Thursday, 11 February 2021

Motivational Shayari about Life

जैसा की हम सभी जानते हैं की हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं, कोई जीवन की बुलंदियों को छूता हैं तो, कोई हताश निराश हो जाता हैं, कोई टूट कर बिखर जाता हैं तो बहुत लोग इनसे सबक लेते हैं| हमे भी इन्ही जीवन के बुरे पड़ाव में बिना हारे उनसे लड़ने का सबक लेना चाहिए | क्युकी जो हार कर संभलता हैं वही जीवन में लम्बी रेस का घोडा बनता हैं| जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमे प्रेरणा और दिशा निर्देश की जरुरत होती है, अगर सही दिशा, प्रेरणा सही वक़्त पर मिले तो हम जीवन के गिरते पड़ाव में भी संभल कर चल सकते है और उसको पार किया जा सकता है, यहाँ तक की जीवन को नयी उंच्चाईओं पर ले जाया जा सकता हैं| इसके लिए हमे प्रेरणादायक शब्दों की भी बहुत जरुरत पड़ेगी, क्युकी ये जादुई शब्द हमारी प्रेरणा में चार चाँद लगा सकते है, हमे हमारी मज़िल के लिए प्रेरित करेंगे और दृढ़ इच्छा को मजबूत करेंगे | आईये हम इस लेख में ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल शायरी फोटोज के साथ देखेंगे और पड़ेंगे ताकि आपको भी अपने लक्ष्य को पाने में कुछ मदद मिल सके |

 

Motivational Shayari with Images about Life

 

Jeet Motivational Shayari

 

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग,
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!

 


 

Motivational Shayari and Images

 

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

 


 

See –

 


 

 

Haar ke baad Jeet Shayari

 

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।

 


 

Motivational Attitude Shayari

 

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

 


 

Inspirational Motivating Images

 

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है.

 


 

Manzil Pane Wali Shayari

 

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

 


 

Bulandiya Shayari

 

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

 


 

Manzil Pane Wale Status | Josh Bhare Quotes in Hindi

Hoslo ki udaan Shayari

 

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

 


 

Intejar Pyas Samundar Motivational Shayari

 

इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों,
प्यासों के पास समंदर नही आने वाला,
लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​,​
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।

 


 

Kadmo Me Jahan Inspirational Lines

 

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

 


 

Motivational Hindi Lines on Chinti (ant)

 

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

 


 

Zindagi Ek Sangharsh, Jeene ka andaz shayari

 

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

 


 

Motivational Struggle Shayari Images

 

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

 


 

Musibat Me Himmat Mat Harna Shayari

 

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है

 


 

Prernadayak Shayari for Life Success

 

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर …..
तो राह पर चलना नहीं, राह का निर्माण सीखो

 


Visit –

 

The post Motivational Shayari about Life appeared first on Shayari.

2 comments:

  1. I absolutely love the content that you share with us, It's easy to understand your article and it makes my work easier. Thank you for sharing your insights with us.
    Valentine’s Day Gifts
    Best valentines gifts for her
    Valentine’s Day Gift
    Valentine day gifts for him
    Valentine’s day gifting ideas

    ReplyDelete
  2. "Thanku For These Useful blog Now I want to represent Some Interesting topic – Hire Legal Assistant
    Hire Legal Assistant & Secretary -
    We Take care Of All These Overheads (So You don't have to) (Hire Legal Assistant)
    Recruitment
    Human Resources
    Payroll & Taxes
    Office Infrastructure
    Labour Law & Compliances
    Background Checks
    Confidentiality Agreements
    IT Infrastructure
    Read More - Hire Legal Assistant"

    ReplyDelete