Wednesday 13 July 2022

Shiv-Parvati Love Quotes in Hindi

भगवान शिव और पार्वती माता को अर्द्धनारीश्वर का रूप माना गया हैं।पार्वती शिव का आधा अंग है भगवान शिव वहाँ है। जहां शक्ति अर्थात माता पार्वती होती हैं। पार्वती जी ने शिव जी को पाने के लिए तपस्या भी की थी। शिव जी पार्वती माता के अटूट प्रेम को देख कर प्रसन्न हो गए थे। पार्वती माता को ही शक्ति का स्वरुप माना गया है। शिव -पार्वती का प्रेम अटूट हैं शिव और पार्वती का विवाह अमर प्रेम की कहानी हैं। शिव-गौरी का प्यार जन्म- जन्मांतर का है जो सच्ची भावना और तपस्या का प्रतीक हैं भगवान शिव ने माता पार्वती से विवाह करके इसे उम्र भर निभाने का सन्देश हम सभी को दिया हैं। शिव पार्वती का सम्बन्ध सच्चे प्रेम और त्याग का प्रतीक माना गया हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए शिव तथा पार्वती जी के प्रेम से सम्बंधित कुछ Status तथा Shayari लाये है Shiv Shakti Quotes in Hindi, Shiv Parvati Love Quotes shiv paravati prem Shayari, Shiv Parvati Vivaah Status in Hindi आप इन शायरी और स्टेटस के माध्यम से सन्देश पाकर अपने प्रेम सम्बन्ध को मजबूत कर सकतें हैं।

 

Shiv-Parvati Love Quotes & Shayari in Hindi

Shiv Parvati Ji Love Status in Hindi

 

 

इतने सरल कहाँ हैं दिलो के रिश्ते,
न जाने कितने जन्म लिए माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए
जय भोलेनाथ!

 


 

जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम व्यर्थ है,
यदि माता पार्वती प्रेम हैं तो भगवान शिव प्रेम का अर्थ है

 


 

शिव परमात्मा है तो
पार्वती उनकी आत्मा है

 


 

एक प्रेम की तपस्या थी, एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने व्रत रखा तब शिव भी निराहार थे

 


 

शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ,
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ,
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा।

 


 

शिव और पार्वती की है जोड़ी प्यारी
इनकी है कहानी निराली।

 


 

ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना
मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना

 


 

शिव ने पार्वती से शादी रचाई है,
इसे दुनिया की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
इन्होंने अपनी शादी को बड़े प्रेम से सजाया है
फिर उम्र भर उसे निभाया है।

 


 

शिव गौरा का प्यार बड़ा लुभाता है,
इन दोनों का जन्मो जन्मो का नाता है
जिसे देख हर भक्त का मन हर्षाता है
शिव गौरा के त्याग और तपस्या का एक रूप दिखाता है।

 


 

पार्वती शिव का आधा अंग है
इसलिए इन दोनों का प्यारा संग है
इन दोनों की लीला निराली
हर भक्त की करते रखवाली।

 


 

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने मतलब से भरी पायी है
पवित्र प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे शिवशक्ति में ही नजर आई है

 


 

बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते
फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते

 


 

मैं तुम्हारे लिए अपनी मोहब्बत यूँ ही लुटाती रहूँगी
तुम मेरे महादेव बन जाना मैं तुम्हारी पार्वती बन जाऊँगी

 


 

मोहब्बत तो मेरे भोले ने निभाई थी
दुश्मनी करके भी मोहब्बत ही जताई थी
पार्वती हो या सती या हो गौरी का रूप
बरसों अलग रहकर भी मेरे भोले ने मोहब्बत निभाई थी

 


 

सच्चे प्यार की यह कहानी मशहूर हो गई
जब महलों की रानी श्मशान वासी की दीवानी हो गई

 


 

शिव के संग पार्वती, जैसे चाँद के संग चाँदनी
ये साथ है खुबसुरत, जैसे की नदियों में बेहता निर्मल पानी

 


 

शंकर पार्वती की अनोखी कहानी
सारी दुनिया इनकी दीवानी
इन्होंने निभाई अपनी शादी
हर जन्म में एक हुई इनकी जिंदगानी।

 


 

शिव ने अपनी मोहब्बत निभाई,
पार्वती को पाने के लिए समाधि लगाई
किस्मत ने उनकी जोड़ी बनाई
शिव पार्वती के मिलने से सारी दुनिया में रौनक आई।

 


 

शिव और गौरा की जोड़ी प्यारी
इनकी प्यार भरी कहानी
जिसने समझी उसने जानी
इनके त्याग और इंतजार की कहानी।

 


 

प्यार में अगर स्वार्थ होता
तो पार्वती और महादेव का नाम ना होता
पार्वती थी महलों की रानी
फिर भी थी पर्वतों के राजा की दीवानी।

 


 

गौरा शंकर है प्यार की मूरत
हर किसी के दिल में बसती है
दुनिया में हर किसी से प्यारी
इनकी सूरत लगती है।

 


 

शिव आसमा तो ज़मीं है पार्वती
शिव भोला तो सती है पार्वती
इन दोनों का सबसे अटूट बंधन है
इन दोनों के मिलने से सबका मन पावन है।

 


 

शिव पार्वती की अनकही कहानी है
इनके मिलने से पूरी इनकी जिंदगानी है
पार्वती शिव का पहला प्यार है
जिनके ऊपर उनके जान निसार है।

 

 


Check This – 


 

 

Shiv Shakti Quotes in Hindi

Shiv Shakti Love Quotes in Hindi

 

रिश्ता दोनो का नेक है
शिव और शक्ति एक है।

 


 

जहाँ प्रेम वहां भक्ति है
जहाँ शिव वहीं शक्ति है।

 


 

जिसने अपनी भक्ति से मुझे
जीत लिया वो शक्ति हो तुम
मेरे हर अर्थ का आधा हो तुम
बरसो से किया जिसका मैंने इंतजार मेरा वो प्यार हो तुम

 


Also visit- 


 

 

The post Shiv-Parvati Love Quotes in Hindi appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment