Sunday 23 June 2019

हिंदी में बेहतरीन शायरियां, बहुत ढूँढा उसे, बहुत आवाजें लगाई

बहुत ढूँढा उसे, बहुत आवाजें लगाई,
पर वो पलट कर नही आया क्या करता,
बचपन था न, नही आ पाया।

कौन कहता है कि रिश्तों में जलन और कड़वाहट बसती है,
हमारे ग्रुप में आकर देखो हमारे दिलों में सिर्फ और सिर्फ मोहब्बत बसती है।

हाथों में पत्थर नहीं,
फिर भी चोट देती है,
ये जुबान भी अजीब है,
अच्छे-अच्छों के घर तोड देती है।

सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो,
कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो।

संभलकर चलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से जिसे हम अपना समझते थे।

जरूरी नहीं की काम से ही इन्सान थक जाए,
कुछ ख्यालों का बोझ भी.. इन्सान को थका देता है।

क़ायनात की सबसे महंगी चीज एहसास है,
जो दुनिया के हर इंसान के पास नहीं होता।

The post हिंदी में बेहतरीन शायरियां, बहुत ढूँढा उसे, बहुत आवाजें लगाई appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment