माता पिता दिवस जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 24 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा। माता-पिता दिवस माता-पिता के महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान हमारे माता और पिता का होता है। वे हमारे लिए भगवान् समान होते है। माता और पिता हमे जिंदगी जीने का तरीका बताते है। वे हमे हर मुश्किल परिस्थिति में कठिनाइयों से लड़ना सिखाते है।
अपने माता-पिता के प्रति प्यार और सम्मान देने के लिए पैरेंट्स डे मनाया जाता है। यह दिवस उनके सभी बलिदानों को धन्यवाद करने के लिए समर्पित होता है। माता-पिता ही हैं जो जीवन में आपको बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करते हैं। उन्हें बच्चों से किसी लाभ की उम्मीद नहीं होती है। वो अपने सभी बच्चों को समान रूप से देखते हैं और उनकी तरक्की के लिए अपनी जिंदगी ही लगा देते हैं।
इस दिन बच्चे अपने माता-पिता को बता सकते हैं कि वो उनके जीवन में कितने महत्त्वपूर्ण हैं।किसी भी इंसान के लिए माता-पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। पैरेंट्स हमारे जीवन का सबसे बड़ा सर्पोट सिस्टम है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। उनका मार्गदर्शन, उनका आशीर्वाद हमारे जीवन की राह को आसान करता है। इसलिए आज का दिन ऐसा है कि हम अपने माता-पिता को माता-पिता को समर्पित इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
हर इंसान के जीवन में माता-पिता का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है, क्योंकि माता-पिता के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश और उनके सुनहरे भविष्य के लिए अपने जीवन में कई प्रकार के त्याग और बलिदान करते हैं, इसलिए साल का एक दिन उनके लिए समर्पित किया गया है, जब सभी बच्चे अपने माता-पिता के लिए कुछ खास प्लान करते हैं और उनके सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।यह माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके हमारे लिए किए गए बलिदानों के प्रति शुक्रिया कहने का दिन है।
हम इस खास मौके पर आपके लिए कुछ विशेष हैप्पी पेरेंट्स डे विशेष एंड मैसेज इन हिंदी लाए हैं जिन्हें शेयर कर आप अपने माता-पिता को Parents Day 2022 शुभकामनाएं दे सकते हैं।पेरेंट्स डे के इस मौके पर अपने माता पिता को जरुर विश करें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं।
Happy Parents Day Inspirational Quotes in Hindi
मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूत नहीं पड़ेगी।
हैप्पी पेरेंट्स डे
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं
लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले
मां-बाप नहीं मिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां-बाप को,
उनके चेहरे पे न थकावट देखी,
न उनके प्यार में मिलावट देखी।
हैप्पी पेरेंट्स डे
नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिनको।
हैप्पी पेरेंट्स डे
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना की बस मां-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे
जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
हैप्पी पेरेंट्स डे
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई माता – पिता की तरह अनमोल नहीं होता।
हैप्पी पेरेंट्स डे
हमें छांव में रखा, खुद जलते रहे धूप में,
हमने देखा है फरिश्ता अपने माता-पिता के रूप में।
हैप्पी पेरेंट्स डे
माता पिता का साथ, उनका विश्वास, जीवन का सच्चा सुख है,
उनके चरणों में शीश झुके हमेशा, यही हमारा परम-धर्म है।
हैप्पी पेरेंट्स डे
इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो मां बाप की, जन्नत भी मिलेगी
सब कुछ है मां बाप के साए में,
खुशियां, प्यार अपनापन।
पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है,
और मां को पूजने से सुख समृद्धि आती है,
याद रखना यह बात,
सम्मान करना सदा उनका चाहे दिन हो या रात।
हैप्पी पेरेंट्स डे
हे भगवान,
बस इतना काबिल बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो,
रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।
माँ बाप वो कीमती तोहफा है
जो हर एक की जगह ले सकते हैं
पर इनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।
मां और पिता ऐसे होते हैं,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का बहुत होता है !
माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं,
जो खुद टूट जाते है लेकिन,
बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।
ना बताए वो हर एक बात जान लेते है
माँ बाप ऐसी शख्सियत है
जो मुस्कुराहटों के पीछे के
गम को भी जान लेते है।
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नही मिलते,
मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है,
पर हजारो गलतियाँ माफ़ करने वाले
माँ-बाप नहीं मिलते है।
हैप्पी पेरेंट्स डे
मन की बात जान ले जो,
आंखों से पढ़ ले जो, दर्द हो चाहे खुशी,
आंसू की पहचान कर ले जो,
वो हस्ती जो बेपनाह प्यार करे,
माता-पिता ही है वो जो बच्चों के लिए जिए।
हैप्पी पेरेंट्स डे
जो माँ-बाप के हर अरमान पूरे कर दे,
उनके हर सपनों को साकार कर दे,
ऐसे बेटे मातृ-पितृ ऋण से मुक्त होते है
जो उनके दामन को खुशियों से भर दे।
हैप्पी पेरेंट्स डे
जिसने माँ-बाप को ही अपना खुदा माना,
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना।
हैप्पी पेरेंट्स डे
माता-पिता से बढ़कर दुनिया में मेरा कोई भगवान नहीं,
चुका पाऊं जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं।
हैप्पी पेरेंट्स डे
माँ-बाप के सेवा में जो लगा देते है कुछ पल,
उन्हें जिन्दगी में मिलती है खुशियाँ अपार हर पल।
हैप्पी पेरेंट्स डे
एक ही रिश्ता ऐसा है,
जो कभी खुदगर्ज नहीं होता,
माँ-बाप का कहना मानने में
कभी कोई हर्ज नहीं होता।
हैप्पी पेरेंट्स डे
मां धरती पिता आकाश,
मां संगीत पिता है साज़,
जीवन मेरा नृत्य बना,
इन दोनों का सुरमय साथ।
माता पिता दिवस की शुभकामनाएं
यहाँ देखें- माँ-बाप स्टेटस
The post Happy Parents Day Wishes in Hindi appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment