Saturday 28 January 2023

खुद्दार लोगो के लिए खुद्दारी वाले ऐटिटूड शायरी स्टेटस

खुद्दारी बहुत अनमोल हैं खुद्दार लोग इसे खोना नहीं चाहते हैं। जो हर किसी में होनी चाहिए खुद्दारी का मतलब आत्मसम्मान होता है। हर इंसान की अपनी नजर में इज्जत होती है और वही इज्जत वह दूसरों की नजरों में देखना चाहता है। जो लोग ईमानदारी से अपना जीवन जीते है वो खुद्दार ही होते है। जो लोग खुद्दार होते हैं वे अपनी जिंदगी को आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ जीना पसंद करतें हैं। ऐसे लोग कभी भी बेईमानी नहीं करतें हैं। जो खुद्दारी को अपनाते हैं वे ईमानदार होते हैं उनमे गुरुर नहीं होता बल्कि ऐसे लोग स्वाभिमानी होते हैं। इन्हे अपनी इज्जत और मान सम्मान की परवाह होती हैं और गलत के आगे झुकना पसंद नहीं होता हैं। हमेशा अपनी जिंदगी में सच्चाई के रास्तें को अपनातें हैं और बेईमानी और झूठ से दूर रहतें हैं। खुद्दार लोग अपनी इज्जत के लिए मशहूर होतें हैं खुद्दार लोग स्वाभिमानी होते हैं वे अपने सम्मान के साथ दूसरे के सम्मान का भी ख्याल रखतें हैं। हमें भी अपनी जिंदगी में स्वाभिमान से जीने के लिए खुद्दारी को अपनाना चाहिए अपने आत्मसम्मान के साथ दूसरों का भी सम्मान करना चाहिए। तभी हम जिंदगी में आगे बढ़ पाएंगे और बेईमानी के रास्ते पर न जाकर आत्मसम्मान से जिंदगी को जीने का प्रयास करेंगे। यदि आप भी खुद्दार हैं और खुद्दारी को पसंद करतें हैं तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए 2 Lines Khuddar Status in Hindi, Khuddar Shayari in Hindi, खुद्दार ऐटिटूड शायरी इन हिंदी, Motivational Khuddar Shayari प्रस्तुत किये हैं। आशा हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत खुद्दार शायरी और स्टेटस आपको जरूर पसंद आएंगे आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकतें हैं।

 

2 Lines Attitude Khuddar Status in Hindi

Attitude Khuddar Status in Hindi

 

जब समझ में आ जाएँ अपनों की मक्कारी,
तो खुद के अंदर जिन्दा कर लेना खुद्दारी

 

एक चिराग अन्धकार पर भारी है,
जीवन में खुद्दारी का सफर जारी है

 

खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊंगा,
वरना खुद्दार मुसाफ़िर हूं गुज़र जाऊंगा

 

हाँ, किरदार में मेरे अदाकारियाँ नहीं है,
खुद्दारी है, गुरूर है पर मक्कारियाँ नहीं है

 

सिर्फ हाथ को ना देखो कभी आंखें भी पढ़ो
कुछ सवाल बड़े खुद्दार हुआ करते हैं

 

खुद्दार हो गया हूँ मैं भी कुछ इस क़दर,
कि अब मुझे भी नहीं रही तेरी कोई क़दर।

 

कुछ रातें ऐसी थी जो ख्वाहिशों पे भारी थी,
उन्हें अपनी अदा पर नाज था हमें खुद्दारी प्यारी थी

 

किसी की खुद्दारी तो किसी का ईमान छीन लेता है,
पैसा ऐसा चीज है साहब चेहरे से मुस्कान छीन लेता है

 

चंद रुपयों के लिए कोई कैसे इतना गिर सकता है,
कोई अपनी खुद्दारी कैसे बेच सकता है।

 

माना कि हम छप ना पाए पुस्तक या अख़बारों में
लेकिन ये क्या कम है अपनी गिनती है खुद्दारों में

 

चंद बाते क्या बीच में आई मतलबी की उन्होंने हमे ठुकरा दिया,
हम भी खुद्दार थे इसलिए उनसे नाता ही जुदा कर लिया।

 

 


घोर कलयुग पर आधारित दिल को छू जाने वाले हिंदी स्टेटस जरूर पढ़े


 

 

Khuddar Shayari in Hindi

 

बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है
वो अपनी मस्ती में रहती है।

 

परवाह ना करो
चाहे सारा जमाना खिलाफ हो
चलो उस रास्ते पर खुद्दारी से जो
सच्चा और साफ हो।

 

चला मैं अपनी खुद्दारी की धुन में
दुनिया का कायदा नहीं देखा,
रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया
कभी अपना फायदा नहीं देखा।

 

जमाने को हमसे शिकायत बहुत है,
कि हमे जी हुजूरी आती नहीं है,
कोशिश बड़ी की झुकाने की सिर को,
पर करे क्या, ये खुद्दारी जाती नहीं है

 

khuddar Attitude shayari in Hindi

 

खुद्दारी का नशा है साहब,
उसने बात नहीं की तो हमने भी
पलटकर नहीं देखा कभी

 

माना कि ज़िन्दगी
हमारे साथ बहुत गद्दार है
फिर भी हम नेक दिल और खुद्दार हैं

 

 


ईश्वर में आस्था और विश्वास है तो ये जरूर पढ़िए


 

 

प्यार में खुद्दार शायरी इन हिंदी

 

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

 

अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है
अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।

 

Motivational Khuddar Shayari in Hindi

 

मुश्किलों से जो डरते है, जलीले खार होते है,
बदल दे वक्त की तक़दीर वो खुद्दार होते है
हजारो डूबते है ना खुदाओ के भरोसे पर,
जो खुद चप्पू चलाते है वो अक्सर पार होते है

 


यदि अकेलापन महसूस करते हो तो ये लाइन्स आपको जरूर पढ़नी चाहिए

 

The post खुद्दार लोगो के लिए खुद्दारी वाले ऐटिटूड शायरी स्टेटस appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment