शिव शंकर का जलाभिषेक करने मात्र से भक्तों को पुण्य मिलता है। भोलेनाथ प्रसन्न होने पर तुरंत आशीर्वाद दे देते हैं। भगवान शिव के प्रति जो दृढ़ आस्था रखता है उसके जीवन में कैसी भी स्थिति हो वह प्रभु की कृपा पाते ही दुखों से मुक्त हो जाता है। उसकी जीवन की नैया पार लग जाती है। भक्त के थोड़ी सी प्रार्थना से वह खुश हो जाते हैं और शीघ्र कृपा बरसाते हैं। भोले की कृपा पाकर भक्त अपने जीवन को सफल बना लेता है। भगवान शिव जल और भांग-धतूरे आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं।शिवभक्त सदैव भोलेनाथ को खुश करने के लिए तैयार रहतें हैं इनकी कृपा मात्र से सभी बाधा टल जाती है। शिव भगवान अपने भक्तों पर जल्दी से प्रसन्न हो जाते हैं।शिव की शक्ति और उनका आशीर्वाद उस व्यक्ति को ही प्राप्त होता है जो अपने जीवन में सत्य को अपनाता है। प्राणियों के प्रति दया भाव रखता है और जनकल्याण की भावना से कार्य करता है।सोमवार भोलेनाथ का दिन होता है और इस दिन हम लोग महाकाल की आराधना करते हैं। हम आपके लिए Mahadev Blessing Quotes in Hindi लेकर आएं हैं आप इन्हे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं ताकि आपके साथ उन्हें भी महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें।
Mahadev Blessing Quotes in Hindi
Motivational Shiv Blessings in Hindi
उम्मीद का दरिया हो
सब्र का बांध हो
हर मंजिल मिल ही जाएगी
अगर शिव का आशीर्वाद हो।
ॐ नमः शिवाय
Mahakal ki Kripa
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल
Mahadev Blessings Quotes in Hindi
चिंता नहीं हैं काल की……..
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की !
Bholenath Always Bless You
बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों
पर होती है, वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है
Tere darshan bina din ki shuruat nahi
तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती महादेव
Mahadev Blessings Status in Hindi
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर
से माँ की दुआ और महादेव का आशीर्वाद
लेकर निकलते है।
Mahadev God Bless You
तमन्नाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं
मगर पूरी उसकी ही होती हैं
जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं।
Mahakal ka sar par hath
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !
Mahakal ka darbar aur Kripa
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।
Bholenath Always Bless You
काल के आघात को भी जो हंसते हंसते
सह जाता है उस बंदे पर भोले
बाबा सदैव अपनी कृपा बरसाता है।
Mahadev Blessing on Me
कोई नही है फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर कृपा रखने वाला जिन्हें मैं महादेव कहता हूँ।
Roshan Sara Jahan
जिसके सिर पर हाथ महाकाल तुम्हारा हैं
रोशन उसका जहाँ सारा है
Baba Mahadev ki Rehmat Shayari
जो चाह से मिलता है उसे चाहत कहते हैं
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हैं
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं
Kaal Mahakal Hindi Lines
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
Bhole Blessed Me in Bad Time
मुसीबत आयी तो छोड़ दिया मेरे अपने ने भी साथ
लेकिन क्या बिगाड़ लेगा कोई जब मेरे भोले का है सर पर हाथ।
Bholenath Ka Saya Status
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
Kashi Vishwanath Blessings on me
महसूस करके देखा, काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ हैं
दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं।
Mahadev Karam aur Kripa
सबके दिल नरम चहिए
महादेव की कृपा के लिए
खुद के भी अच्छे कर्म चाहिए
Need Lord Bholenath Bleesings
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं
हर हर महादेव
Heart Touching Shayari about Mahakal Blessing
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी !!
Lord Shiva Blessing Hindi Status
उसी ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
Also Visit – Bholenath Hindi Status
The post Mahadev Blessing Quotes in Hindi appeared first on Shayari.
No comments:
Post a Comment