सावन हरियाली के साथ भगवान शंकर की विशेष आराधना का भी प्रतीक होता है। सावन के महीने में लोग शिव मन्दिर जाकर उनका अभिषेक करते हैं। उन्हें बेलपत्र, फल-फूल आदि अर्पित किये जाते हैं। सावन सोमवार एक ऐसा त्यौहार है जो भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण है। सावन इसलिए ख़ास होता हैं क्योंकि इस मास में भगवान् शिव की मन से आराधना करने पर भगवान् शिव उस भक्त के सारे दुखो का नाश करतें हैं।
हम आपके लिए लाए हैं भगवान् शिव और सावन महीने से जुड़ी कुछ शायरी और स्टेटस इनके माध्यम से आप अपने परिवार के लोगो, दोस्तों को सावन की बधाई या शुभकामनाएँ दे सकते है।
Sawan Somvaar Status & Shayari in Hindi
2 line sawan somvaar status in Hindi
सारे दुख, सारे कष्ट, सारे रोग भाग जाते है,
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते है।
हैप्पी सावन
खेतों में फसल और बागों में चिड़ियां चहकती है,
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा बरसती है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव के जलाभिषेक से हो जाते हैं पूर्ण काम
सावन में भोले बाबा मिलते अपने निज धाम। ।
माथे पर चंदन लगाकर हो गया मैं तैयार,
अबकी सावन में व्रत रहूँगा हर सोमवार।
जो सावन में भोले के धाम आता है
उसका बिगड़ा काम बन जाता है। ।
सावन में मन मयूर बन नाच जाता है
भोले बाबा जब भी सोमवार आता है। ।
पड़ गए झूले सावन रुत छाई है
भोले के दरबार देखो भक्तों की भीड़ आई है। ।
सारा जहां है जिसका दीवाना
सावन भी हो गया भोले का दीवाना। ।
Sawan Month Shayari in Hindi
सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है
सावन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
देखो आया सावन का त्यौहार
संग में लाया खुशियां अपार
अपने भोले बाबा को
मैं मनाऊं बारंबार। ।
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे.
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे.
हैप्पी सावन सोमवार…
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया..
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन माह की शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
Wish You Happy Sawan 2022
मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महाकाल पर चढ़ाया भस्म लगाकर तो देखो,
जिंदगी के गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुकाकर तो देखो,
Happy Sawan 2022
सावन का यह हर सोमवार
जीवन में लाये खुशियां अपार
महादेव आये आपके द्वारा
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
आज है सावन सोमवार,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
Also visit – Bholenath Shiv Shankar Status
The post Sawan Somvaar Status & Shayari appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment