हरियाली तीज का त्योहार सावन महीने की तृतीया तिथि को मनाया जाता हैं। सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली होती हैं। सब कुछ हरा भरा लगने लगता हैं इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता हैं तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती माता की पूजा का विधान हैं। नव विवाहिता इस दिन माता पार्वती का श्रृंगार करती हैं। तीज के दिन ऐसा माना जाता है की जो पति पत्नी भगवान शिव पार्वती की आराधना करतें हैं उन्हें भगवान शिव पार्वती माता का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। हरियाली तीज के दिन निर्जल व्रत रखने से ईश्वर उनकी मनोकामना पूरी करतें हैं। हरियाली तीज का त्योहार बहुत उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। ये त्योहार नव विवाहिताओं के लिए बहुत खास होता हैं हरियाली तीज के एक दिन पहले सिंजारा का त्योहार मनाया जाता हैं। इस दिन नवविवाहितों को श्रृंगार का सामान, मिठाइयां, फल और उपहार दिया जाता हैं। उनके जीवन में यह त्योहार खुशियां और प्यार लाता हैं। हरियाली तीज के दिन नव विवाहिताएँ और महिलायें सौलह श्रृंगार करती हैं सजती हैं और झूला झूलते हुए सावन के गीत गाती हैं। इस दिन ऐसा माना जाता हैं की जो कुँआरी लड़कियाँ शिव पार्वती की पूजा करती हैं। उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना के लिए व्रत भी रखती हैं।इस पोस्ट में हम आपके लिए 2 lines Hariyali Teej Shayari, Haryali Teej Special Shayari, Hariyali Teej Love Shayari for Husband & Wife लेकर आये हैं आप इन्हे अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ शेयर कर सकतें हैं और तीज के त्योहार का आनंद ले सकतें हैं। आपको हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनायें!
Hariyali Teej Wishes & Shayari
2 Lines Happy Hariyali Teej Shayari
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
मेहँदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं।
सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार। तीज की शुभ कामनायें!
विष्णु जी की कृपा होगी मिलेगा आशीर्वाद
जब मनायें मिलकर तीज, मिल जाये खुशियों की सौगात
तीज मुबारक!
पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि हो.
हैप्पी तीज
आया रे आया हरियाली तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
तीज का त्यौहार है, वादियों में बहार है
हाथों में मेहँदी और दिलो में प्यार है.
हैप्पी तीज
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे
तीज की हार्दिक बधाई
Hariyali Teej Shayari on Love for Husband & Wife
मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज।
Happy Hariyali Teej 2022
तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
इसलिए मुबारक हो यह समय हर्षोल्हास का।
तीज मुबारक!
पिया प्रेम का त्यौहार आया,
आओ सखी मंगलगीत गाएं,
पिया का संग बना रहे हरदम आओ सखी तीज मनाएं।
तीज व्रत रखती हूँ, सजती हूँ पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए !!
हैप्पी तीज।
मेहँदी रचे हाथों में माथे पर श्रृंगार चमके
पिया के लिए व्रत करू मैं ऐसी तीज पर ऊपर वाले की कृपा बरसे।
अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.
Happy Teej My Love
कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा,
पिया को हर जन्म में मैं मिलू,
और मिले न कोई दूजा.
हैप्पी तीज
हाथों में मेहँदी और
मेहदी में कोई अपना है,
देखो इस हरियाली तीज
की कितनी सुंदर कल्पना है.
हाथो में मेहंदी रचाकर रखूंगी, उनके हाथो में हाथ
करुँगी सोलह श्रृंगार, रहूंगी साजन के साथ
पूजन करुँगी गौरी-शंकर की, सजाऊंगी मंदिर-घर-द्वार
निर्जल निराहार रह माँगूगी, उनका स्वास्थ्य और सुख अपार
अखण्ड सुहाग रहे मेरा, हर वर्ष यूँ ही तीज मनाऊँ
दीर्घायु हो मेरे जीवन साथी की, सातो जन्म मैं उन्ही को पाऊँ
Happy Hariyali Teej Shayari
मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब मैं झुलूं सखियों के साथ।
Happy Hariyali Teej 2022
बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारों के झूले आओ,
आज तीज का त्योहार है।
Happy Hariyali Teej 2022
आया है तीज का त्योहार,
सखियों हो जाओ तैयार,
मेंहदी हाथों में रचा कर,
कर लो सोलह श्रृंगार।
Happy Hariyali Teej 2022
बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई!
सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल
सावन का महिना है पवन करे शोर,
रिम-झिम बरसे बादल की घटा घनघोर,
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला,
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर।
हरियाली तीज का त्यौहार है,
बारिश की फुहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो मे सबके प्यार है।
हरियाली तीज की बधाई!
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
Happy Hariyali Teej
मेहँदी का रंग, लहरिये में नई नवेली नार
हाथो में चूड़ी, पायल की झंकार
आओ करे पियाजी के लिए श्रृंगार
घेवर की खुशबू, बारिश की फुहार
चलो सखिया झूला झूले बाहर
आई है हरियाली की बहार
गौरीशंकर का आशीष मिले अपार
साथ में हो पिया जी का प्यार
अमर रहे सभी का सुहाग
सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
सज-संवर कर हो जाओ तैयार,
खुशियों को है आपका इन्तजार,
स्त्री के दिल में है समन्दर भर कर प्यार
मुबारक हो आपको यह तीज का त्यौहार.
हैप्पी तीज
Also visit-
The post Happy Hariyali Teej Shayari & Status appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment