Tuesday 24 March 2020

Marne Ki Shayari

Marne ki Shayari Maut Imagesमरना गिरना तो उप्पर वाले के हाथ में हैं, लेकिन मौत आएगी जब आएगी | पर कुछ लोग ऐसे भी है जो ज़िन्दगी से पहले ही हार जाते है, जीते जीते ही अपने आप को मरा हुआ महसूस करते है| ये लोग या तो प्रेम में हारे हुए होते हैं या फिर ज़िन्दगी के बोझ तले दबे होते है, कुछ लोग 2 वक़्त की रोटी के लिए पल पल मरते है तो कुछ लोगो के पास सब कुछ होते हुए भी ज़िन्दगी रास नहीं आती | किसी की ख्वाइशे इतनी ज्यादा होती है की वो अपनी जरुरत से ज्यादा चाह करने लगते है और जब उसे हासिल नहीं कर पाते है तो ज़िन्दगी नरक सी लगने लगती है| बहुत से आशिक़ अपने प्यार को ना पा पाने की वजह से भी मौत की राह चुनते है, तो कुछ गरीबी से निजात पाने के लिए ऐसा करते है| इन्ही मरने की चाह रकने वालो पर मरने की शायरी, मौत पर व्हाट्सप्प स्टेटस कोट फोटोज के साथ शेयर कर रहे है, इन्हे जरूर पढ़िए|

 

Marne Ki Shayari | Sad Maut Bhare Status

 

Marne Ki Shayari

 


 

Maut ko laga lu gale shayari in Hindi

 

छोड़कर चला जाऊं अब तेरी यह दुनिया,
मेरे दाता मुझको इतनी सी इज़ाज़त दे दे,
मैंने पायी है नफरत सदा तेरी दी ज़िन्दगी से,
मौत तो अब लगा ले गले, इतनी मोहब्बत दे दे

 


 

See –

 


 

Khabar Marne ki

 

खबर मरने की जब आये तो
यह न समझना हम दगाबाज़ थे..
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे ..

 


 

मोहब्बत में मरने पर शायरी

 

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

 


 

Gareeb ke Marne par status in Hindi

Gareeb ke Marne par status in Hindi

 

यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब,
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए।

 


 

Marne ke baad ki shayari

 

मिट्टी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।

 


 

2 Line Maut Status for Sad People

 

मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।

 


 

Marne walo par naaz quotes in Hindi

 

खबर सुनकर मरने की वो बोले रक़ीबों से,
खुदा बख्शे बहुत-सी खूबियां थीं मरने वाले में।

 


 

Sad Shayari on Maut by Alone Boy/Girl

Sad Shayari on Maut

 

मेरे मरने के बाद किसी को
कोई ख़ास फ़र्क़ तो नहीं होगा;
बस एक तन्हाई रोयेगी
की मेरा हमसफ़र चला गया !

 


 

Marne se pahle kafan message

 

जीना सीख लिया बेवफाई के साथ अब तो,
खेलना सीख लिया अब दर्द से हमने,
दिल किस कदर टूटा है क्या बताएं
मरने से पहले कफ़न ओढ़ना सिख लिया हमने !

 


 

Dard bhari maut ke baad ki kahani

 

मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना.

 


 

Pyar paane ke liye marna shayari by girl

Pyar paane ke liye marna shayari by girl

 

कशिश तोह बहुत है मेरे प्यार मैं,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं,
अगर मिले ख़ुदा तो माँगूंगी उसको,
सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं.

 


 

Marne ki baddua with Sad Images

 

मेरे ज़ख्मो को हवा दे रहे हो,
किस बात की यह सजा दे रहे हो,
हमने तो कोई गुस्ताखी नहीं की,
फिर क्यों मरने की बद्दुआ दे रहे हो.

 


 

Pyar karne wale marne se darte nahi

 

मेरी रूह भी शायद भटकेगी दुनिया में,
सुना है प्यार करने वाले मरते नहीं कभी
क्या करेंगे जी कर हम बिन यार के खुदा,
देख मरने से भी दिलवाले डरते नहीं कभी

 


 

Yaado me marne lage hai hum

Yaado me marne lage hai hum

 

मुझे ना जीने की ख़ुशी हैं अब,
और ना ही मरने का हैं गम,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्युकी अब हर शाम है उनकी यादो के संग

 


 

Dard ke marna kabool hai

 

सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द कबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है.

 


 

Kafan Shayari

 

मेरे मरने के बाद तुम
पर एक इलज़ाम होगा
कफ़न उठा के देख लेना
मेरे होटों पर तेरा ही नाम होगा

 


 

Apni Maut par mar jayenge sanam

 

हम अपनी मौत खुद मर जाएंगे सनम,
आप अपने सर क्यों इल्जाम लेते हो,
जालिम है दुनिया ना जीने देगी आप को,
आप क्यों अपनी जुबा से मेरा नाम लेते हो.

 


 

Visit –

 


 

The post Marne Ki Shayari appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment