotri
The post Ab Yakeen par bhi yakeen nahi appeared first on Shayari.
ज़िंदगी में रंग और उमंग होना चाहिए,
एक सच्चा हमसफर भी संग होना चाहिए
माता पिता, गुरुओं का आशीष बना रहे,
ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए appeared first on Shayari.
काले गरजते बादलों को धुआँ समझा हैं
मैंने आँधियों को भी हवा समझा हैं…
गिले शिकवे की मुराद हैं उन्हें हमसे
अब क्या बताए हमने दर्द को तो अपनी मेहबूबा समझा हैं
भरा दिल तोड़े कोई और वजह कोई
किसी को कितना कोसे अब हमने खुद को बेवफा समझा हैं
कई आए इस जलती शमा को बुझाने
यूँ ही बुझा जाए, क्या हलवा समझा हैं
~ Kshitij Muktikar
The post कई आए इस जलती शमा को बुझाने appeared first on Shayari.
इन नसीहतों में मज़ा क्या है,
इन इनायतों में रखा क्या है,
जो मौलवी बने बैठे हैं यहाँ,
इनसे पूँछों इन्होंने करा क्या है।
भले आदमी का निशान क्या है,
असल नवाज़िश ए करम क्या है,
क्यों डरे भला क़यामत से इतना,
दर्द से निजात नहीं तो मौत क्या है,
इन तालिमों की वजह क्या है,
ए खुदा तेरी रज़ा क्या है,
हाँ मैं करता हूँ सवाल बोलो,
इन ग्रंथों में मेरी सज़ा क्या है।
~ Shubham Jain
The post ए खुदा तेरी रज़ा क्या है? appeared first on Shayari.
इंसानो का इंसानो से इंसानियत का वास्ता ही कुछ और है,
हर एक इंसान का इस दुनिया में रास्ता ही कुछ और है,
मूर्खो से मूर्खो की बाते मूर्खो को समझ न आयी
एक मुर्ख खुसिया के बोला क्या तू समझा मेरे भाई?
अन्धो से अन्धो का तो अजीब ही नाता है,
हर अँधा दूसरे अंधे के नैनो की गहराही में खो जाता है !
ऐसे इस घमासान में बेहरे भी कुछ कम नहीं इतराते ,
समझे सुने मुमकिन नहीं पर गर्दन जरूर हिलाते।
गूंगे न जाने शब्दों से रिश्ता कैसे निभाते है,
केवल होठों को मिटमिट्याते हुए कैसे वे बतियाते है?
कर से अपंग भी लालसा में झूल जाते है,
हाय रे ये आलसी जानवर बिस्तर न छोड़ पाते है!
सयाने इतराते कहते लंगड़े घोड़े पर डाव नहीं लगाते,
और दूसरे ही मौके पर दुसरो के तरक्की में रोड़ा अडकते।
किस्मत के मारो का तो क्या कहना, ये दिमाग से पैदल होते है,
सामर्थ्यवान इस देश की उपज है मानो सारा कुछ यही सहते है।
इससे तो अच्छा सचमें इनके आँख, कान, जबान, पैर और हाथ न होते,
दिमाग तो फिर भी ठीक था पर दिल को मन में संजोते,
ऐसे इस इंसान का फिर भी जग में उद्धार जरूर होता,
इंसान फिर इंसानियत से कभी वास्ता न खोता।
~ Aashish Jain
पेशे से तो छात्र था.. अब Shayar हूँ
तुम्हे समझ सकता इस Layak हूँ
तुम्हारे लिए कितने ही झूठ बोले,
ज़रा सोचो कितना बड़ा Liar हूँ
पर तुम्हे समझ ना सका
Don’t you think कितना Nalayak हूँ
~ Piyush kr. Singh
The post कितना Nalayak हूँ appeared first on Shayari.
मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो,
अनुभवों से सीख लो और निखर कर चलो।
कठिनाइयाँ तो आएंगी और चली जाएंगी,
सजग होकर इसी तरह नए सफ़र पर चलो।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो appeared first on Shayari.
ज़िन्दगी ….!!!!!
यहां खुशियों का दरबार भी है,
और दुःख का इज़हार भी….!
यहां मुस्कराहट का मौका भी है,
और आंसुओं की वजह भी….!
यहां दिलों में जन्नत है,
पर वक़्त के दरमियान जहन्नम भी….!!!
यहां मुस्कराहट का मौका भी है,
और आंसुओं की वजह भी….!
ये है बड़ी प्यारी,
पर लोगों के नज़र की मोहताज भी….!
की जिसके नज़रों को खूबसूरत लगे,
उसके लिए जन्नत भी, मुस्कुराने की वजह भी…!
और जिसके नज़रों को बेदर्द लगे,
उसके लिए जहन्नुम भी, आंसुओं की वजह भी…!
ये है ज़िन्दगी…….
~ अलीशा अहमद
The post ये है ज़िन्दगी appeared first on Shayari.
Dosti hi ki thi… Toh nibhaya to hota,
Dikhawa hi sahi… Par jataya to hota
~ Piyush kr. Singh
The post Dosti aur Dikhawa appeared first on Shayari.
Rahta hun akela lagta hai kabhi kabhi FEAR..
Jab yaad aati apno ki, aankho me aate hai TEAR..
Mujhe jarurat hai kisi ki par koi nhi hai NEAR..
Ek baar to puch liya hota, kaise ho mere DEAR..
~ Piyush kr. Singh
The post Rahta hun akela, Mujhe jarurat hai kisi ki appeared first on Shayari.
किसी रोज़ हंसती थी वादियाँ,
मेरे छोटे से गांव में,
अब हर कोई शहर में बिक गया हैं,
अपने अपने भाव में….
~ Sayquo (Sayali Shinde)
The post हर कोई शहर में appeared first on Shayari.
आज उनसे फिर मुलाकात हुई,
बीती हुई बातें कुछ ख़ास हुई।
ख़ुशी दिल में थी और चेहरे पर गम था,
अचानक इसी मिलन में बरसात हुई।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post आज उनसे फिर मुलाकात हुई appeared first on Shayari.
मां करुणा का सागर है, प्रेम का गागर है।
मां सुख है, जीवन का सार है।
सही अर्थों में मां, भगवान का अवतार है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post मां, भगवान का अवतार appeared first on Shayari.
नींद में सपने दिखाई देते हैं, कभी कुछ अपने दिखाई देते हैं।
सपने जीवन में अनमोल होते हैं, कभी सपने सच्चे दिखाई देते हैं।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post सपने जीवन में अनमोल होते हैं appeared first on Shayari.
हौसले जवाब दे रहे हैं, हारके उन हालातों से,
धीरे धीरे दूर हो रहा हूँ, अपने ही जज़्बातों से,
अब तो टूट कर बिखरने की देरी हैं….
आजा संभाल ले, इन हाथों को उन हाथों से
~ Piyush kr. Singh
The post अब तो टूट कर बिखरने की देरी हैं appeared first on Shayari.
प्यार के गीत गाते रहो
तुम सदा यूं ही मुस्कुराते रहो।
ज़िंदगी की बड़ी है कठिन डगर,
ख़ुशियों के गीत सदा गुनगुनाते रहो।
हंसते-हंसते ये रास्ता कट जाएगा,
गम का बादल सदा यूं ही छंट जाएगा।
प्रेम की डोर यूं ही पकड़ कर चलो,
कुछ ना कुछ बोझ जीवन का बंट जाएगा।
उदासी न हो ना ही अफ़सोस हो,
मन में यूं ही हमारे नया जोश हो।
प्रीत पलती रहे ज़िंदगी में सदा,
मन में अपने न कोई आक्रोश हो।
प्यार के गीत गाते रहो………….।।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post प्यार के गीत गाते रहो | जोश और उमंग से भरी कविता appeared first on Shayari.
दो घड़ी के लिए
दो घड़ी के लिए, बैठ जाया करो।
मां बाप के पास भी कभी आया करो।
दो घड़ी के लिए……..।।
कभी उंगली पकड़कर, चलना सिखाया था।
कभी उनको भी बाहर घुमाया करो।
दो घड़ी के लिए…….।।
प्यार के दो बोल, अनमोल हैं।
प्यार से कभी तुम, मनाया करो।
दो घड़ी के लिए……..।।
माना तुम पढ़ लिखकर, इंसान हो गए।
कभी तो इंसानियत, दिखाया करो।
दो घड़ी के लिए……..।।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post माँ बाप के लिए बच्चो को सीख appeared first on Shayari.
माना कि जिंदगी अब बदल गई है,
वह मस्तानी शाम अब ढल गई है।
फिर भी जीवन जीने का नाम है,
कर्म करना ही तो अपना काम है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post जिंदगी अब बदल गई appeared first on Shayari.
हंसना रोना खोना पाना, सब जीवन के रंग।
फ़ंसा आदमी माया में है कभी दुख है कभी उमंग।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post फ़ंसा आदमी माया में appeared first on Shayari.
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता
उलझनें सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post पलटकर देखने पर 2 लाइन्स appeared first on Shayari.
छुपाना मत हो कोई, गर राज़ दिल में।
दुख़ाना मत किसी का, दिल हो नाज़ुक सा।
सिख़ाना मत जो कोई, सीख़ने से दूर भागे।
बताना मत जो कोई, बात को दिल में न रख पाए।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post जीवन की सच्ची सीख appeared first on Shayari.
हर कोई उड़ सकता है यदि मनुष्य ठान ले।
जो किताबों में लिख़ा है, ठीक से उसे मान ले।
तमाम लोगों ने भी, हौंसलों से उड़ान भरी है।
जिंदगी के कारवाँ में, अनुभवों से सब जान ले।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post प्रेरणादायक शायरी अनुभव पर appeared first on Shayari.
“यह भाग्य है या, दुनिया का दस्तूर है।
जो जिसको प्यारा है, वह उससे दूर है।”
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post भाग्य का दस्तूर appeared first on Shayari.
जब तक लोगों के दिलों में निःस्वार्थ प्रेम पलता रहेगा।
तब तक सच्चे रिश्तों का सिलसिला चलता रहेगा।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post निःस्वार्थ प्रेम और सच्चे रिश्तों का सिलसिला appeared first on Shayari.
बुज़ुर्गों की कीमत समझो, वे अमूल्य होते हैं।
अनुभव तमाम जीवन के, उनके करीब होते हैं।
माना कि आजकल लोग, इनको तवज्ज़ो नहीं देते।
पर जिनके साथ रहते हैं ये, वे बड़े ख़ुशनसीब होते हैं।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post दिल को छूने वाली लाइन्स घर के बड़े और बुज़ुर्गों पर appeared first on Shayari.
Teacher’s day is celebrated every year on 5th September with tremendous joy. The occasion is generally made to thank the teachers and pay a tribute to them. The teachers are presented with mementos and other gifts by the students. Teacher’s day also marks the birthday of Sarbapalli Radhakrishnan, who invented the education system of India. Teachers Day holds monstrous significance for each person all through the nation. Teachers confer learning and persuade the understudies the correct way, illuminate them and make dependable subjects and great individuals. They are the foundation of our future. Teachers Day is an event to pay worship to the teachers and pass on them that they hold uncommon regard in our souls. Teacher’s day has been recognized by UNESCO as well. You can wish your favorite teachers with the Teachers Day wishes out there which are readily available in the Internet.
1) Happy Teachers Day Quotes in English
You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support
Happy Teachers Day
2) Happy Teachers Day Shayari in Hindi on Guru
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day to all
3) Happy Teachers Day Sms in English
Teachers Day
The way you teach…
The knowledge you share…
The care you take…
The love you shower..
Makes you…
The world’s best teacher…
Happy Teacher’s Day 2020
4) गुरु जी के लिए हैप्पी टीचर्स डे शायरी सन्देश
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
Read More – Teachers Respect Shayari
5) Happy Teachers Day Sms in Hindi
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Shikshak Divas
6) Best Teachers Day Sms
TEACHER is a full form of
T-Talent
E-Education
A-Attitude
C-Character
H-Harmony
E-Efficient
R-Relation
7) गुरु ही सर्वोपरि | शिक्षक दिवस शायरी
Happy Teachers Day Shayari | Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye
Guru bina naa gyan mile
Guru bina naa disha nirdesh
Guru hi sarvopari hai, guru hi
Brahma, Vishnu aur Mahesh
8) Happy Teachers Day Wishes in Hindi
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day 2020
9) Happy Teachers Day Messages 2020
Teacher is a person
who always helps everybody
to get the knowledge and
always stands beside the students
when they have problems.
Thanks for being my teacher.
Happy Teachers Day 2020
10) Happy Shikshak Diwas Shayari Wishes
Guru kisi ka bura naa kare
Karte hain ve sabka kalyaan
Bina lobh lalach ke guru hi
Sabko dete hain apna gyaan
11) शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
Read More – Happy Teachers Day Quotes
12) 2 Lines Status Teachers Day Quotes in Hindi
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||
13) Short Happy Teachers Day Status For Whatsapp & FB
– Thanks for being my teacher and guided me to the right path of life. I thank you teacher!
– Life is a journey, and your words were the guiding star throughout. Happy Teacher’s Day!
– A good teacher is like a candle – it consumes itself to light the way for others
– Good teachers are costly, but bad teachers cost more.
– Inspiration Vision Strength Thanks for your guidance and support! Happy Teacher’s Day
– गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
– गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
14) 5 September Teachers Day Slogan Quotes Status
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
Check – टीचर्स डे व्हाट्सप्प इमेजेज
Incoming Search Terms – Happy Teachers Day Quotes in Hindi Language, happy teachers day sms in English, teachers day 2020, new shikshak diwas shayari poems poetry status for whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, wechat, teachers like a friend msgs in hindi wordings, 5 sep 2020 quotes shayari in hindi lyrics, best wishes on teachers day, Adhyapak Diwas Sms, latest teachers day special shayari in Hindi fonts, अध्यापक दिवस और हैप्पी टीचर्स डे मैसेज फॉर व्हाट्सप्प, फेसबुक स्टेटस और इंस्टाग्राम ग्रुप, one liners heart touching greetings cards pictures, HD images student and sir/ madam, inspirational messages about teacher.
The post 5 Sep Happy Teachers Day Shayari Quotes Wishes appeared first on Shayari.
Teacher’s day is celebrated in India to pay tribute to all the teachers out there. On a teacher’s day, in almost every school, a function is held where the students pay respect to teachers by providing them with memorials and many other things. At last a cricket match is played in the school premises to end the ceremonial matter. But the preparation of teacher’s day begins a month prior to the date. Students try their sweat out to make the teachers day ceremony look better. On the day prior to the teacher’s day, students decorate their classes too. While decorating the classes you can use the happy teachers day images too. Teachers Day images in Hindi and English languages are very useful while you decorate your classroom as you can use them in your decoration too. You can also share them with your friends. They are readily available on the internet. Share lovely HD pictures with your best teacher or any other tutor and express yours students feelings that how much you respect them, here also we’ve added Shikshak Diwas Wishes Images in Hindi, हैप्पी टीचर्स डे इमेज शायरी और कोट्स, शिक्षक दिवस फोटो etc. You can use these hd teacher day images for desktop wallpaper or whatsapp dp images.
See – Beautiful Lines for Sir and Mam
Teacher Day Wishes Image for Madam
Inspiring Teacher Day Shayari in Hindi
Thanks for being my teacher Wishes on Teachers’ Day 2020
Best Teacher in the World Image for Teacher Day
Check – Teacher Day Wishes Messages
The post Teachers Day Images appeared first on Shayari.
देखने में तो बहुत आसान है, पर आसान नहीं है।
वह लगता है परेशान, पर परेशान नहीं है।
लानत है जो किसी के, कुछ काम नहीं आता।
कहे वह अपने को इंसान, पर वह इंसान नहीं है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post इंसान पर बेहतरीन पंक्तिया appeared first on Shayari.
ख्वाहिशे आज फिर मुझसे रूठ गई
तनहा रातों में आज फिर आंसु बनकर बह गई
कुछ था जो वो मेरे कानों में आकर कह गई
की ये तो वक्त की कुछ साजिशें थी, जिसमें तु फिर से उलझ गई
वो क्या रूठी मुझे लगा मेरी जिंदगी ही रूठ गई
पर फिर उस सुलगती शाम में फिर अनगिनत ख्वाहिशें बुन गई
जब ख्वाहिशें मुझ से रूठी तो उस से घायल तो जरूर हुई
पर उसी ख्वाहिशों की उम्मीद में फिर से जीना भी सीख गई।
~ Rinku patel
The post ख्वाहिशों की उम्मीद में फिर से जीना सीख गई appeared first on Shayari.
मेरी मजबूरी को समझो मैं गुनाहगार नहीं हूँ।
मैं सच्चाई के साथ हूँ, झूठ का पैरोकार नहीं हूँ।
भले ही तुम मेरी, मजबूरियां ना समझो।
मैं तुम्हारा साथी हूँ कोई अपराधियों का यार नहीं हूँ।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post मेरी मजबूरी को समझो मैं गुनाहगार नहीं appeared first on Shayari.
छतों पर पतंगों का, दौर फिर आएगा।
हर आदमी हंसेगा, और मुस्कुराएगा ।
आबाद होंगे गली, मोहल्ले चौराहे सब।
जब कोरोना महामारी का, बुरा दौर थम जाएगा।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post कोरोना महामारी का बुरा दौर थम जाएगा appeared first on Shayari.
ज़िंदगी का कारवां यूं ही चलता गया
कोई हमदर्द और कोई ख़ुदगर्ज़ मिलता गया।
कभी ख़ुशियाँ थीं तो कभी दुख की बरसात हुई
बचपन से ज़वानी और फ़िर बुढ़ापे का सफ़र बढ़ता गया।।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post ज़िंदगी का कारवां यूं ही चलता गया appeared first on Shayari.
कोई आता नहीं, पूछने कि हाल कैसा है।
अब तो रिश्ते वहीं से हैं, जहां पर खूब पैसा है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
The post 100% true lines on paisa, rishte appeared first on Shayari.